फोटोशॉप की विशेषतायें PhotoShop Ka Use Kya Hai
फोटोशॉप की विशेषतायें How to you photoshop
Photoshop Benift
(फोटोशॉप में बैकग्राउंड की फ़ोटो कैसे बदले)
फोटोशॉप की विशेषतायें PhotoShop Ka Use Kya Hai |
DiGital इमेजिंग की दुनिया में Photoshop सबसे मशहूर तथा उपयोगी needed सॉफ्टवेयर है । Digital इमेजिंग पर काम करने वाला हर व्यक्ति फोटोशॉप सॉफ्टवेयर जरूर उपयोग use में लेता है तथा aaj दुनिया में कोई अन्य सॉफ्टवेयर इसके प्रतिद्वंदी के रूप में उभर kr nhi paआ पाया है ।
इसके कई कारण है जिनमे से सबसे ऊपर है फोटोशॉप का बहुत ही easy यूजर इंटरफ़ेस, अनेक प्लग-इन तथा सभी तरह के इमेज प्रोसेस करने की क्षमता, ये सब इसे बाकि सॉफ्टवेयर से अलग बनाते है । फोटशोप आपको work करने की आजादी देता है । इसके शार्ट कट कमांड्स आपको गति speed प्रदान करते है तथा इसके सैकड़ों टूल्स आपके काम को पेशेवर स्पर्श
प्रदान करते है ।
फोटोशॉप को computer में चलाने के लिए कुछ सिस्टम रिक्वायरमेंट्स होते है यानि photoshop को ठीक से चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में कम से कम इन हार्डवेयर का होना आवशयक है । फोटोशॉप विंडोज xp, vista, 7, 10, Apple मैकबुक तथा linux पर good काम करता है । विंडोज xp से लोअर वर्शन पर photoshop चलने में परेशानी होती है। फोटशोप के लिए कम से कम 1 GB रैेम होनी चाहिए वर्ना computer हैंग करता है
और आप सही से काम नहीं कर पाएंगे । अगर आप फोटोशॉप पर professional काम करना चाहते है तो आपके कंप्यूटर में 256 या 512 MB का ग्राफ़िक card अवश्य लगा होना चाहिए अन्यथा आप सही से तथा स्पीड के साथ काम नहीं कर पायेंगे ।