इंटरनेट ( Internet) What Is Internat

इंटरनेट (What Is Internat)



                    इंटरनेट, इंटरनेट क्या है 

परिचय (Introduction)

इंटरनेट से तात्पर्य एक ऐसे network से है जो दुनिया भर के लाखों croro कम्प्यूटरों से जुड़ा है। कहने का मतलब यह है कि किसी नेटवर्क का कोई system किसी अन्य नेटवर्क के सिस्टम से जुड़ कर कम्यूनिकेट कर सकता है। अर्थात सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकता है। सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिस नियम का प्रयोग किया जाता है उसे ट्रांसमिशन control प्रोटोकॉल या इंटरनेट प्रोटोकॉल (टीसीपी/आईपी) कहा जाता है।

इंटरनेट की सेवाएं

इसकी सेवाओं में कुछ का जिक्र यहां किया जा रहा है-

फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफ टी पी)- फाel  ट्रांसफर प्रोटोकॉल का उपयोोोोg एक कम्प्यूटर नेटवर्क से किसी दूसरे कम्प्यूटर नेटवर्क्  में फाइलों को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक मेल ई-मेल- इसको संक्षिप्त रूप से ई-मेल कहा जाता है। इस माध्यम के द्वारा बड़ी से बड़ी सूचनाओं व संदेशों को electronic pणाली द्वारा प्रकश की गति से भेजा या प्राप्त किया जा सकता है। इसके द्वारा पत्र, ग्रीटिंग या system प्रोग्राम को दुनिया के किसी भी हिस्से में भेज सकते हं।

गो-फोर- यह एक यूजर फ्रैंडली इंटरफेज है। जिसके जरिए यूजर, इंटरनेट पर program व सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है। गोफर के द्वारा इंinternet  की कई सेवाएं आपस में जुड़ी होती है।

वल्र्ड वाइड वेब (www)- इसके द्वारा यूजर अपने या अपनी संस्था आदि से सम्बंधित सूचनाएं दुनिया में कभी भी भेज सकता है, और अन्य यूजर उससे सम्बंधित जानकारियां भी प्राप्त कर सकता है।

टेलनेट- डाTa  के हस्तांतरण के लिए टेलनेट का प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा यूजर को remote कम्प्यूटर computer से जोड़ा जाता है। इसके बादuser यूजर अपने डाटा data का हस्तांतरण कर सकता है। टेलनेट पर का  के लिए यूजरuser  नेम व पास वर्ड की जरूरत होती है।

यूजनेट- अनेक प्रकार की सूचनाओं को एकत्र collect करने के लिए इंटरनेट internet के नेटवर्क, यूजनेट का प्रयोग किया जाता है। इसके माध्यम से कोई koi bhiभी यूजर विभिन्न समूहों से अपने लिए जरूरी सूचनाएं एकत्र कर सकता है।

वेरोनिका- वेरोनिका प्रोटोकॉल गोफर के माध्यम से work करता है। यूजर, गोफर व वेरोनिका का प्र use  एक साथ करके किसी भी डाटा data बेस पर आसानी से पहुंच सकता है। इनके प्रयोग से जरूरी सूचनाएं तेजी से प्राप्त की जा सकती हैं।

आर्ची- फाइल file ट्रांसफर protocol प्रोटोकॉल (एफटीपी) में स्टोर फाइलों को खोजने find  के लिए आर्ची का प्रयोग use किया जाता है।
Next Post Previous Post