कम्प्यूटर अपना काम कैसे करता है ? How Work Computer

कम्प्यूटर अपना काम कैसे करता है ?How does the computer work?




कम्प्यूटर अपना काम कैसे करता है ?How does the computer work?

कम्प्यूटर अपना काम कैसे करता है ?How does the computer work?




How does the computer work?

कम्प्यूटर अपना काम कैसे करता है ?


स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.computerlivo.shop पर आज हम बात करेंगे कंप्यूटर काम कैसे करता है, कंप्यूटर के को को से हिस्से काम करते है, कंप्यूटर आपने काम इतना फ़ास्ट कैसे कर पाता है आइये जानते है







1.इनपुट के साधन जैसे की-बोर्ड, माउस, स्कैनर आदि के द्वारा हम अपने निर्देश,प्रोग्राम तथा इनपुट डाटा प्रोसेसर को भेजते हैं ।

2.प्रोसेसर हमारे निर्देश तथा प्रोग्राम का पालन करके कार्य सम्पन्न करता है ।

3.भविष्य के प्रयोग के लिए सूचनाओं को संग्रह के माध्यमों जैसे हार्ड डिस्क, फ्लापी डिस्क आदि पर एकत्र किया जा सकता है ।

4.प्रोग्राम का पालन हो जाने पर आउटपुट को स्क्रीन, प्रिंटर आदि साधनों पर भेज दिया जाता है ।

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट – 


सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को हिन्दी में केन्द्रीय विश्लेषक इकाई भी कहा जाता है । इसके नाम से ही स्पष्ट है, यह कम्प्यूटर का वह भाग है, जहां पर कम्प्यूटर प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है ।  सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.) को पुनः तीन भागों में बांटा जा सकता है

1. कन्ट्रोल यूनिट
2. ए.एल.यू.
3. स्मृति


कन्ट्रोल यूनिट


कन्ट्रोल यूनिट का कार्य कम्प्यूटर की इनपुट एवं आउटपुट युक्तियों को नियन्त्रण में रखना है । कन्ट्रोल यूनिट के मुख्य कार्य है –
1. सर्वप्रथम इनपुट युक्तियों की सहायता से सूचना/डेटा को कन्ट्रोलर तक लाना ।
2. कन्ट्रोलर द्वारा सूचना/डेटा को स्मृति में उचित स्थान प्रदान करना ।
3. स्मृति से सूचना/डेटा को पुनः कन्ट्रोलर में लाना एवं इन्हें ए.एल.यू. में भेजना ।
4. ए.एल.यू.से प्राप्त परिणामों को आउटपुट युक्तियों पर भेजना एवं स्मृति में उचित स्थान प्रदान करना ।

ए.एल.यू.


कम्प्यूटर की वह इकाई जहां सभी प्रकार की गणनाएं की जा सकती है, अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट कहलाती है ।

स्मृति RAM


किसी भी निर्देश, सूचना अथवा परिणाम को संचित करके रखना ही स्मृति कहलाता है ।
कम्प्यूटर के सी.पी.यू. में होने वाली समस्त क्रियायें सर्वप्रथम स्मृति में जाती है ।
तकनीकी रूप में मेमोरी कम्प्यूटर का कार्यकारी संग्रह है ।
मेमोरी कम्प्यूटर का अत्यधिक महत्वपूर्ण भाग है जहां डाटा, सूचना और प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान स्थित रहते हैं और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध होते हैं ।

इनपुट युक्ति


आमतौर पर की-बोर्ड एवं माउस है । इनपुट युक्ति एक नली के समान है जिसके द्वारा आँकडे एवं निर्देश कम्प्यूटर में प्रवेश करते है ।

आउटपुट युक्ति


मुख्य रूप से स्क्रीन एवं प्रिंटर इसका उदाहरण है ।
इसके अलावा वे सभी युक्ति जो आपको बताए की कम्प्यूटर ने क्या संपादित किया है आउटपुट युक्ति कहलाती है ।

संचित युक्ति


यह कम्प्यूटर मे स्थायी तौर पर बहुत अधिक मात्रा मे आंकडो को संचित करने की अनुमती प्रदान करता है ।
उदाहरण डिस्क ड्राइव, टेप ड्राइव ।

अंतिम शब्द 

उम्मीद है आपको ये पोस्ट कंप्यूटर काम कैसे करता है, कंप्यूटर के को को से हिस्से काम करते है, कंप्यूटर आपने काम इतना फ़ास्ट कैसे कर पाता है 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url