अगर Mouse अचानक खराब हो जाये तो क्या करे ?
अगर माउस अचानक खराब हो जाये तो क्या करे ?
What Should When Mouse Not Work Properly ?
Damage Mouse |
Mouse आपके कम्प्यूटर का Remote कंट्रोल जिसके बगैर Computer की कल्पना करना अभी तक तो असंभव है। हालांकि टच स्क्रीन कम्प्यूटर बाजार में आ गये हैं लेकिन उनमें भी बहुत से काम करने के लिये Mouse की जरूरत पडती ही है। इससे Operating System पर काम करना बहुत आसान हो जाता है। फिर चाहे वह windows xp ,
windows 7 या फिर windows 8 ही क्यू न हो। इसी छोटे से Mouse की जरूरत पडती है। लेकिन अगर यह Mouse अचानक खराब हो जाये तो..... तो कोई बात नहीं आप कुछ समय से लिये अपने keyboard से भ्ाी अपने mouse के cuesor को चला सकते हैं। आईये जानते हैं कैसे -
Control Panel को open कीजिये। Ease of Access Center या Accessibility Options को open कीजिये। Make the mouse easier to use पर Click कीजिये। Control the mouse with the keybord पर जाईये अौर turn on mouse key पर check लगाईये। Apply पर click कीजिये। आप Keybord से shortcut key Alt + Left Shift + Numlock को दबाकर भी enable कर सकते हो।
वायरस और एन्टी वायरस क्या है ?
जितना आज कल टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बढ़ रही है उतनी ही तेज़ी से हैकर्स भी बढ़ रहे है आये दिन न्यूज़ छपती है ऐसे में बचने के लिए हमे बेहतर एंटीवायरस का यूज़ करना चाहिए तो चलिए थोड़ा जान लेते है वाइरस के बारे में ।
वायरस बहुत माहिर software प्रोग्रामों दवारा कुछ ऐसे साफ्टवेटर डिजाइन किये जाते है। जो किसी भी computer में प्रवेश कर सकते है तथा उसके डाटा को खराब कर सकते है और कुछ ही समय में आपके computer पर कब्जा कर लेते है ओैर window को खराब या करप्ट कर देते है। एन्टीवाइरस computer में इस्टाल करने से वह कम्प्यूटर के अन्दर छिपे vairus को ढूढता लेता है उसे clear कर देता है।
एन्टीवाइरस के पास सभी vairus नामों की एक लिस्ट होती है जब हम उसको install करते है वो वह अपनी लिस्ट से वाइरसों के नामों को मैच करता है और मैच हो जाने पर वह उन्हें डिलीट कर देता है एन्टीवाइरस अच्छी तरह से काम करे इसके लिए जरूरी है कि उसे internet के माध्यम से उसे daily अपडेट किया जाए।
वायरस से बचाव:-
किसी भी लुभावने व विज्ञापनों वाले र्इ-मेल को Computer में नही खोलना चाहिए जिस E-Mail आइडी को नही जानते है उस र्इ-मेल आइडी को नही खोलना चाहिए। नकली और पाइरेटेड सी0 डी0 व डी0वी0डी0 का यूज Computer में नही करना चाहिए। किसी दूसरे कम्प्यूटर की पेन Drive अपने Computer में लगाये तो उसे Antivairus दवारा स्केन कर लेना चहिए
Bdiya
Bhut hi bdiya post hai
Now I stood how I do
I can control pc without mouse
Thanks of lot of bro tack care
Thanks
Shi kha agar mouse krab ho jaye to ye airtical pd lo
Ha yrr mera mouse krab ho gya yrr
Visit my website www.shahepakstatus.in