क्या है Cloud स्टोरेज या क्लाउड Computing Hindi me
क्या है Cloud स्टोरेज या क्लाउड Computing What Is Cloud Computing ?
क्या है Cloud स्टोरेज या क्लाउड Computing Hindi Me In The Simplest Terms, Cloud Computing Means Storing And Accessing Data And Programs Over The Internet Instead Of Your Computer's Hard Drive. The Computer Cloud Is Just A Metaphor For The Internet. ... When You Store Data On Or Run Programs From The Hard Drive, That's Called Local Storage And Computing.
Cloud Computing |
Cloud Storage के बारे में Hum आये दिन News और Internet पर padte रहते हैं, क्लाउड storage एक बहुत ही Usefull facility है, इससे Aap अपनी सभी जरूरी files को जैसे Documents, photos, music, videos etc. को Computer के साथ साथ इंटरनेट पर भी save करके रख सकते हो, यह फाइल्स दो प्रकार से save की जाती है, पर्सनल and Shared । Personal save की गयी fale को Aapke अलावा कोई ना तो कोई edit कर सकता है और ना ही छेडछाड कर सकता है,
किन्तु Shared files को Aap अपने friends और किसी group में convert करने की facility होती जिससे Yah advantage होता है कि यदि Aap कोई प्रोजेक्ट पर work कर रहे हो तो उसे आप अपने group में Easily Shared सकते हो Apni सुविधानुसार उसे देख सकते हो और उसे convert कर सकते हो 1 और facility हमें cloud इस्टोरेगे से मिलता कि हमारी files online और offline सेव कर सुरिक्षत रख सकते हैं।
pubg lite config download |
Cloud Storage and Cloud Computing ke साथ ही computer खराब होने पर या Available न होने पर आप किसी भी जगह, Cyber cafe से या किसी भी Smart Phone से अपनी files को देख सकते है और उन पर काम कर सकते हैं।
Cloud Computing के फायदे
Cloud स्टोरेज या क्लाउड Computing के द्वारा
सभी files का ऑनलाइन व offline backup रहता है । files को Kisi भी स्थान पर open करके काम Kiya जा सकता है। files को एक साथ कई स्थान पर Share किया जा सकता है। कम्प्यूटर खराब होने की दशा में किसी भी new Computer में files को इसलि से backup लिया जा सकता है।
Cloud स्टोरेज या क्लाउड Computing फाइल्स को एक साथ मोबाइल, computer, laptop, tablet में access किया जा सकता है। कोई अद्दिसनल hardware नहीं लगाना पड्ता है। use करना बहुत ही Easy है यह एक Computer / Windows Explorer की तरह ही दिखाई देता है। files को ऑनलाइन भी edit किया जा सकता है। यहॉ सबसे Bada फायदा यह है कि KiSi भी size की file को online Share कराया जा सकता है, कोई File Size Limit नहीं होती है, जैसा कि aapko पता होगा कि email के करने के दौरान File attachment 10 MB से ज्यादा का Manya नहीं होता है,
Cloud स्टोरेज या क्लाउड Computing किन्तु इसमें आप किसी भी size की file को online Share करा सकते हो।
Cloud स्टोरेज या क्लाउड Computing कहीं भी घूमने Time अपनी Document को use किया जा सकता है। यहॉ 5 GB से लेकर 25 GB तक का Data Online Storeकिया जा सकता हैा
Cloud Computing नाम करने के लिये आपको केवल सम्बन्धित Cloud स्टोरेज Service उपलब्ध कराने वाली Website पर केवल एकाउंट बनाना होगा और बस आप कुछ ही मिनेट में Cloud Storage Service का लाभ उठा सकते है
Cloud स्टोरेज या क्लाउड Computing Name of websites that provide cloud storage service
1. 15 GB space, Google Drive
2. 16 GB DropBOx
3. 10GB Yendex
4. 10GB Media Fire
Tags:-cloud computing ,cloud computing definition,cloud computing services
cloud computing certification,cloud computing salary,cloud computing security
cloud computing jobs,cloud computing companies
Bhut bdiya
Nice article, thank you for sharing a wonderful information about the curtains. I happy to found your blog on the internet.
Cloud Storage क्या है?