How To Increase CPC Adsense in Hindi -Google Adsense Revenue Increase Tips

Google Adsense CPC HIgh Earning Brilint Top Tricks


हेलो दोस्तों क्या आप भी Google Adsense Low CPC से परेशान हो चुके है  तो आज में आपको  यहां  Google Adsense Revenue Increase Tips बताने जा रहा हु जो आपको Adsense Earning Increase करने में काफी मदद करेगा Adsense advertisement से पैसे कमाना आसान है लेकिन हमारे भारत देश में AdSense CPC बहुत Low Hoti है जिसका मुख्या कारन है हमारी Earning का न होना

How To Increase CPC Adsense in Hindi -Google Adsense Revenue Increase Tips
How To Increase CPC Adsense in Hindi -Google Adsense Revenue Increase Tips


में आपको गारंटी देता हु इस पोस्ट को पड़ने से आपकी Adsense Earning High होगी जब हमारा Google Adsense Approved होता है शुरू-शुरू में हमें Earning कम होती है इस वक़्त हमारी CPC Low होती है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको Google Adsense CPC, CTR, CPM के बारे में पता होना चाहिए

Google Adsense CPC क्या है ?

CPC का Full Form Cost Per Click होता है जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है की आपके ब्लॉग पर जितने Ads Show हुए है और उनपर User क्लिक करता है और आपको  जिससे आपकी Earning  होती जिसे हम CPC कहते है जितने जयदा क्लिक उतनी जयदा Earning

Example:- माना की आपकी 1 Click से $0.8 Aur दूसरे क्लिक से 1$ मिला तो  CPC ($0.08+$1.00)/4= $0.27  होगी    (Total Earning)/Total Click= CPC


Google Adsense CTR क्या है ?


CTR का Full Form Click Through Rate होता है इस ऑप्शन की मदद से आप CTR निकल सकते है आपके ब्लॉग पर जितने Ads Show होंगे उन पर कितना क्लिक हुआ मन लो आपके Adsense 100 Ads Show करता है और उन Ads पर 10 Click आते है तो आपका CTR 10% हुआ

Google Adsense CPM क्या है ?

CPM का Full Form Cost Per Thounsand होता है यह एक इम्पोर्टेन्ट मापक है  Google Adsense Revenue को बढ़ाने के लिए आपकी ब्लॉग साइट पर (1000 impressions ) Ads View होने पर Google Adsense कितने पैसे दिए जितना जयदा CPM उतना जयदा Google Adsense Revenue Increase होगा 



यह भी पढ़े


Adsense CPC Increase Kaise Kare Excellent Tips 

भारत देश में Adsense CPC बहुत कम है जिससे हमारा Google Adsense Revenue बहुत कम होता है हमें सिर्फ CTR का ही पैसा मिलता है और जब हमारा CPC ही कम होगा तो हमें कुछ जयदा अच्छी Earning नहीं होगी 

हमें कैसे भी करके अच्छे तरीके से High CPC करनी होगी यह में आपको CPC  Increase के टिप्स बताऊंगा जिससे उसे करके आप Google Adsense से Income कर सके 

New Google Adsense 

अगर आपका Google Adsense Account अभी Approved हुआ है तो स्वाभिक रूप से आपको Low CPC और Earning न के बराबर होगी लेकिन बहुत से देश ऐसे है जिनकी CPC बहुत High है जैसे United States, Australia, Canada, Marshal islands, United Kingdom, Germany, Switzerland

Google Organic Traffic

अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं है तो आपको Google Adsense और Earning को भूलकर आपको ये सोचना चाहिए के कैसे में अपने ब्लॉग पर Organic Traffic कैसे लाऊ अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ही नहीं होगा तो इनकम होगी ही नही 

New ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Social Sites  से ट्रैफिक लाते है जिससे आपका -Google Adsense का CPC बहुत Low ($ 0.01) होता है हमें अच्छी Earning के लिए गूगल से आर्गेनिक ट्रैफिक लाना होगा जिससे आपका CPC Increase हो हमें बस मेहनत करनी है और ऐसे आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लिखने है जिससे वो गूगल सर्च में आये आपके आर्टिकल में इतना दम होना चाहिए

 के अगर कोई यूजर उसको  Read करे तो वो उसके लिए काफी Helpful  हो आपकी साइट पर अपने आप आर्गेनिक ट्रैफिक आएगा और आपका Google Adsense Revenue Increase जरूर होगा 

Google Adsense Ads Placement 

 Google Adsense में Ads सही इस्तमाल न करना कही भी Low CPC का कारण है इसका मतलब या नहीं हुआ के आप ने किसी बड़े ब्लॉगर की वेबसाइट पर जिस तरह का Ads Show हो रहा है वैसा Ads अपने ब्लॉगर पर चिपका दिया उसके Same Size का और ये करने के बाद

 ऐसा सोच्नन भी मत के अब आपकी CPC बढ़ने लग जाएगी  ये बात हमेसा याद रखे इसलिए ads size और ads Location को सही तरीक़े से इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी होता है वो Ads जिनसे High CPC आपकी हो सकती है- 

Google Adsense Ads के प्रकार और Ads साइज 
The Leaderboard (728×90) जिससे Banner कहते है 
The Medium Rectangle (300×250)
Half Page Large Skyscraper (300×600)
Large Rectangle (336×280)
Large Mobile Banner (320×100)
Mobile Leaderboard (320×50)
Wide Skyscraper (160×600)
Portrait (300×1050)
The Billboard (970×250)
The Square (250×250)


ये जो Ads है ये ज्यादा Blog CPC बढ़ाने के काम आती है और इस तरह आप खुद Ads unit create करके ब्लॉग का CPC High कर सकते है 

Create New Ads Unit

जब हमारा Google Adsense Approval  होता है और जो Ads हम अपने ब्लॉगर टेम्पलेट में  Use करते है उन्हें कही सालो तक चेंज नहीं करते Google Adsense के Ads की CPC Change होती रहती है 

 यह  एक कारण है की आपकी CPC अभी तक है Low  आप Create New Ads Unit जरूर करे और फिर देखिये आपके Google Adsense की CPC  जरूर High होगी 

Don't Use Many Ads in Sites 

यदि आप 3 या 4 Ads Unit Create करते हो तो ये आपके low CPC का कारण हो सकता है क्युकी Adsense  के मुतबिक ब्लॉग पर ज्यादा  Ads Create करने से आप CPC का नुकसान करते हो आपको पोस्ट के अंदर कम से कम 2 या 3 Ads ही लगाने चाहिए

  अगर आपके पोस्ट की लेंथ  1000 word है तो आप 3 से ज्यादा Ads नहीं लगाए आपने देखा होगा कभी कभी 1 क्लिक पर ही 1 या  2$ आसानी से बन जाता है इसका यही कारण है आप काम से कम Ads Create करे 

अगर आपने  500 वर्ड की पोस्ट लिखी है तो में आपको Recommended  करुगा आप 2 ही ads Post  लगाए जिससे आपका CPC Increase हो 

Show Ads Fist In Post

क्या आप अपने ब्लॉग पोस्ट के अंदर Head वाले Section पर Ads Create करते हो अपने ब्लॉग में यह चेक करे यह Ads बहुत Important  होता है आपकी  Google Adsense Revenue Increase के लिए 

क्युकी जब कोई रीडर आपकी पोस्ट ओपन करता है तो वह सबसे पहले Ads देखता है जिस पर Click के चांस तो रहते है हमें अच्छा Impression भी मिल जाता है 

Link ads vs Display ads ?

आपको क्या लगता है कोनसा Ads ब्लॉग पोस्ट में लगाना चाहिए बड़े ब्लॉगर ने यह माना  है की ज्यादातर लोग फोटो वाली Ads को पसंद ही नहीं करते वे ऐसा सोचते है की Image  वाली Ads से Text वाले Ads ज्यादा अच्छे होते है 

मेरे हिसाब से ऐसा नहीं है Display Ads मुझे काफी अच्छे लगते है Bcoz Google इन Ads  को दिखाने का जयदा पैसा लेता है और Text  जो Ads है वो सस्ते होते है DisplayAds पर क्लिक के ज्यादा चांस होते है 


इसलिए  ऐसा नहीं है के आप सब जगहDisplay Ads लगा दो Text  Ads की भीCPC 0.50 या उससे ज्यादा  हो सकती है में आपको Display  और Text Ads लगाने की सलाह दूंगा ताकि आपके Adsense CPC High हो 

Accident, Fraud and Useless Clicks 

आप कभी भी अपने Ads पर क्लिक न करे Adsense  इतना एक्सपर्ट है की वो सब पता कर लेता है की क्लिक आपने किया है या फिर अपने किसी रिस्तेदार दोस्त से करवाया है 

अगर आप ऐसा करते है तो आप भूल जाओ की में Adsense Earning Krलूँगा Adsense उल्टा आपके अकाउंट को Disable कर देगा  लेकिन Google Adsense हमेसा Warning करता है के आप के आप खुद क्लिक न करे  लेकिन हम सोचत है की Google Adsense को पता नहीं है और हम  50$ ya 70$ कर लेते है 

अब आपको बता दू Google Adsense 100$  पर ही पेमेंट क्यू करता है इसका जवाब आपको पता चल गया होगा की हम खुद क्लिक करके 100$ नहीं कर सकते बल्कि खुद का Google Adsense Disable  करवाते है
High CPC तो भूल ही जाओ आप अगर ऐसा गलत काम करोगे तो 

High CPC Keyword Search  

ब्लॉग पोस्ट लिखते वक़्त आप जरूर Keyword सर्च करते होंगे और आपको CPC का भी पता लग जाता होगा फिर हम ऐसे CPC सर्च करते है जिसकी Search Value  ज्यादा हो और हम CPC को भूल जाते है ध्यान नहीं देते है और ज्यादा Search Value होने के कारन वह Google में जायदा शो नहीं होता और हमे CPCअपने आप LOW मिलती है 

अगर आपकी पोस्ट Google में Rank भी कर जाती है तो आप उससे जायदा पैसा नहीं कमा पाएंगे क्युकी आपने CPC पर ध्यान नहीं दिया था 

अगर आप भी Google Keyword Planner  का Use करते है और उसके द्वारा बताई गयीCPC को सही मानते है और उस पर पोस्ट भी लिख देते है तब भी आपको CPC Low मिलती होगी क्युकी ऐसा इसलिए है Google Keyword Tool सिर्फ एडवर्टाइज़र  के लिए है 

Country Target 

CPC कम होने का कारण किसी दूसरी कंट्री से ट्रैफिक न आना भी होता है पोस्ट लिखते समय यह भी टारगेट कर ले की कोनसा कीवर्ड कोनसे कंट्री में रैंक करवाना है आप  इससे आप High CPC जरूर पाएंगे 

कीवर्ड की जो CPC होती है वो फिक्स होती जो हमें विज्ञापनदाता दवारा तय की जाती है लेकिन हर कीवर्ड की CPCहर 3 महीने में चेंज होती रहती है जिससे कभी कभी हमें कम CPC और जयदा CPC मिल जाती है 

Conclusion

उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट How To Increase CPC Adsense in Hindi -Google Adsense Revenue Increase Tips जरूर पसंद आयी होगी अगर थोड़ी से भी Knowledge मिली है तो इस पोस्ट को लिखे शेयर जरूर करे 


Next Post Previous Post
1 Comments
  • Unknown
    Unknown September 28, 2020 at 2:01 PM

    How To Increase CPC Adsense in Hindi -Google Adsense Revenue Increase Tips. Ye acchi tips hai jarur apply krenge

Add Comment
comment url