सिलाई मशीन की कीमते जाने हिंदी में ? नयी सिलाई मशीन 2022
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट कंप्यूटेरलीवो में आज हम आपको अलग टॉपिक के बारे में बताने वाले है सिलाई मशीन की कीमते जाने हिंदी में ? सिलाई मशीन खरीदते समय इन बातो का ध्यान रखे दोस्तों इस टॉपिक में आर्टिकल बनाए का मेरा ये उद्देश्य है भारत देश में सिलाई मशीन घरेलु उपकरणों में से एक है ये आज हर घर में आपको मिल जायेगा मेरी वाइफ खुद फैशन डिजाइनर है और में ये आर्टिकल उसी के बेस पर लिख रहा हु
अच्छी सिलाई मशीन की कीमत 2021 – सिलाई मशीन रेट
आप एक शुरुआत कर रहे हो या फिर आप एक फैशन डिज़ाइनर हो अगर अब भी आपके पास पुराने वाले सिलाई मशीन पड़े है या आप उनसे अभी तक अपना काम कर रहे है या आप भी तक पैरदान इस्तमाल करते है और जयदा काम नहीं कर पते है में यह पर आपको काम रेट पे सिलाई मशीन की कीमते दूंगा आपको बता दू एक अच्छी बढ़िया सिलाई मशीन आपके काम करने के अंदाज़ को बदल सकती है
आपको बता दे मार्किट में बहुत सी सिलाई मशीनो की टेक्नोलॉजी आ गयी है जो आपके काम को बेहतर तरीके से करेगी बहुत सी सिलाई मशीने इन बिल्ड ताके ,लम्बाई समायोजन और कई फुट प्रसेर के साथ मिलती है ताकि आप अपना काम आसानी से कर सके
आज के समय में सिलाई मशीनों की बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन से लेकर मैन्युअल मशीन तक इसके बहुत सारे प्रकार मिल जायेगे और आपके हर प्रकार क काम को करने के लिए बेस्ट है अच्छी क्वालिटी की सिलाई मशीन आप काम को आसानी से कर सकती है और आपका ज़्यदातर टाइम बच जायेगा
- Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाये
- Twitter से पैसे कैसे कमाये
- WhatsAppसे पैसे कैसे कमाये
- Instagram से पैसे कैसे कमाये
- वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए
- Amazon Flex क्या है पैसे कैसे कमाए
- Email Marketing से पैसे कैसे कमाए
- Internet Marketing से पैसे कैसे कमाये
- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
- कम महेनत में ज्यादा पैसे कैसे कमाये
Top Silayi Machine List
- Usha Bandhan Straight Stitch Composite Sewing Machine (Black)
- REENA Singer Magna Cast Iron Sewing Machine Top
- Best Sewing Machine Cast Iron Tailor Model Sewing Machine Head with Handle, 44x33x22cm(Black)
- Singer Promise 1408 Sewing Machine
- Olympic Industrial high Speed 103k TA-1 Model Umbrella Power Sewing Machine Head only
सिलाई मशीन खरीदते समय इन बातो का ध्यान रखे
आपके लिए कोनसी सिलाई मशीन अच्छी साबित हो सकती है ये एक नार्मल क्वेश्चन है ये आपके बजट पे निर्भर करता है मार्किट में बहुत सी सिलाई मशीन आपको मिल जाएगी और अच्छ अच्छे सिलाई मशीन पैरदान भी मिल जायेगे यदि आपको सिलायी करने का शोक है
तो या आपका कोई बिज़नेस है या फिर आप कभी कभी ही इस सिलाई के काम को करती है हम आपको इस हिसाब से आपको सिलाई मशीन खरीदने की सलाह देंगे, अगर आप जान लेते है की इनका उपयोग आपको कैसे करना है तो हमने यहा इन सिलाई मशीनों की जानकारी दी है
किस प्रकार की सिलाई मशीन ले ?
देखिये सिलाई मशीन मुख्यात प्रकार 4 की है
- कम्प्यूटरीकृत वाली सिलाई मशीने
- इलेक्ट्रॉनिक वाली सिलाई मशीने
- ओवर लॉकर वाली सिलाई मशीने
- मैकेनिकल वाली सिलाई मशीने
कम्प्यूटरीकृत वाली सिलाई मशीने
कम्प्यूटरीकृत वाली सिलाई मशीने अड्वॅन्स्ड टेक्नोलॉजी की हाई टेक क्वालिटी की मशीने होती है जो बड़े बड़े कपड़ो के कारखानों में लगी रहती है ये इंटरनेट से कनेक्ट रहती है जो1 कमेण्ट में अपना काम आसानी से कर सकती है कम्प्यूटरीकृत वाली सिलाई मशीने एलईडी, एलसीडी या टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती हैंऔर लगाए गए टेक भी यद् रखने में सक्षम है ये मशीन कदायी और डिज़ाइन बनाने के लिए उपयुक्त है
इलेक्ट्रॉनिक वाली सिलाई मशीन
इन सिलाई मशीन का उपयोग आप ब्लाइंड स्टिचिंग, स्मॉकिंग, हेमिंग, कढ़ाई, क्विलिंग, और ऑटो-ट्रिपिंग फ़ंक्शन।और तो और ऑटो मेटिक थ्रीथ कटर आटोमेटिक प्रेस्सेर सेटिंग और एक स्विच दयाल भी होता है जिससे आप अपने सिलाई मशीन की लम्बाई को कंट्रोल कर सकते हो इस इलेक्ट्रॉनिक मशीन में आप इलेक्ट्रॉनिक मोक्टोर का उपयोग कर आसानी से आपने काम कर सकते है
मैकेनिकल वाली सिलाई मशीन
ये सिलाई मशीन शुरुआती उपयोग के लिए ठीक है और इन सिलाई मशीन की कीमत भी सस्ती होती है इसे आप अपने हाथ से और पैरदान से चला सकती है ये मेनुअल तरीके से चलने वाली सिलाई मशीन है हलाकि ये मशीने थोड़े पुराने ज़माने की है लेकिन सस्ती और लम्बे समय तक चलने वाली सिलाई मशीने है ये आपके काम को करने के लिए ठीक है
ओवर लॉकर वाली सिलाई मशीने
यह मशीने कपडे बनाने में काम आती है इन मशीने के फंक्शन थोड़े काम होते है लेकिन लेकिन इन मचने के अंदर सिलाई की पावर बहुत अधिक होती है देखा जाये तो टेलर्स लॉक सिलाई पैटर्न पर 2/3 धागे का उपयोग करटी है लेकिन, इन मशीनों से लगभग 4 से 5 धागे और कई सुई का उपयोग किया जाता है ताकि जायदा कपड़े को ट्रिम करते हुए एक सीना बनाया जा सके और ये मशीनें मुख्या रूप से हेमिंग पर्दे, कपड़े, चादर आदि के लिए उपयोगी हैं।
भारत की 5 सबसे अच्छी सिलाई मशीन देखे
1. उषा बंधन स्ट्रैट स्टिच कम्पोजिटसिलाई मशीन
फीचर जाने
- ये हाथ और पैरदान से चलने वाली मशीन है
- ये 1 साल की वारंटी के साथ आती है
- इसके अंदर सिलाई मशीन, प्लास्टिक आधार और कवर, मेनुअल कार्ड और वारंटी कार्ड होता है
- अच्छी सिलाई के लिए अटेरन की वर्दी घुमावदार के लिए ऑटो ट्रिपिंग बॉबिन वाइन्डर दिया गया है
फीचर जाने
- ये दरजी मोडल की सिलाई मशीन है
- वारंटी 1 साल की है
- हाई क्वालिटी वाली मशीन है
3.कास्ट आयरन टेलर मॉडल सिलाई मशीन
फीचर जाने
- घर के कामो के लिए बेहतर है
- स्विच रेगुलेटर दिया गया है ताके की लम्बाई को मापने के लिए
- बोबिन विंडर दिया गया है सिलाई मशीन मैन्युअल कार्ड
- इंच टेप 2 pc पेंच चालक, 3 pc bobbins, 1 pc अंग सुई, तेल कर सकते हैं
- स्टैंड और टेबल पर काम कर सकते है
4. सिंगर प्रॉमिस 1408 सिलाई मशीन
फीचर जाने
- ये मशीन 8 टांके के साथ आती है 6 नार्मल , 1 डिज़ाइन के लिए 1 ऑटोस्विच के लिए
- इस मशीन के अंदर ऑटोमैटिक 4-स्टेप बटनहोल है प्रोफेशनल लुकिंग के लिए
- थ्रेडिंग में आसानी होती है
- ये स्किप फ्री सिलाई मशीन है
- ऑन ऑफ बटन
- पर्पस फुट, जिपर पैर, बटनहोल पैर, बटन सिलाई पैर, गाइड, सुइयों का पैक, बॉबिन, बड़े धागे स्पूल टोपी, स्पूल पिन लगा, रंगाई प्लेट, एल-पेचकश, आदि सामान उपलब्ध है
5. ओलंपिक औद्योगिक उच्च गति 103k TA-1 मॉडल सिलाई मशीन
फीचर जाने
- ये मशीन हाई स्पीड मेनुअल है
- टांके: कपास,नायलॉन, टेरीकॉट, टेरिलीन, जीन, ऊनी,सिंथेटिक, पॉलिएस्टर, आदि के लिए है
- हैवी मेटल के साथ आती है
- हर मिनिट में 1800 टांके लगाने की समता रखती है
- फुल प्रोसेस के साथ लोडेड है
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपको बताया बेस्ट सिलाई मशीनो के बारे में आप पर डेपेंट करता है आपको कोनसी सिलाई मशीन पसंद आयी अगर आप फैशन डिजानर हो या गृहणी हो आपको हमने कोनसी सिलाई मशीन ले पैरदान वाली या इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन के बारे में बताया है
NOTE:
हमारी पसंद के अनुसार
बेस्ट सिलाई मशीन उषा जानोम एक अच्छी सिलाई मशीन है इसमें स्टिच हाइट एडजस्टमेंट, सीव लाइट, इन-बिल्ट टांके, क्वालिटी और अन्य जैसे फीचर हैं जो आपके काम को आसानी से कर सकते है
0 Comments