JIO PHONE का लॉक कैसे तोड़े | जिओ फोन का पासवर्ड कैसे तोड़े कीपैड

 जिओ फोन का पासवर्ड कैसे तोड़े कीपैड


हेलो दोस्तों आज इस लेख में आपको बताऊंगा JIO PHONE का लॉक कैसे तोड़े के बारे में JIO MOBILE भारत का सबसे सस्ता की-पेड़ स्मार्टफ़ोन है सस्ते पेसो में अच्छे फीचर देने वाला मोबाइल हर भारतीय के पास जरूर देखने को मिलेगा अगर आप को लगता है

JIO PHONE का PASSWORD कैसे तोड़े  जिओ फोन का पासपोर्ट कैसे तोड़े

JIO PHONE का PASSWORD कैसे तोड़े  जिओ फोन का पासपोर्ट कैसे तोड़े


जिओ फोन क्या है




जिओ फोन रिलायंस जिओ की एक कीपैड मोबाइल है।इस मोबाइल की खास बात ये है कि ये काम कीमत में 4 जी सुविधा प्रदान करने वाली मोबाइल है।काम कीमत में 4 जी मोबाइल के साथ साथ रिलायंस जिओ की तरफ से जिओ फोन को कई सारी ऑफर्स उपलब्ध है।जिसके कारण बहुत से लोगो के पास ये जिओ की कीपैड मोबाइल मौजूद है।



 JIO PHONE LOCK को हटाए तो आपको ध्यान से इस पोस्ट को पढ़ना है इस लेख  माध्यम से आपको F90M MODAL के साथ F61F, F41T, F10Q, F101K, F120B, F27I, AUR F30C, के मॉडल के रिसेट वाले बटन  जनकारी दूंगा ताकि आप अपने लॉक को तोड़ सको

गलतियों से कभी कभी लॉक लग जाता है या फिर हम भूल जाते है और फिर हमे उस लॉक को तुड़वाने के लिए सर्विस सेंटर के चक्कर काटने पड़ते है जिसे पैसा और टाइम दोनों ख़राब होता है है वो बात अलग है आप अपने फ़ोन की कोई और प्रॉब्लम का सोलुशन पा सकते हो लेकिन जब बात अगर लॉक को तोड़ने की है तो आप घर बेटे चुटकियो में तोड़ सकते है और इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है तो जिओ फ़ोन का पासवर्ड कैसे हटाते है अब  वो आपको बताने वाला हु

JIO PHONE का PASSWORD कैसे तोड़े 


JIO PHONE का पासवर्ड हटाने के लिए फ़ोन को हार्ड रिसेट करना होगा इस ट्रिक से MOBILE PHONE का लॉक हट जायेगा हार्ड रिसेट ( HARD RESET ) ऐसी प्रकिया होती है जिसे करने पर अपना मोबाइल वापस से न्यू मोबाइल जैसा हो जाता है मतलब ऑटो सेटिंग पहले जैसी हो जाती है

ऐसा करने से आपके मोबाइल का डाटा उड़ जाता है इसको डिलीट होने से बचाने के लिए आपके फोटो वीडियो या फिर कोई भी महत्वपूर्ण चीज़ को मैमोरी कार्ड में कॉपी कर लेना है मतलबकी आपको रिसेट करने से पहले ये प्रोसेस कम्प्लीट करना है

अपने मोबाइल का लॉक तोड़ने से पहले अपने मोबाइल का मोडल नंबर जरूर चेक करे इसके लिए आपको मोबाइल की बैटरी को हटाना है वहा आपको मोडल नम्बर दिख जायेगा आपका मोडल नम्बर F90M MODAL के साथ F61F, F41T, F10Q, F101K, F120B, F27I, और F30C,हो सकता है अपने मोबाइल में बैटरी 50 % से उप्पर चार्ज हो

JIO PHONE का लॉक को  कैसे हटाये 


पहली लाइन में आपको बताया था मोबाइल को हार्ड रिसेट करना है जिओ फ़ोन का लॉक हटाने के लिए ऐसा करने पर आपका जिओ फ़ोन का लॉक टूट जायेगा जिओ फ़ोन के मोडल अलग अलग होने के कारण हार्ड रिसेट की प्रकिया थोड़ी सी अलग होती है इनके बटन अलग होता है फीचर का अब आपको आगे के प्रोसेस में और बेहतर तरीके से बताते है जिओ फ़ोन का स्क्रीन लॉक कैसे हटाते है आइये जानते है

जिओ फोन F90M का लॉक कैसे तोड़े 


1. पहले जिओ फोन F90M की बैटरी को निकालिये और फिर दुबारा से लगा दीजिये अब हार्ड रिसेट प्रोसेस ध्यान से देखे

2. अपने आवाज़ (VOLUME) वाले बटन और लाल (POWER) बटन को एक साथ दबाये आपको स्क्रीन सेटिंग आइकॉन दिख गया होगा

3. फ़ोन के बायें और  (LEFT KEY) JIO दिख रहा होगा को दबाकर रखना है दाहिनी और (RIGHT KEY) जहा JIO MONEY लिखा है एक बार दबाकर छोड़ना है

4. अब आपको कुछ टेक्स्ट देखने को मिलेंगे आपको वॉल्यूम वाली बटन का इस्तमाल करके निचे करना है वह एक ऑप्शन है WIPE DATA / FACTORY RESET का इसी के उप्पर आपको क्लिक करना है

5. आपको YES /NO दिखाई दे रहा होगा आपको YES पर क्लिक करके OK बटन को दबा देना है

6.OK क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा सा WAIT करना है उसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर REBOOT SYSTEM NOW दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे

7. इसके बाद आपका फ़ोन हार्ड रिसेट हो जायेगा और जिओ फोन F90M का लॉक हट जायेगा



JIO PHONE का PASSWORD हटाते वक़्त ये बाते जरूर याद रखे 



PHONE को हार्ड रिसेट करने के दौरान निम्न बातो  रखना चाहिए -

1. फ़ोन की बैटरी 50 % के ऊपर चार्ज होनी चाहिए

2. आपने जो बेकअप मेमोरी कार्ड में लिया हुआ है उस मेमोरी कार्ड को फ़ोन से निकाल लेवे

3. जब मोबाइल को हार्ड रिसेट करते है मोबाइल कुछ समय के लिए अपनी प्रोसेस एक्टिव रखता है ऐसे में आप अपने मोबाइल के साथ छेड़खानी मतलब आप फ़ोन को न तो बंद करे और न ही उसकी बैटरी को निकाले ऐसा करने से मोबाइल खराब भी हो सकता है

4. हार्ड रिसेट प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद ही मोबाइल को इस्तमाल करे जिससे आपका लॉक भी टूट जायेगा और मोबाइल की प्रोसेस भी कम्प्लीट हो जाएगी


दोस्तों आप समझ गए होंगे जिओ फोन F90M का लॉक कैसे तोड़ते है के बारे में  सब मोबाइल के अलग अलग मॉडल होते है तो प्रोसेस एक सामान होता है बस आपको हार्ड रिसेट के वक़्त थोड़ा ध्यान रखना है आप आसानी से जिओ फ़ोन के सभी मोडल का लॉक का पासवर्ड तोड़े सकते है



Next Post Previous Post
1 Comments
  • Hindime
    Hindime June 17, 2021 at 10:10 PM

    Hj

Add Comment
comment url