मेहँदी के फायदे- Benefits of henna in hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटेरलीवो में हम आपको आज मेहँदी के फायदों के बारे में बताएंगे ज्यादातर रूप में मेहँदी का उपयोग अपने हाथों को रचाने के लिए करते हैं लेकिन हमे नहीं पता है कि मेहंदी के बहुत सारे फायदे भी हैं आपकी सेहत से लेकर आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में कारगर साबित होता है कि इस पोस्ट में हम आपको मेहँदी के फायदों बारे में बताने वाले है
#1. अगर आपका शरीर गरम इसके लिए आप मेहंदी के ताजे पत्तों को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह छानकर पिले आपके शरीर से गर्मी दूर करने में राहत दिलाएगा
#2. मेहँदी का अगर आप अपने साथ-साथ पैरों के तलवों में मिलती लगाएंगे तो आपके गर्मी कम होने लगती है
#3. मेहँदी से बाल काले घने और चमकदार बनते हैं इसके लिए आपको आंवला का पाउडर मेथी का पाउडर चाहिए और मेहंदी इन सबको मिश्रण मिलाकर तैयार करने हैं उसके बाद इसे अपने बालों में लगाकर से 2 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें उसके बाद एक बढ़िया कंडीशनर शैंपू से बाल धो लें
#4. अगर आपके शरीर का कोई अंग जल जाए तो मेहंदी की छाल या मेहंदी के पत्ते को पीसकर तैयार कर लीजिए और उसको जले हुए जगह पर लगा दीजिए तुरंत आराम मिलेगा
#5. अगर आप खुद पुराना सिर दर्द या माइग्रेट से ग्रसित है तो मेहँदी को पीसकर अपने सिर पर लगाइए इससे आपको बहुत जल्द राहत मिलेगा
#6. अगर जोड़ों के दर्द से ग्रसित मेहँदी और अरंडी के पत्तों को बराबर भागों में पीस लें और उसमें को हल्का गर्म करके अपने घुटनों पर लगाएं आपको राहत मिलेगा
#7. मेहंदी को एक औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है अगर आप साफ पानी में मेहंदी के पत्ते को भिगो कर रखेंगे और सुबह इसे छानकर पी लेंगे तो यह आपके शरीर के खून साफ करने में भी कारगर औषधि के रूप में कार्य करता है
नोट दोस्तों ये मेहंदी के गुणकारी फायदे है जिन्हे इस पोस्ट के माद्यम से बताया है लेकिन मेहँदी का इस्तमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेना चाहिए इसलिए सबका स्वास्थ्य अलग अलग होता है इसलिए इस्तमाल से पहले सलाह जरूर
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको मेहँदी के गुणकारी फायदों के बारे में बताया है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है हमे कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों में भी शेयर करे