Paise Kamane Ka Sahi Tariqa Hindi Me - Motivational Pese Kese Kamaye
पैसे कमाने का सही तरीक़ा
हेलो दोस्तों स्वागत आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटेरलीवो में आज जानगे पैसे कैसे कमाए असलियत के बारे में लोग पैसे के बारे क्या धारणा रखते है पैसा जो हर कोई कमाना चाहता है हर कोई पैसा कमा भी लेता है कोई ज्यादा कमा लेता है तो कोई थोड़ा कम कमा पाता है लेकिन इतना पैसा हर कोई कमा लेता है जिससे वह अपना और अपने परिवार का पेट पाल सकें चाहे इसके बदले उसे कितनी ही मेहनत चुना करनी पड़े मगर
पैसा कितना इंपोर्टेंट है
दोस्तों सवाल यह है कि पैसा कितना इंपोर्टेंट है आप पैसे को कितना इंपोर्टेड मानते हो क्या आप पैसे को अपनी पूरी जिंदगी मानते हो या जिंदगी का एक छोटा सा हिस्सा मानते हो और आपके जीवन में पैसा कमाने की वजह क्या है मेरे हिसाब से तो दोस्तों आप सभी पैसों को अपनी जिंदगी नहीं बस जिंदगी खुशी है जीने का एक समान आदमी लोग पैसे को अलग-अलग नजरिए से देखते हैं कभी भी जीवन में किसी दूसरे व्यक्ति को देखकर पैसा कमाने की मत सोचना वह इतना कमा रहा है तो मैं उससे ज्यादा कमा लूंगा या वह आप से कम कम आ रहा है तो खुद को उससे बड़ा समझना कहने का मतलब यह है कि पैसे तो अपने जीवन का एक पार्ट रखो उसमें डूब मत जाओ क्योंकि उस से बढ़कर बहुत सी चीजें हैं बहुत ही अच्छी खुशियां है जो आप पैसे से नहीं कर सकते पैसे का इस्तेमाल सिर्फ सामान को खरीदने में करें जब हम लोगों को पैसों का रोग दिखाने लगते हैं तब से हमारी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी होती है
पैसे का दिखावा ना करो
पैसा हमारी जेब से हमारे दिमाग में घुस चुका होता है तो दोस्तों कभी भी पैसा दिखावे के लिए मत कमाओ ध्यान रखना यह दुनिया ही ऐसी है जिसमें अगर कोई व्यक्ति दिन रात मेहनत कर रहा है तो लोग कहेंगे कि पैसे के लिए मरा जा रहा है और अगर मेहनत ना करें तो कहेंगे निखट्टू है कोई काम धंधा नहीं करता बस घूमता फिरता रहता है फेसबुक चलाता रहता है इंस्टाग्राम चलाता रहता है भेजना है अगर कोई पैसा खर्च करता है तो उससे कहेंगे कि पैसे आता रहता है फिजूलखर्ची करता है दिखावा कहता है बहुत पैसा खर्च ना करें तो कहेंगे कि बहुत कंजूस मक्खीचूस है और भी खर्च नहीं होते अगर आपके पास पैसा ज्यादा है आप ने कड़ी मेहनत करके कमाया है तो कहेंगे कि दो नंबर का होगा जरूर कुछ उल्टा काम किया होगा और अगर आपके पास पैसा कम होगा तो कहेंगे कि थोड़ी बहुत अगर अकल चलाता थोड़ी बहुत से काम लेता तो आज का यह हाल नहीं होता जिंदगी भर आप आओगे तो कहेंगे कि जब पैसे का भी नहीं उठाना तो इतना पैसा कमाया क्यों दोस्तों यह दुनिया ही ऐसी है हर चीज में कमियां निकाल लेती
दुनिया की सोच
तो कभी भी दुनिया की सोच के पैसा मत कमाओ जितना कमा रहे हो जो काम कर रहे हो उसमें खुद खुश रहो और अपने परिवार को भी खुश रखो फिर आप देखना आपको किसी खुशी की तलाश करने की जरूरत नहीं है तो आपको समझ आ गया होगा कि लाइफ में पैसा कितना जरूरी है कितनी अहमियत है पैसों की पैसों की अहमियत नहीं होती लेकिन दुनियाभर के लोगों की फालतू बातों से तो कहीं ज्यादा होती है
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको पैसे कमाने के सही तरीक़ो के बारे में बताया है अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में जरूर सेंड करे