ब्लॉग क्या है? ब्लॉग किसे कहते है कितने प्रकार के होते है ब्लॉग्गिंग के फायदे

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग वेबसाइट में क्या आप भी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है और सोच रहे है खुद का ब्लॉग बनाने की और आप जानना चाहते है ब्लॉग क्या है किसे कहते है और इसके कितने प्रकार होते है ब्लॉग्गिंग कितने तरह से करे हिंदी में या इंग्लिश में और इसके क्या फायदे है सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है तो चलिए शुरू करते है 

ब्लॉग क्या है? ब्लॉग किसे कहते है कितने प्रकार के होते है ब्लॉग्गिंग के फायदे ब्लॉग क्या है? ब्लॉग किसे कहते है कितने प्रकार के होते है ब्लॉग्गिंग के फायदे


ब्लॉग क्या है?


क्या आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉग क्या होता है तो फिर यह आर्टिकल देखते रहिए मेरा नाम आशिक पठान है क्या है ब्लॉग ब्लॉग एक वेबसाइट होती है जिस पर हम एक नियमित तौर पर अपनी राय जानकारी या अनुभव रिकॉर्ड कर सकते हैं पुराने जमाने में कुछ लोग चिट्टी लिखते थे ब्लॉग लिखते थे पर आजकल इंटरनेट पर अगर आप एक ब्लॉग या पत्रिका लिखते हैं तो उसे ही हम ब्लॉक कहते हैं ब्लॉग का शॉर्ट फॉर्म है ब्लॉग जिसे ब्लॉगिंग साइट्स है जैसे कि ब्लॉग वर्डप्रेस ब्लॉग रखने की विधि को क्या कहते हैं जैसे मैं ब्लॉगिंग करती हूं और लोग इंसान कहते है  या वह समूह होता है जो ब्लॉग लिखता है तो ब्लॉग के फायदा क्या है लोग अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए ज्ञान बांटने के लिए अपने अनुभव दूसरों से सांझा करने के लिए ब्लॉग बनाते हैं या अनौपचारिक तरीके से विषय के बारे में जान सकते है राजनेता और आईटी के लोग ब्लॉग से बहुत ही लोकप्रिय हैं कुछ लोग गुमनाम ब्लॉग भी लिखते हैं 



 ब्लॉग किसे कहते है


अगर दूसरी भाषा में  बात करे  तो  Blog एक ऐसी जगह है जहाँ पर हम लोग  हर रोज, हर घंटे कुछ-न-कुछ नया देखते और सिकते है  ब्लॉग में  हर रोज़, हर घंटे नये-नये Post अपडेट होते रहते है। ब्लॉग एक प्रकार के व्यक्तिगत जालपृष्ठ (वेबसाइट) होते हैं जिन्हें दैनन्दिनी (डायरी) की तरह लिखा जाता है। इनके सब्जेक्ट सामान्य भी हो सकते हैं और स्पैशल भी। हर ब्लॉग में कुछ Article, कुछ फोटो और  कुछ Video भी हो सकती हैं। हिन्दी भाषा में ब्लॉग को "चिठ्ठा"कहा जाता है। 'चिट्ठा' शब्द पहले हिन्दी चिट्ठाकार (Indian blogger) आलोक कुमार द्वारा प्रतिपादित/Found किया गया था, जो कि अब Internet पर हिन्दी दुनिया में प्रचलित हो गया है। "चिठ्ठा" शब्द अब Google द्वारा भी अपने शब्दकोश/Dictionary में शामिल किया जा चुका है।

ब्लॉग के प्रकार 

ब्लॉग के विभिन्न प्रकार को नीचे वर्गीकृत किया गया हैं

1. व्यक्तिगत ब्लॉग (Personal Blog) 
2. सहयोगात्मक ब्लॉग अथवा ग्रुप ब्लॉग (Collaborative Blog Or Group Blog)
3. माइक्रोब्लोगिंग (Micro Blogging) 
4. कॉर्पोरेट ब्लॉग (Corporate Blog
5. अग्रीग्रेटेड ब्लॉग (Aggregated Blog) 
6. Genre ब्लॉग
7. मिडिया टाइप पर आधारित ब्लॉग
8. डिवाइस टाइप पर आधारित ब्लॉग 


व्यक्तिगत ब्लॉग (Personal Blog) -एक व्यक्ति की व्यक्तिगत चालू डायरी या कमेंट्री होती है, अधिकतर लोग ऑनलाइन डायरी लिखने के शौक़ीन होते हैं वो इसी प्रकार में आता है।

सहयोगात्मक ब्लॉग अथवा ग्रुप ब्लॉग- जिसमें पोस्ट एक या एक से अधिक लेखकों द्वरा प्रकाशित होती है। ज्यादातर हाई-प्रोफाइल सहयोगात्मक ब्लॉग एक थीम के चारों और आधारित होती हैं जैसे की राजनीती, बॉलीवुड  या नयी तकनीक इत्यादि।

माइक्रोब्लोगिंग (Micro Blogging) -माइक्रोब्लोगिंग डिजिटल जानकारियों को छोटे-छोटे हिस्सों में प्रदर्शित करने का तरीका है जो पाठ, चित्र, लिंक एवं अन्य मिडिया के रूप में जो इंटरनेट पर उपलब्ध है।

कॉर्पोरेट ब्लॉग (Corporate Blog) - एक ब्लॉग प्राइवेट या बिजनस कार्य के लिए भी बनाया जा सकता है। बिजनस में आपसी संवाद बढ़ाने या फिर मार्केटिंग, ब्रांडिंग, और पब्लिक रिलेशन को बेहतर करने के काम आता है।

अग्रीग्रेटेड ब्लॉग (Aggregated Blog) - ब्लॉग में ऑर्गेनाइजेशन या व्यक्तिगत तौर पर कुछ लोग एक विषय पर जानकारी एकत्रित करके पाठकों को संयुक्त जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं। इससे पाठक अपने मनपसन्द विषय को पढने में समय लगा सकता है,


Genre ब्लॉग -वह ब्लॉग आते हैं जो किसी टॉपिक पर केन्द्रित होते हैं जैसे - राजनेतिक, स्वास्थ्य, फैशन, किताबें, तकनीक, आदि। 


 मिडिया टाइप पर आधारित ब्लॉग-  इस प्रकार के ब्लॉग में जिस ब्लॉग में विडिओ होते है उस ब्लॉग को व्लॉग (Vlog) कहते हैं, लिंक्स वाले ब्लॉग को लिंक्लोग (Linklog) कहते है।


डिवाइस टाइप पर आधारित ब्लॉग  -  इस प्रकार के ब्लॉग का प्रकार लिखे गये उपकरणों के आधार पर किया जाता है। जैसे PDA अथवा मोबाइल से लिखे गये ब्लॉग को मोब्लॉग कहते हैं।

 ब्लॉग्गिंग के फायदे 


ब्लॉग कितने प्रकार के होते है ब्लॉग्गिंग के फायदे


  • आज के वक़्त में ब्लॉग पेशेवर बन चूका है लोग ब्लॉग्गिंग के साथ साथ अच्छा पैसा छाप रहे है 

  • आप इन्टरनेट की दुनिया में अपनी खुद  पहचान आसानी से बना सकते है। 

  • ब्लॉग एक ऐसा जरिया जहाँ पर आपको कुछ-न-कुछ नई  जानकारीया आसानी से मिलती रहती है। आप इसे खुद  सीखते भी है, ओर दुसरो को भी  सिखाते है। 

  • ब्लॉग बनाना बहुत ही आसन है इसे , simple ब्लॉग बनाने में हमें Technical Knowledge या coding की जानकारी जरुरत नही पड़ती।

  • ब्लॉग एक एसा जगह है, जहाँ आप अपनी बातों को कम समय में हजारों लोगो तक पंहुचा सकते हों। 

  • ब्लॉग किसी भी भाषा में लिखा सकते है।  इसमें कोई रोक-टोक नही है। 

  • ब्लॉग बनाने के लिए कोई Technical पढाई जरुरी नही पड़ती, ब्लॉग कोई-भी आम-व्यक्ति बना सकता है।  

  • सबसे बड़ी बात तो यह है की Blogging करके आपका ज्ञान कम नही होता, बल्कि ज्ञान बढ़ता है। 








Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url