Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2021 - New 5 Guaranteed Blog Traffic Tricks

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका क्या आप भी कम ब्लॉग ट्रैफिक से परेशान है और क्वालिटी कंटेंट के बाद भी  ब्लॉग पर traffic नही आ रहा है ? ऐसे में हमे बहुत निराशा होती है क्युके सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है ऐसे में हमे खयाल आता है Blog Par Traffic Kaise Badhaye और गूगल पर सर्च करते है आज में आपको वो तरीके बताने वाला हु  जिनकी मदद से आप apne blog pr traffic kaise laye 


Blog Par Traffic Kaise Badhaye  2021 - New 5 Guaranteed Blog Traffic Tricks 



Blog Par Traffic Kaise Badhaye  2021 - New 5 Guaranteed Blog Traffic Tricks


देखिये दोस्तों, ब्लॉग पर views लाने के बहुत सारे तरीके है और जरूरी नही की आप अपने blog या site पर traffic लाने के लिए सभी तरीके को अपनाये , ये तो आप पर निर्भर करता है की आप मेरे बताये गये तरीको में से कोई एक अपनाते है या सभी तरीका यार सिर्फ और सिर्फ आप पर निर्भर करता है | 

देखिये दोस्तों, जब भी ब्लॉग पर guest मतलब की traffic की बात होती है इसका सीधा सा मतलब होता है की सबसे ज्यादा natural तरीके से लोग आपके वेबसाइट पर आये और अगर आप चाहते है की natural तरीके से लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट को खोले तो इसके लिए आपको एक ही काम करना होगा और वो है की SEO , मतलब Search Engine Optimization. 


1.Social Media Se Traffic Badhaye 


Social Media Se Traffic Badhaye


दोस्तों, आज के तारीख में सोशल मीडिया जैसे facebook,Whatsapp, twitter, Instagram , या YouTube ये सब कौन नही इस्तेमाल करता है ? लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है जो cell phone रखते है ऐसे में आपके अनुसार जो सोशल मीडिया सही लगे

 उस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ा सकते है , वैसे एक बात बता दूँ की लोग facebook पर बहुत ज्यादा time देते है तो ऐसे में आप facebook का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ाने के लिए कर सकते है | facebook पर लाखो ग्रुप है उनमे अपने आर्टिकल को पोस्ट करे । 


2. Search Engine Optimization करे । 

Website design enhancement (Search Engine Optimization) करे ।


 SEO का मतलब अगर मै एक लाइन में कहू तो , अपने ब्लॉग को web crawler के rules के हिसाब से streamline करना ही SEO कहलाता है अब आप कहेंगे भाई इसको अच्छे से समझाओ तो मै आपको बताता हूँ, 

देखिये जितने भी web crawler है वो अपना rules बनाये हुए है और उसी rules के अनुसार से दुनिया में जितने भी वेबसाइट है उसको अपने internet searcher के पेज पर रैंक करता है तो अगर आप भी चाहते है तो

 इसके लिए आपको web index के अनुसार ही अपने ब्लॉग के सभी चीजो की mastermind करनी होगी ताकि रैंकिंग अच्छा हो और जब आपके ब्लॉग की रैंकिंग अच्छी होगी तो अपने आप आपके ब्लॉग पर traffic भर के आयेंगे और आपका दिल garden हो जायेगा 


आपको पता है की , पहले शुरू में मेरे ब्लॉग पर भी traffic नही आता था और मै बहुत परेशान रहता था लेकिन जैसे मैंने advance चीजे सिखा तो आज देखिये मेरे ब्लॉग भर रोज इतने सारे लोग आते है और वो भी natural तरीको से . इसलिए आप भी चाहते है तो मेरे आर्टिकल को पढ़ा करे । 


3. LONG TAIL Keywords Organizer 


Blog Par Traffic Kaise Badhaye  2021 - New 5 Guaranteed Blog Traffic Tricks


दोस्तों आपको बता दू की अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में 100% मदद साबित होगी की आपको सबसे पहले जिस टॉपिक पर आट्रिकल लिखना चाहते हो तो लिखने से पहले गूगल पर उस टॉपिक से reality कीवर्ड सर्च करे और उन catchphrase का उपयोग आर्टिकल में लेना है जिससे आपका आर्टिकल फर्स्ट पेज पर रैंक करने लगेगा । 

4.Email Marketing Se Blog Traffic Badhaye 


4.Email Marketing Se Blog Traffic Badhaye


दोस्तों, ईमेल मार्केटिंग evergreen तरीका है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ सकती है इसलिए आप कोशिश कीजिये की ईमेल id को जितना संभव हो सके join करवाने के बाद put together करके रखे 


5.Guest Post Se Blog Traffic Badhaye 


Guest Post Se Blog Traffic Badhaye

दोस्तों, visitor post भी एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ा सकते है, अब आप पूछेंगे की यार ये visitor post क्या होता है ? तो मै आपको बता दूँ की , जब भी आप किसी ब्लॉग पर ,उस ब्लॉग के specialty के अनुसार कोई बढ़िया सा आर्टिकल लिख कर ब्लॉग के proprietor के द्वारा उसके ब्लॉग पर पब्लिश करवाते है तो उसको visitor पोस्ट कहते है , इसे होता ये है की free में आपको एक quality backlinks मिल जाता है और इससे आपके ब्लॉग का रैंकिंग अच्छा होता है |


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Blog Par Traffic Kaise Badhaye  2021 - New 5 Guaranteed Blog Traffic Tricks  के बारे में बताया है ध्यान रहे गूगल में सिर्फ क्वालिटी कंटेंट सबसे जल्दी रैंक होते है और जब आपका एक भी क्वालिटी कंटेंट वायरल ह्पो जाता है आपका ब्लॉग अपने आप विजिटर की झड़ी लगा देता है

 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url