लेकिन एक बार नाम चेंज करने पर दुबारा नाम चेंज करते है तो दिक्कत तो आती ही है आज में आपको बताऊंगा Rename Card कैसे ले फ्री में सारी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाला हु चलिए शुरू करते है
1 से 10 तक लेवल कम्प्लीट करे
हा पता है सबने अपने लेवल 1 से 10 तक कम्प्लीट कर लिए होंगे दोस्तों आपको पता ही होगा 10 वी लेवल पर PUBG हमे एक फ्री रीनेम आयडी कार्ड देता है जिसके इस्तमाल से हम दुबारा PUBG NAME चेंज कर सकते है अगर आपने ये टिप्स से आयडी ले ली है तो अच्छा है लेकिन में अपने नए यूजर को बताना चाहूंगा कैसे आप पा सकते है फ्री में
स्टेप 1. सबसे पहले अपने PUBG MOBILE को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको मिशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फोटो देखे
स्टेप 2. मिशन ऑप्शन पर आने के बाद आपको प्रोसेस मिशन पर क्लिक करना है फोटो देखे
स्टेप 3. प्रोसेस मिशन पर क्लिक करने के बाद आपको आपको अपना लेवल दिख जायेगा आपको पीछे जाना है और लेवल 10 पर क्लिक करना है फोटो देखे
स्टेप 4 यहाँ आपको आयडी कलेक्ट करने का ऑप्शन आ जायेगा क्लिक करके आप फ्री में पा सकते है
1 महीने के लिए अपनी PUBG ID बंद कर दे
दोस्तों आपको RENAME कार्ड फ्री में लेने के लिए आपको अपनी PUBG ID को 30 दिनों के लिए बंद कर देनी है पूरी तरह से आपको कोई गेस्ट ID से खेलना है या फिर दूसरी ID बना ले हा दोस्तों ये ट्रिक थोड़ी वेट करवाएगी आप दूसरी ID बनाकर खेले जब 30 डे पुरे हो जाये तब आपको
STEP 1 . अपनी MAIN PUBG ID को ओपन करना है जैसे ही आप ओपन करेंगे आपको एक नया ऑप्शन नज़र आएगा जिसपे RETURNER लिखा हुआ होगा उस पर आपको क्लिक करना है फोटो देखे
स्टेप 2. जैसे ही आप RETURN पर क्लिक करेंगे आपको फ्री में जी हा बिल्कुल फ्री में RENAME ID कार्ड दिया जायेगा और साथ में अन्य आयटम भी दिए जाते है दोस्तों इस ट्रिक से आप UNLIMITED RENAME ID CARD पा सकते है फोटो देखे
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में आपको फ्री में Rename Card लेना बताया है जिससे आप अपने Pubg Mobile में नाम आसानी से फ्री में चेंज कर सकते है दोस्तों Rename Card लेने के बहुत सारे तरिके है जिससे आप नाम बदल सकते है लेकिन आपको पैसे देने पड़ेंगे पर हमारे पास पैसे तो नहीं है ऐसे में आप
WINZO, GOOGLE REWARD, ऐसे बहुत सारे अप्प है जहा आप काम करके फ्री में पैसा कमा सकते है और उन पेसो PUBG में UC खरीदकर फ्री में Rename Card ले सकते है ये तरीका बहुत बोरिंग है आप मेरे बताये हुए तरीको से आसानी से नाम बदल सकेंगे
दोस्तों अगर आपको Rename Card कैसे ले फ्री में ये जानकारी पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट जरूर करे
0 Comments