Murgi (boylar) Palan Kaise Kare | मुर्गी फार्म खोलने का तरीका
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका दोस्तों खुश खबर ये है की लॉक डाउन खुल चूका है और अब सब व्यक्ति अपने काम धंधो की तरफ दौड़ चुके है दोस्तों अगर आपके पास कोई काम नहीं है तो में आपको Murgi Palan Kaise Kare के बारे में सारी जानकारी दूंगा और मुर्गी फार्म खोलने का तरीका भी बताने वाला हु
कैसे आप अपने घर के बहार खाली पड़ी जगह पर मुर्गियों का फार्म खोल सकते है मुर्गियों कितनी लानी है बॉयलर या चिकन कितने पीस आपको रखने है ये आपके काम पर निर्भर करता है यदि आप छोटे से शुरुआत करे तो कम मुर्गियों का पालन करे ताकि आपकी अच्छी इनकम हो
और यदि आप बड़े स्तर पर काम करना चाहते है तो आपको पहले इस पोल्ट्री फार्म की सारि जानकारी होनी चाहिए ताकि कोई मुर्गी या चूजा मरे नहीं अगर आप ने किसी मिलने वाले ने इस बिज़नेस को किया है तो आप उनसे एक बार सलाह जरूर ले
दोस्तों ये बेसिक चीज़े थी जो मेने आपको बताई थी अब चलिए जान लेते है Poultry Farm Business के बारे में
Poultry Farm Business क्या होता है
दोस्तों मांस और अंडे के लिए मुर्गियों का पालन करना ही Poultry Farm बिजनेस होता है और समय अवधि पूरी हो जाने के बाद उन मुर्गियों को बाजार में बेच दिया जाता है या जिस कंपनी का आपके साथ करार हुआ है उस कंपनी को वह मुर्गियां दे दी जाती है तो इसी तरह पोल्ट्री फार्म बिजनेस शुरू कर सकते हैंऔर यही Poultry Farm बिजनेस होता है इसको मुर्गी पालन भी आप कह सकते हो
आज के समय में कई ऐसी कंपनियां आए तो सीधा लोगों से संपर्क करती है और उन्हें Poultry Farm बिजनेस में मुर्गियां तैयार करने के लिए कहती है इसके बदले में किसानों को उन कंपनियों से मुर्गी के बच्चे लेने होते हैं और उन्हें खिला पिला कर जब वह मुर्गी के बच्चे बड़े हो जाए तो वापस कंपनी को सौंप दिया जाता है और इसके बदले में कंपनी Poultry Farm चलाने की मुर्गी पालन करने वाले व्यक्ति को पेमेंट करती है इसी को Poultry Farm बिजनेस कहते हैं
Poultry Farm बिजनेस कैसे शुरू करना है
बिजनेस शुरू करने के लिए आपको थोड़ी जगह की जरूरत होती है आप गांव से बाहर किसी भी जगह को चुन सकते हैं इसके लिए आपको ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां पानी की 24 घंटे व्यवस्था हो सके और आने जाने के लिए अच्छा मार्ग भी हो
आपका पोटरी फार्म किसी ऊंची जगह पर होना चाहिए जहां पर बरसात के मौसम में पानी का बड़ा ना हो पाए क्योंकि ऐसे माहौल में मुर्गियां मर जाती है
भारत में 4 तरह की नस्ल हाई ब्रीड मुर्गियां पाई जाती है आप इनमें से कोई भी रख सकते हैं और उनका मुर्गी पालन कर सकते हैं
मुर्गी पालन में मुर्गियों को शुरुआत के 6 हप्तो में गर्मी की जरूरत पड़ती है इसलिए आप हीटर के द्वारा उन्हें गर्मी दे सकते हैं
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को शुरुआत में 2 लाख से ₹300000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है अगर आप लोग मुर्गी पालन करना चाहते हैं [दोस्तों इन्वेस्ट आपके बिज़नेस लेवल पर निर्भर करता है ]
Poultry Farm Business में लगने वाले साधन क्या है
सबसे ज्यादा खतरा चूजों को ठण्ड से रहता है ठंडी के मौसम में मुर्गियों को ठंड से बचाने के लिए आपको हीटर और हैलोजन बल्ब की जरूरत होती है और गर्मियों के मौसम में मुर्गियों को गर्मी से बचाने के लिए आपको पंखे और कूलर की जरूरत होगी
साथ ही मुर्गियों को रोगों से बचाने के लिए समय-समय पर उनका टीकाकरण करवाना पड़ता है जो कि आपको करवाना पड़ेगा
और भी चीजें जैसे कि पोल्ट्री फीडर,एग इन्क्यूबेटर, चिकन ड्रिंकर,बेबी चिक फीडर, पिंजरा वगैरह और मुर्गियों को खिलाने के लिए दाना जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी तो यह सारी वह चीज है जो कि आपको लगने वाली है
Poultry Farm बिजनेस के लिए लोन कहां से मिलेगा
तो दोस्तों अगर आप मुर्गी पालन का बिजनेस करना चाहते हो या खुद का Poultry Farm खोलना चाहते हो तो बिजनेस चालू करने के लिए आप नाबार्ड से या फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई से लोन ले सकते हो
नाबार्ड भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है जो कि सरकार द्वारा चलाया जाता है तो आपको Poultry Farm के मुर्गी पालन के बिजनेस के लिए लोन प्रोवाइड करती है
अगर आप नाबार्ड से लोन लेते हैं तो आपको10 लाख तक के लोन के लिए कोई मार्जिन नहीं देना पड़ता है इन दोनों के अलावा इनकी एसबीआई बैंक के अलावा संस्था के अलावा और भी कुछ प्राइवेट सेक्टर है जहां पर आप बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हो लेकिन आपको उसके बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए
एसबीआई बैंक से लोन ले सकते हो मुर्गी पालन शुरू करना चाहते हैं तो आपको बस बैंक में जाना है और अपनी डिटेल देनी बतानी है कि आप लोग यह बिजनेस शुरू करना चाहते हो उसके लिए आपको लोन की जरूरत है तो वे लोग काम को देखकर आपको लोन दे देंगे इसमें आपकी डॉक्युमेंट्स प्रोसेस रहेगा बाकि लोन की समरी को अच्छे से पड़ ले
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Murgi Palan Kaise Kare | मुर्गी फार्म खोलने का तरीका के बारे में बताया है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों जरूर शेयर करे