Vyapaar Saarthi App क्या है इसके बेहतरीन फीचर और फायदे जाने
Vyapaar Saarthi एक ऑनलाइन होलसेल ग्रोसरी अप्प है जहाँ से आप सभी तरह की दाले, चावल, पोहा और बेसन बेस्ट क्वालिटी के सामान ऑनलाइन आर्डर कर सकते है वो भी होलसेल रेट पर इस अप्प से सभी प्रोडक्ट्स की डिलीवरी आपकी दुकान पर की जाती है जिससे आपका टाइम और covid जैसी महामारी में घर बैठे आपको प्रोडक्ट्स की डिलीवरी मिल जाएगी इस Vyapaar Saarthi अप्प में यदि आप 5000 से अधिक का माल आर्डर करते है तो आपको फ्री में डिलीवरी दी जाएगी जिससे आपका ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी बचेगा और इसके साथ 100 रूपये के 10 कूपन मिलेंगे जो आपके हर आर्डर पर 100 रूपये कम हो जायेंगे आइये विस्तार से जानते है इस अप्प के बारे में
Vyapaar Saarthi App के फायदे
1. इस अप्प की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से और अपने समय की बचत करते हुए होलसेल में किराना सामग्री घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है
2. सभी कस्टमर को 5000 या उससे ज्यादा का आर्डर बुक कराने पर फ्री डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी जिससे आपकी ट्रांसपोर्ट कॉस्ट की बचत होगी
3. यहाँ पर सभी प्रोडक्ट बेस्ट क्वालिटी के और वाजिब दाम पर उपलब्ध कराये जायेंगे
4. इस अप्प पर रोजाना की तेजी और मंदी के हिसाब से प्रोडक्ट की रेंज चेंज करी जाएगी जिससे मंडी में आयी तेजी और मंदी की खबर भी आप तक पहुँचती रहती है
5. अब आप अपनी दुकान मार्ट होटल या फिर अपनी मेस के लिए घर बैठे ही खरीदारी कर सकते है जिससे आपका कीमती वक़्त और पैसा दोनों की बचत होगी
6. अपने दिए गए आर्डर का भुगतान करने के लिए आपको पेमेंट ऑप्शन दिए गए है जिसमे डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग, UPI और कुछ स्थानों पर कैश अथवा चैक ऑन डिलीवरी जैसी सुविधा भी शामिल है
7. इस अप्प में नए यूजर के लिए फर्स्ट टाइम ऑफर के रूप में 100 रूपये के 10 कूपन दिए जायेंगे जिसे आप अपने हर 5000 या उससे अधिक के आर्डर पर डिस्काउंट के रूप में इस्तमाल कर सकते है
8. बाजार में आने वाले सभी नए प्रोडक्ट की जानकारी आपको इस अप्प पर मिलती रहती है
9. कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के चलते आपको भीड़ भाड़ से भरे बाजारों में जाने की जरूरत नहीं होगी आप घर बैठे ही अपने किराना की थोक जरूरतों को पूरा कर सकते है
10. Vyapaar Saarthi App के माद्यम से आप 1 किलो और 500 ग्राम की पैकिंग भी करा सकते है जिसमे आपको 1 किलो पर 2.5 रूपये और 500 ग्राम पर 3 रूपये का मामूली खर्च आता है
Vyapaar Saarthi App डाउनलोड कैसे करे
Vyapaar Saarthi App कैसे चलाये और इसके फीचर जाने
स्टेप 3.स्टेप 2.
स्टेप 4.
kya aap meri madad kar sakte hai mere site par Google Adsense ke approval nahi mil rhe hai please help kre - Hindi Neeti