एम.एस. एक्सेल क्या हैै (WHAT IS EXCEL )

एम.एस. एक्सेल क्या हैै


एम एस एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है जिसे स्प्रेड शीट (Spread Sheet) पैकेज के नाम से जाना जाता है जिसमें डाटा को रॉ (rows) और कॉलम (columns) में लिखा जाता है और उसके बाद उस पर किसी भी तरह की गणना कर सकते हैं। जैसे कि mathematical statistical और financial इत्यादि। इसमें डाटा का विश्लेषण कर सकते है और उसकी रिपोर्ट बना सकते है। इसमें डाटा का ग्राफ के रूप में प्रदशित कर सकते है।

एम.एस. एक्सेल क्या हैै


















 एक्सेल क्या है 

 
एम एस एक्सेल की विशेषताएं 

 
 एक्सेल फार्मूला 

 एक्सेल २००७ 

 
ms excel in hindi pdf download 

 
 एक्सेल इन हिंदी 

 
ms excel in english 

 
एक्सेल शीट 

 
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है
Next Post Previous Post