सिलाई मशीन का धागा बार बार क्यों टूटता है -कारण जाने 2022

हेलो dosto स्वागत है एक और नए इंट्रेस्टिंग टॉपिक के बारे में जहा  हम बात करने वाले है सिलाई मशीन का धागा बार बार क्यों टूटता है वैसे जब सिलाई मशीन नई होती है अपना काम अच्छे से करती है।

अन्य और भी कारन हो सकते ही सिलाई मशीन के धागा छोड़ने के सिलाई मशीन का लम्बे समय tak इस्तमाल न करना सिलाई मशीन के अंदर धूल कण का jana और भी कई कारन होते है जिनके बारे में जानते है।


सिलाई मशीन का धागा बार बार क्यों टूटता है -कारण जाने
सिलाई मशीन का धागा बार बार क्यों टूटता है -कारण जाने 




सिलाई मशीन को ख़राब होने से  कैसे बचाए


 सिलाई मशीन को लम्बे  समय तक इस्तमाल न करना एक बड़ा कारन हो सकता है जिससे सिलाई मशीन भारी चलने लगती है यह कुछ तरीके दिए गए है जिनसे आप इसे आसानी से चला सके।


 यह ध्यान रखे की तेल डालने वाले की कीप में बारीक़ नोज़ल लगी हो |सिलाई मशीन में तेल डालने के लिए उसमे जो छेद बने होते है उन्ही छेदो  में तेल डाले जिससे की तेल मशीन के अंदर ही गिरे ।

सिलाई मशीन में हमेशा उत्तम किस्म का तेल इस्तेमाल करना बहुत ही समझदारी का काम  होता है जिससे सिलाई मशीन जाम नहीं होती है तेल डालने के बाद मशीन को कुछ देर के लिए धूप में रख देना चाहिए जिससे मशीन के सभी हिस्सों में तेल अच्छी तरह से पहुंच जाता है और मशीन अच्छे से चलती है ।


बेयरिंग के ऊँचे होने और कभी-कभी शटल में धागा फंसने के कारन मशीन के पहिये के जाम चलने लगते हैं ।

सिलाई मशीन का इस्तेमाल करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखे की मशीन की सुई ठीक से लगी हुयी हो अगर सुई ठीक से नहीं लगी होने पर कभी कभी सिलाई तो सही नहीं आती है कपडे का धागा भी खींचता है और साथ ही सुई टूटने का भी डर बना रहता है ।

कपडे के प्रकार और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ही अलग अलग नंबर की सुई का इस्तेमाल करना चाहिए सभी तरह के कपड़ो में एक ही तरह की सुई इस्तेमाल करने से कभी कभी सुई टूट भी सकती है ।हमेशा अच्छी कंपनी का उत्तम गुणवत्ता वाला ही धागा उपयोग करे ।

हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए चकरी में ज्यादा धागा भर देने से भी कभी-कभी धागा बार-बार टूटता हैं जिससे अच्छी सिलाई नहीं आती हैं  ।

सिलइ मशीन के शटल में धागा फंस जाने पर मशीन ठीक से चल नहीं पाती है तब मशीन के ऊपरी तरफ से शटल को थोड़ा उठा कर चकरी निकाल ले

 और मशीन के पिछले पहिए को आगे-पीछे की तरफ घुमाते हुए चिमटी से शटल में से धागा निकल दे । शटल मशीन का वह हिस्सा होता हैं जहां पर धागे से भरी चकरी को फिट किया जाता है ।

मशीन में प्रेशर फुट के नीचे जो स्क्रॉल टाइप का लगा होते है उससे नर्म ब्रश से साफ़ करते रहना चाहिए। जिससे की वहां धुल न जम सके, सिलाई करने के बाद वहां कपड़े के छोटे से  टुकड़ै को रखकर पेरो को नीचे कर देना चाहिए।


  मशीन को उपयोग में लेने के बाद कपडे या कवर से ढककर रख देना चाहिए जिससे की उसमे धूल मिटटी के कण न चले जाये ।


अपनी सिलाई मशीन की  हर  4-5 महीने में सर्विस जरूर कराये ।

सिलाई मशीन का धागा बार बार क्यों टूटता है -कारण जाने 

दूसरे ओर कारण जिससे सिलाई मशीन बार-बार धागा तोड़ती है


सिलाई मशीन की सूई को समय समय पर चैक करना

सिलाई मशीन की सूई को बाहर निकाले और उसके आगे हाथ फैरकर देखें की आगे सूई खरदड़ी तो नहीं है। इसके आलावा आप उस सूई को कपड़े के अंदर डालकर निकाले

और देखे की यह आसानी से निकाल रही है या नहीं ? यदि उसे जल्दी निकलने मे समस्या आ रही है तो आप सुई ‌‌‌को एक बार बदलकर देख सकते हैं।

मशीन की सुई को निकाल कर चैक करें


ज्यादा पुरानी सूई  इस्तेमाल करते रहने से वह धागा तोड़ने लगती है। ‌‌‌इसके आलावा सिलाई मशीन का बार-बार धागा तोड़ने का कारन सूई का टेड़ा होना भी हो सकता है। दोस्तों आप मैन्यूअली सुई को चैक कर सकते हैं। यदि सूई टेडी है तो आप उसे बदल सकते हैं।


धागा चैक करना

सिलाई मशीन में हमेशा पक्के,मज़बूत और किफायती धागो का उपयोग करना चाहिए अगर हम अचानक से मशीने में कच्चे धागे का उपयोग करते है तो 

धागा तनाव के कारन टूट सकता हैं अच्छी क्वालिटी का धागा भी मशीने में टूट रहा होतो संभवतः कोई और समस्या है ।
धागे पर तनाव को व्यवस्थित करना 

जैसा की हम सभी जानते हैं की सुई के ऊपर धागा एक तनाव यंत्र के अंदर से आता है जिसकी मदद से हम धागे पर तनाव को कम-ज्यादा क्र पाते हैं 

हम इसको घुमा कर तनाव को व्यवस्थित कर सकते है सबसे पहले हम धागे को ढीला करके देखेंगे, उसके बाद भी अगर सिलाई में धागा टूट रहा है तो धागे पर तनाव को बढ़ाकर ‌‌हम उसको व्यवस्थित कर सकते हैं।‌‌‌ उसके बाद आपको चैक करना है

 कि सिलाई मशीन धागा तोड़ रही है या नहीं ? उसके बाद भी यदि सिलाई मशीन धागा तोड़ रही है तो आपको अगली स्टेप्स पर जाना होगा।

सिलाई मशीन का धागा बार बार क्यों टूटता है -कारण जाने
सिलाई मशीन का धागा बार बार क्यों टूटता है -कारण जाने 

बोबिन चैक करना

‌‌‌सिलाई मशीन के निचले हिस्से में बोबिन होता है ‌‌‌सिलाई मशीन के निचले हिस्से में बोबिन होता है जिसके अंदर हम धागे को लपेटते है सिलाई मशीन के अंदर से हम उस बोबिन और उसके अंदर लगी चाकरी को निकल कर देखेंगे

 कि उसके अंदर जो धागा भरा/लपेटा हुआ है वो ज्यादा ढीला तो नहीं है। यदि धागा ढीला हो रहा है ‌‌‌तो यह भी एक कारण हो सकता है धागा टूटने का। ऐसी स्थति में हमे चकरी मेंसे सारा धागा निकाल कर दोबारा सही तरह से लपेटना हैं

 हमे इस बार इस बात का पूरा धयान रखना है की धागा ठीक से लपेटा हो कही से ढीला नही रहना चाहिए उसके बाद बोबिन में चकरी को फिट कर देने के बाद हमे दोबारा बोबिन को  चेक करना चाहिए की अब धागा टूट रहा है या नहीं।

‌‌‌सिलाई मशीन का धागा टूटने का कारण कचरा फंस जाना

कई दिनों तक सिलाई मशीन बंद पड़ी रहने से उसमे धूल के कण आ जाते ये ऐसे में अगर सिलाई मशीन उपयोग में ले रहे है तो धागा टूटने की सम्भावना ज्यादा रहती है

 सिलाई मशीन के पुर्ज़ो में से इस धूल/ कचरे की सफाई  करने के लिए मुलायम कपडे या बुरुश से इसे अच्छे से साफ कर दे उसके बाद भी अगर मशीन धागा तोड़ रही है तो उसके लिए दूसरे तरिके का इस्तेमाल कर सकते है  

‌‌बोबिन मे धागा सही तरीके से ना लगना

‌‌‌कभी-कभी हम धागे को सही तरह से लगाना भूल जाते हैं जिससे सिलाई मशीन धागा तोड़ने लगती हैं इसके लिए एक बार निचे की तरफ चेक कर ले की बोबिन के अंदर धागा सही तरह से लगा हैं या नहीं बोबिन मे दो छेद होते हैं उन्हीं मेसे धागे को निकाला जाता है अगर धागा सही तरह से नहीं लगा हैं तो हमे उसको सही तरह से लगाना चहिये 

Samarry

आशा करती हु आपको हमारी ये पोस्ट सिलाई मशीन का धागा बार बार क्यों टूटता है -कारण जाने  जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो लिखे शेयर कमेंट जरूर करे अगर कोई सवाल है हमरे कमेंट जरूर करे 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url