एम.एस. पावरप्वाइन्ट (Powerpoint)

एम.एस. पावरप्वाइन्ट (Powerpoint)


M.s  पावर पॉइंट माइक्रोसॉफ्ट office  का एक dipprent  भाग है । यह microsoft के सबसे अभिक उपयोगी तथा सबसे ज्यादा work  में लिए जाने वाले softwere में गिना जाता है ।

OpwerpoiPo  का उपयोग बड़ी बड़ी compnes , पproject , संस्थाओं, education संस्तानों इत्यादि में bhut  में होता है जहाँ पर आम तौर पर प्projection  देनी होती है । इसमें सूचनाओं को बिंदु बनाकर beautiful तथा आकर्षित ढंग से  किया जाता है ताकि projection में लोग आपकी बात सुन भी सके aur  बिंदु नोट कर सके व पढ़ सके । इससे projection में bikharta  आती है । 

PowerpPowe में पprojection  बनाते tym इसमें alg alg प्रकार के animation  effect,  गgraficks , sound ऑटो tyming  aadi  का use  कर सकते है जिससे  projection और beauty  तथा मनभावन बन जाती है । 

पावर पॉइंट के सबसे important th8nt बताई गई है - 

1. Slide (स्लाइड)
यह projection  का सबसे important भाग है, जिस प्रकार 1 book  अनेक pehle  से मिलकर बनी होती है, उसी प्रकार 1 projection का निर्माण स्लाइड्स slide  से होता है । slide के अंदर सारी information  बिंदु बनाकर likhi जाती है । इसके अंदर text , object , ग्राफ़िक्स, picture , animation , साउंड effect  इत्यादिसकते है जिसका projection में उपयोग होता है । 

2. Handouts (हैंडआउट्स)
This projection न का पprintout  होता है । projection का print आउट headout  के रूप में आता है । साधारणतया head out  मुख्य रूप से श्रोताओ को दिया जाता है । जिसमे slide  के कंटेंट्स, पproject  का नाम, company  का नाम, projection  की date , spiker  का नाम  aadi hota hai .त होता है । 

3. Speaker Notes (स्पीकर नोटस)
यह पprojection  देने slicker  spoiler    spiker. र के लिए होते है तथा श्रोताओ को नहीं दिखाई देते है । जैसा की पहले बताया गया है की projection . Slide  में सिर्फ मुख्य बिंदु ही रखे जाते है so spiker  स अपने note  बनकर स्पीकर नोट्स में रख सकता है ताकि projection न देते समय उनका use  कर सके और कोई information न छूटे। 

4. Media Clips (मीडिया क्लिप्स)
This option  के माध्यम से sound , वीडियो .Videos , animation  पिक्टर आर्ट  art .  Aadi  का use  किया जाता है । media  का उपयोग कर पprojection  को good  और मनभावन बनाया जाता है । इनसे प्projection  की सुंदरता में चार चाँदvhand  लग जाते है । 

5. Organisation Chart (आर्गनाइजेशन चार्ट )
यह  this projection are किसी आर्गेनाइजेशन या santsa संस्था की संगठन sarahna   को क्रमबद्ध tarike  से पproject  करने के use. में आता है । इसके medium  से beautiful संगठन संरचना चार्ट art  बनाए जा सकते है जिन्हे  easy .से  stood kiya ja skta hai जा सकता है 

6. Graph and Charts (ग्राफ तथा चार्ट्स)
Dipprent प्रकार के number तथा डाटा को आसानी से समझाने के लिए graf  तथा चार्ट्स का उपयोग किया जाता है । पावर पॉइंट में विभिन्न प्रकार के graf तथा चार्ट डालें जा सकते है जो number को बहुत ही आकर्षित तथा सुन्दर रूप में प्रदर्शित करते है तथा श्रोतागण easy से उन्हें समझ सकते है । 
Next Post Previous Post