कंप्यूटर -(Memory) (What Is Computer Memory)

कंप्यूटर -(Memory)What Is Computer Memory


 मेमोरी का उपयोग सूचना, Data  तथा Information को Collection करने में किया जाता है । कम्प्यूटर की स्मृति में सभी डाटा को स्टोर करके रखा जाता है तथा फिर प्रोसेसिंग करके उसे वापस से किसी भी समय तथा किसी भी रूप में प्राप्त किया जा सकता है । Compter को अनेकों जटिल गणनाएं करनी पड़ती है और इन सभी गणनाओं को संसाधित करने के लिए Computer की समृति में बहुत से Software Collect किया जाते है ताकि उनका उपयोग कर कंप्यूटर सभी गणनाओं को पलक झपकते ही कर सके । 

Computer स्मृति अनेकों छोटे छोटे भागों में devide  होती है, प्रत्येक भाग को सेल कहते है। हर एक सेल का एक विशिष्ट पता होता है । 

मेमोरी मुख्य रूप से 3 प्रकार की होती है - 
1. कैश स्मृति 
2. प्राथमिक अथवा मुख्य स्मृति
3. सेकेंडरी अथवा द्वितीयक स्मृति
Next Post Previous Post