एम एस एक्सेल को स्टार्ट कैसे करे

MS EXCEL KO KESE OPEN KRE OR CHALAYE IN HINDI ?


How to open ms excel


MS Office-MS Excel पर Click  करने से Excel  की नई File Start हो जाती है| 



Work Book :- (वर्क बुक) यह Excel का एक Document होता है इसके अन्दर 255 वर्क शीट होती है साधारणता इसमें 3 शीट दिखायी देती है।

Spread sheet (स्प्रेड शीट):- यह Excel  Document  के पेज होते है इसको वर्क शीट भी कहां जाता है| इसके अन्दर 65,536 रॉ और 256 कॉलम होते है। जहां पर Row और Colam एक दूसरे को काटते है वहां पर एक आयताकार Area बनता है जिसे सेल (cell) कहतें है। सेल (cell) Excel Document का सबसे छोटा एवं महत्वपूर्ण Unit  है।

 जिसमें Data या सूचना (इनफार्मेशन) Safe रखी जाती हैै और उस पर किसी भी तरह की गणना कर सकते है हर सेल (cell) का अपना 1 विशिष्ट एड्रेस या रेफरेंस Number होता है। जो Colom तथा Raw को क्रम में लिखने से प्राप्त होता है।



cell Reference(सेल रेफरेंस ) :- हर सेल (cell) का अपना एक विशिष्ट Address या रेफरेंस Number  होता है। जिसके माध्यम से सेल (cell) की Data  को प्राप्त किया जाता है। यह 4 प्रकार का होता है।

(1) Relative Reference
(2) Absolute Reference
(3) Relative तथा Absolute Reference
(4) Absolute तथा Relative Reference

1. Relative Reference(रिलेटिव रेफरेंस ):-यह Reference  कॉलम तथा Row को क्रम में लिखने से प्राप्त होता है। इसमें 1 सेल (cell) के रेफरेंस में द2 सेल (cell) का Refrance  पहली सेल (cell) के अनुसार बदल जाता है। इसका use करने से गणनाए करने में आसानी एवं जल्दी हो जाती है। यह सेल (cell) Rafrence  इस प्रकार लिखा जाता है। जैसे :- a2, b2 तथा c3 इत्यदि



2. Absolute Reference (आब्सोल्यूट रेफरेंस ):- इसमें Rafrence को doller निशान ($) के साथ में लिया जाता है। इसमें 1 सेल (cell) का रेफरेंस 2 सेल (cell) के Refrance में बदलता नहीं है। जैसेः- $a$2 ,$b$2 और $c$2 इत्यादि




3. Relative तथा Absolute Reference(रिलेटिव और अबसोल्युट) :- इसमें Colom को रिलेटिव और Raw को absolute कर दिया जाता है। जिसमें की Colom दूसरी सेल (cell) के रेफरेंस में बदल जाता है। परन्तु Row नहीं बदलती है। जैसेः- a$2 तथा c$3. etc.



4. Ablolute तथा Relative Reference (अबसोल्युट और रिलेटिव रेफरेंस):- इसमें Colom को absolute तथा Raw को Relative लिखा जाता है। जिसमें की Colom fix हो जाता है। और रॉ बदलती है। जैसेः- $A2, $B2, और $C2 इत्यादि।

Next Post Previous Post