एम एस एक्सेल में सम (जोड़) फार्मूला ( EXCEL LEARN IN HINDI ) WHAT IS EXCEL (एक्सेल क्या है )

एम एस एक्सेल में सम (जोड़) फार्मूला KA USE KESE KRE


MS EXCEL में जोड़ करना बहुत ही EASY और सरल है । EXCELका USE  करके कठिन से HARD तथा बड़ी से बड़ी गणना को बहुत ही EASILY  तथा सुगमता से चंद सेकंडों में बिना किसी FAULT के किया जा सकता है ।

सबसे पहले चित्र 1.1 देखिये यहॉcolumn तथा raw को दर्शाया गया है, इन्हीं से मिलकर cell बनता है, M.S EXCEL में FORMULLA का USE  करने से पहले याद रखिये कि फार्मूला हमेशा cell के लिये लगाया जाता है, उस  cell में लिखी संख्या कोई भी हो सकती है।


अगर आपको MS EXCEL  में sum फार्मूला का प्रयोग करना है तो  cell में लिखी संख्या पर नहीं cell पर ध्यान दीजिये -


 EXAMPLE- अगर आपको a1 से a4 तक के cell को जोडना है तो a5 या किसी अन्य cell में टाइप कीजिये
=sum(A1:A4)
चित्र 1.2 देखिये - 

आप अलग-अलगcell को अपनी मर्जी के अनुसार भी चुन सकते हैं - जैसे
=sum(a1+a2+a4) यहॉ हमने cell a3 को छोडकर बाकी सेल (cell) का PLUS किया है।




( EXCEL LEARN IN HINDI ) WHAT IS EXCEL (एक्सेल क्या है )
Next Post Previous Post