RSCIT EXAM QUESTION 2019 IN HINDI
RSCIT EXAM QUESTION 2019 IN HINDI
Q 1 Hyperlink Command के लिए Shortcut कुंजी हेाती है ।
A) Alt + K
B) Alt + H
C) Ctrl + K
D) Shift + H
Answer
A
Q 2 वर्ड में New फाइल Open के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है ।
A) Ctrl + N
B) Ctrl +E
C) Ctrl + W
D) Ctrl +M
Answer
A
Q 3 डबल Line स्पेसिंग की शॉर्टकट कुंजी होती है ।
A) Ctrl + 1
B) Shift + 1
C) Ctrl + 2
D) Shift +2
Answer
C
Q 4 वर्ड में हेल्प के लिए किस Key का प्रयोग किया जाता है ।
A) F1
B) F2
C) F3
D) F4
Answer
A
Q 5 Word में फॉन्ट डायलॉग बाक्स प्रदर्शित करने के लिए किस कुजी का प्रयोग किया जाता है ।
A) Ctrl +D
B) Ctrl + P
C) Ctrl + Shift + G
D) Ctrl + H
Answer
A
Q 6 निम्न में से किस किस Command के लिए एक ही डायलॉग बॉक्स होता है ।
A) Find,Go to
B) Go To, Replace, Find
C) Clear, Go To, Replace
D) Find,Clear, Go To
Answer
B
Q 7 कट व कॉपी करने पर Selected कहां चला जाता है।
A) Recycle Bin
B) Clipboard
C) My Computer
D) Desktop
Answer
B
Q 8 किस कुंजी की Help से सलेक्ट टेक्सट या ग्राफिक्स को हटा सकते है ।
A) Delete
B) Insert
C) F2
D) F5
Answer
A
Q 9 वर्ड विण्डो को Closed करने के लिए किस कुजी का प्रयोग किया जाता है ।
A) Ctrl +F4
B) Ctrl + F3
C) Alt + F4
D) Alt +C
Answer
C
Q 10 वर्ड में स्पेलिंग की जांच करने के लिए किस Key का प्रयोग किया जाता है ।
A) F2
B) F7
C) F8
D) F10
Answer
B
Q 11 Superscript करने की Shortcut कुजी होती है ।
A) Shift + Ctrl + S
B) Ctrl + Shift + =
C) Ctrl + Shift + >
D) Ctrl + Shift + <
Answer
B
Q 12 टेक्सट को Underlined करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है ।
A) Ctrl + Shift + U
B) Alt + I
C) Vtrl + A
D) Ctrl + U
Answer
D
Q 13 सेलेक्टेड लाइन को डबल Underlined करने के लिए किस कुजी का प्रयोग किया जाता है ।
A) Ctrl + Shift + U
B) Ctrl + Shift + D
C) Ctrl + D
D) Ctrl + U
Answer
B
Q 14 Page पर उपस्थित किसी शब्द के बारे में उसी पेज के नीचे लिखा गया छोटा विवरण क्या कहलाता है।
A) हैडर
B) फुटनोट
C) फुटर
D) एण्डनोट
Answer
D
Q 15 पहले से सेव किए गए Document को किसी अन्य नाम से Save करने के लिए .... कमाण्ड का उपयोग किया जाता है ।
A) सेव
B) सेव एज
C) A ओर B
D) उपरोक्त सभी
Answer
B
Q 16 Document को स्वत ही सही करने के लिए हम किस का उपयोग करते है ।
A) ऑटो करेक्ट फीचर
B) ऑटो कम्प्लीट फीचर
C) फॉर्मेटिग
D) बिल्डिंग ब्लाक्स
Answer
A
Q 17 किस कमाण्ड द्वारा Documents को प्रिन्ट करने से पूर्व देख सकते है ।
A) प्रिन्ट
B) प्रिन्ट प्रिव्यू
C) टेम्प्लेट
D) ब्लू प्रिन्ट
Answer
B
Q 18 निम्न में से कौन सा प्रोग्राम Microsoft Office का संस्करण नही है ।
A) Office 97
B) Office XP
C) Office 2007
D) Office 2013
Answer
B
Q 19 वर्ड 2010 में Text के चारो तरफ उपस्थित लाइन को क्या कहते है ।
A) Outline
B) Gridline
C) Border
D) Cell Line
Answer
C
Q 20 लाइन के आरम्भ मे जाने के लिए किस Key का उपयोग किया जाता है
A) Ctrl + Home
B) Home
C) Page up
D) None of above
Answer
B
Q 21 वर्ड 2010 में बनी हुई File का नाम बार्इडिफॉल्ट क्या होता है
A) Documents
B) Document1
C) Untitled
D) Page1
Answer
B
Q 22 पेज सेटअप कमाण्ड की Help से किनको बदला जा सकता है
A) मार्जिन पेपर साइज कलर
B) पेपर स्त्रोत लेआउट
C) A ओर B
D) फाइल का नाम
Answer
C
Q 23 Word में फाइल को किस नाम से जाना जाता है
A) प्रोग्राम
B) ग्राफ
C) टेक्सट
D) डोक्यूमेंट
Answer
D
Q 24 Microsoft वर्ड क्या है ।
A) ऑपरेटिग सिस्टम
B) वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) कोर्इ नही
Answer
B
Q 25 Word Screen पर सबसे नीचे उपस्थित बार को क्या कहते है
A) स्टेटस बार
B) टाइटल बार
C) मेन्यू बार
D) ऐण्ड बार
Answer
A
Q 26 एम एस वर्ड 2010 में बनी हुर्इ File का एक्सटेनसन होता है
A) .docx
B) .rtf
C) .wrd
D) .bmp
Answer
A
Q 27 एम एस वर्ड 2010 में बनी हुर्इ File को किस फॉरमेट में सेव नही कर सकते है
A) Word 93-2003 Document
B) WebPage
C) Bitmap
D) Word Template
Answer
C
A) टूल बार
B) टाइटल बार
C) टास्क बार
D) स्टैण्डर्ड टूल बार
Answer
B
Q 29 माइक्रोसॉफ्ट Word की क्षमता होती है
A) स्पेलिग चैकिग
B) डॉक्यूमन्ट तैयार करना
C) ग्राफिक्स
D) उपरोक्त सभी
Answer
D
Q 30 MS Word को रन विण्डो के द्वारा चलाने के लिए क्या कोड Type करते है
A) Winword
B) Win Word
C) MS Word
D) Msword
Answer
A