What Is कंप्यूटर - रैम (RAM) In Hindi || Computer Ram Full Information

What Is कंप्यूटर - रैम (RAM) In Hindi



What Is कंप्यूटर - रैम (RAM) In Hindi || Computer Ram Full Information


ROM Ka Full Form Kya Hai ROM Full Form – Read Only Memory



RAM Ka Full Form Kya Hai RAM Full Form – Random assess Memory




Computer Ram Ki Puri Jankri Hindi Me 


RAM की परिभाषा : Random Access Memory (RAM) Computers में इस्तेमाल होने वाले Data Storage का एक मुख्य Type है जो आम तौर पर Motherboard पर स्थित होता है, जो की कंप्यूटर का एक मुख्य भाग है। इस प्रकार की मेमोरी अस्थिर होती है और कंप्यूटर बंद होने पर RAM में Store सभी Information खो जाती है।



How To Work Computer Ram


Ram का पूरा नाम Random  exes memory है । इसका उपयोग सीपीयू द्वारा Data  प्रोसेसिंग तथा गणना के दौरान किया जाता है । 

रैम का Device इस तरह से होता है की इसके अंदर प्रत्येक Collection स्थान तक पहुंचना बहुत ही आसान तथा सुगम होता है तथा C.P.U उसे जल्दी से एक्सेस कर सकता है । 

RAM  के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में समान Time  लगता है। रैम का उपयोग बहुत महंगा है इसीलिए Computer में रैम बहुत सीमित मात्रा में होती है । 

साधरणतः कंप्यूटर 512 MB, 1024MB (1 GB), 2 GB, 4 GB, 8 GB रैम की श्रृंखला में होते है ।


 Computer का रैम जितना अधिक होता है Computeर की संसाधन क्षमता उतनी ही अधिक होती है तथा कंप्यूटर Fast  काम करता है ।


 बड़ी बड़ी गणनाओं के लिए जो कंप्यूटर उपयोग में होते है उनकी रैम टैराबाइट में होती है । 


Computer Ram Kitne Parkar Ki Hoti Hai 


रैम के दो प्रकार है
1. स्टेटिक रैम (Static RAM)
2. गतिशील रैम (Dynamic RAM) 



Static RAM – स्टेटिक रेम 

  • Electric का करंट आता रहेगा तब तक इसमें Data मौजूद रहेगा।


  • यह SRAM के नाम से Famous है।


  • बार बार Refresh करने की Need नहीं होती है।


  • बाकी अन्य Memory यंत्र से महेंगी है।


  • यह Ram कैच मेमोरी जल्दी से प्रदर्शित करता है।


  • इस रेम को बाकी Memory से अधिक करंट चाहिए।



Dynamic RAM – डायनेमिक रेम 



  • यह DRAM के नाम से प्रसिद्ध है। 


  • थोड़ी थोड़ी देर बाद Refresh करना आवश्यक होता है।


  • SRSM के मुक़ाबले DRAM काफी धीमा होता है।


  • कीमत में यह काफी सस्ती मिलती है।


  • इस प्रकार की Ram में जगह (मेमोरी) काफी कम उपलब्ध होती है।
  • अन्य Memory के मुक़ाबले कम Electric खाती है।


  • यह लंबे समय तक Karab नहीं होती है।



RAM Or ROM Me Kya Antar Hai ?


ROM एक ऐसी मेमोरी है जो परिवर्तनशील नहीं है, Means यह है की इसके निर्माण के बाद इसमें स्टोर किये गए डाटा को बदला नहीं जा सकता है, सिर्फ पढ़ा जा सकता है। अंग्रेजी में इसे नॉन-वोलेटाइल मेमोरी भी कहा जाता है। ROM को अपने अंदर Store Data के संचालन के लिए किसी भी अन्य पॉवर की Need नहीं होती है। 

जब आपका Computer बिजली जाने पर बंद हो जाता है तो भी डाटा स्टोर ही रहता है। जबकि RAM में ऐसा बिलकुल नहीं होता है, RAM एक अस्थाई Memory होती है। RAM को जानकारी अपने अन्दर स्टोर करके रखने के लिए पॉवर की जरूरत होती है। जैसे ही Light जाती है तो इसमें मौजूद सभी जानकारी अपने आप ही उड़ जाती है।

Computer Ram ke bare me Short Information In Hindi



Thanks For Visit what is Computer ram
Next Post Previous Post