डॉट - मैट्रिक्स प्रिंटर

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर धीमी गति का इम्पैक्ट Printer है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक बार में एक कैरेक्टर प्रिंट करता है।डॉट मैट्रिक्स Printer में एक हेड होता है जो बायें से दायें व् दायें से बायें घूमता है। इसके Printer  हेड में कुछ छोटे छोटे हथौड़े होते हैं जो स्याही लगे रिबन पर प्रहार कर कैरेक्टर उभारते हैं। कार्बन की सहायता से एक बार में कई Copyes निकली जा सकती हैँ। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का प्रारंभिक मूल्य और प्रति कॉपी ख़र्च कम होता है पर प्रिंट की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का उपयोग वर्तमान में काफी कम हो गया है । मुख्यताः बैंकों तथा रेस्टोरेंट्स में प्रिंटिंग के लिए ही इनका अब उपयोग होता है ।

लाभ

  1. सस्ता
  2. व्यापक रूप से इस्तेमाल

  3. नुकसान
    1. धीमी गति
    2. खराब गुणवत्त
Next Post Previous Post