मुख्य विशेषताएँँ

मुख्य विशेषताएँँ 

- स्लाइड व्यू, (Slide View)

आउटलाइन व्यू, (Outline View)

स्लाइड सॉर्टर व्यू (Slide Shorter View)



PowerPoint  स्लाइड्स को किस तरह से देखना चाहते है और Slides को और ज्यादा पठनीय कैसे बनाया जा सकता है । पावर पॉइंट में कई तरह के Slide व्यू उपलब्ध है जिनका Use आवश्यकतानुसार कर सकते है । PowerpPowe में नीचे की तरह बाँयें कार्नर पर Icon  के रूप में स्लाइड ऑप्शन होते है जिनसे Easily से स्लाइड्स का व्यू बदला जा सकता है 
(1) Slide View (स्लाइड व्यू )
(2) Outline View (आउटलाइन व्यू)
(3) Slide Sorter View (स्लाइड सॉर्टर व्यू)
(4) Normal View (नार्मल व्यू)
(5) Slide Show View (स्लाइड शो व्यू)

1. Slide View (स्लाइड व्यू)
यह पावर पॉइंट Slide का डिफ़ॉल्ट तथा Simple व्यू है इसमें Slide को बनाया जाता है । इसमें Taxt, लेआउट, ग्राफ़िक्स, Image , ड्राइंग, सिम्बल्स (चिन्ह) इत्यादि Projection में डाल सकते है । इसकी Window नीचे दिखाए अनुसार दिखाई देती है - 
                         Pic 1
                        Pic 2 Outline View

2. Outline View (आउटलाइन व्यू)
इस व्यू में tact तथा टाइटल दिखाई देता है। इसमें   Object  तथा Chart  इत्यादि ग्राफिकल  Object  नहीं दिखाई देते है तथा ना ही उन्हें Insert कर सकते है । इसमें सभी Slide की टिप्पणियां (कमेंट्स) दिखायी देते है । इस व्यू में स्वतः numbring हो जाती है । यह व्यू नीचे दिखाए हुए चित्र की भाति दिखायी देता है - 
Pic 2 show

3. Slide Sorter View (स्लाइड सॉर्टर व्यू)
इस view में स्लाइड्स Projection वाले क्रम में ही दिखाई देती है। इस View में रिकॉर्डिंग, Animation , साउंड, आटोमेटिक Timing  इत्यादि सेट कर सकते है । इस View में स्लाइड्स का Order  भी बदला जा सकता है । Prejection को और भी सुन्दर बनाने के लिए स्लाइड ट्रांजीशन तथा Desine  टेम्पलेट भी उपयोग में लिए जा सकते है । 

4. Normal View (नार्मल व्यू)
यह PowerpoiPo का साधारण View है । इसमें स्लाइड्स का क्रम देखा जा सकता है तथा Slide  को एडिट किया जा सकता है । 

5. Slide Show View (स्लाइड शो व्यू)
स्लाइड शो का Use प्रेजेंटेशन देने के लिया किया जाता है । इस View में प्रेजेंटेशन फुल Screen  पर आ जाती है तथा सभी Animation , साउंड इफ़ेक्ट, Slode इफ़ेक्ट, टाइमिंग इत्यादि के अनुसार चलती है । इस View में एडिट नहीं किया जा सकता But कमेंट्स लिखे जा सकते है । 
Next Post Previous Post