माउस उपयोग के लाजवाब ट्रिक

1. ट्रिपल क्लिक


क्या आपको पता है क्या कि Mouse में ट्रिपल Click भी होता है...जी हां यदि किसी Paragraph पर तीन बार जल्दी जल्दी क्लिक करें वो पैराग्राफ Select हो जायेगा

2. लेफ्ट क्लिक

Mouse के लेफ्ट Click को अगर आप किसी वर्ड पर डबल Click करेंगे तो पूरा वर्ड Select हो जायेगा।

3. माउस का स्क्रॉल व्हील

Internet का प्रयोग करते वक्त Mouse के स्क्रॉल व्हील को यदि किसी Link पर Click करेंगे तो वो लिंक एक नयें Tab में खुल जाएगी और किसी टैब पर Scroll  व्हील के बटन को दबा देंगे तो वो टैब Close हो जायेगा।
और आपको किसी Page में जल्दी जल्दी नीचे जाना है तो Mouse का स्क्रॉल व्हील दबाएँ उससे एक चिन्ह आएगा जो आपको जल्दी किसी Page में निचे जाने में Help करेगा अगर आप उस चिन्ह को हटाना चाहते हैं तो Mouse का कोई सा भी Botton दबा दें चिन्ह हट जाएगा।
Next Post Previous Post