एम.एस. एक्सेल : Insert Menu (इन्सर्ट मेनू) ( EXCEL LEARN IN HINDI ) WHAT IS EXCEL (एक्सेल क्या है )

एम.एस. एक्सेल : Insert Menu (इन्सर्ट मेनू)  

 (एक्सेल क्या है )



Insert Menu  के अंदर Object  को पेज में Insert करने से सम्बंधित अनेक Option  होते है, सेल Pointer जहाँ पर होता है वहाँ पर नयी सेल, Row , कॉलम, टेबल इत्यादि इन्सर्ट कर सकते है। 

Chart (चार्ट ):- किसी भी आंकिक (न्यूमेरिकल) Data का Picture (ग्राफिकल) प्रदर्शन कर सकते है। जैसे की Numbro को स्तम्भ, बार, पाई या फिर Line Chart  में प्रदर्शित करके दिखाना। 

चार्ट बनाने की विधिः-
(1) Data को Select  करना
(2) Insert Menu –> 
Chart पर Click करे 
(3)Chart विज़ार्ड डायलॉग Box में से चार्ट का Select करे
(4) Next Botton पर Click करे 
(5)Chart को एक उचित Name देवे तथा X-Axis तथा Y-Axis की वैल्यूज Select  करे और Next बटन पर Click करे
(6)जहाँ पर भी Chart को प्रदर्शित करना है उस स्थान को Select करे
a. As New Sheet b. As Object in 








( EXCEL LEARN IN HINDI ) WHAT IS EXCEL (एक्सेल क्या है )








एक्सेल क्या है 


एम एस एक्सेल की विशेषताएं 


 एक्सेल फार्मूला 


 एक्सेल २००७ 


ms excel in hindi pdf download 


 एक्सेल इन हिंदी 


ms excel in english 


एक्सेल शीट 


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है

Next Post Previous Post