Ms Power Point में Design Template(डिजाइन टेम्पलेट) कैसे करते है ? हिंदी में जाने

Ms Power Point में Design Template(डिजाइन टेम्पलेट) कैसे करते है ? हिंदी में जाने 




हेलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट www.computerlivo.shop पर आज हम बात करेंगे Ms Power Point में Design Template(डिजाइन टेम्पलेट) कैसे करते है ? हिंदी में जाने इस सब्जेक्ट पर दोस्तो वैसे तो ms power point me template बनाना बहुत ही आसान है यह कुछ टिप्स दिए गए है पूरा ऑप्शन है डिज़ाइन टेम्प्लेट का आप आसानी से लर्न कर सकते है। 



Ms Power Point में Design Template(डिजाइन टेम्पलेट) कैसे करते है ? हिंदी में जाने
Ms Power Point में Design Template(डिजाइन टेम्पलेट) कैसे करते है ? हिंदी में जाने 




पावर पॉइंट में पहले से डिज़ाइन किये हुए टेम्पलेट होते है जिनका उपयोग आप अपने लिए प्रेजेंटेशन बनाने में कर सकते है । यह टेम्पलेट स्टैण्डर्ड होते है तथा विभिन्न प्रकार के उपयोग के लिए होते है । इन टेम्पलेट्स के अलावा यूजर इंटरनेट से और भी सुन्दर टेम्पलेट डाउनलोड कर उपयोग में ले सकते है



Ms Power Point में Design Template(डिजाइन टेम्पलेट) कैसे करते है ? हिंदी में जाने




Blank Presentation (ब्लेंक प्रेजेंटेशन)


अगर आप पहले से डिज़ाइन किये हुए टेम्पलेट उपयोग नहीं करना चाहते है और अपनी प्रेजेंटेशन खुद डिज़ाइन करना चाहते है तो ब्लेंक प्रेजेंटेशन ऑप्शन का प्रयोग कर सकते है । इससे एक ब्लेंक प्रेजेंटेशन (सफ़ेद कलर की स्लाइड्स) आ जाती है जिस पर आप अपनी इच्छानुसार डिज़ाइन तथा स्लाइड्स बना सकते है । इस ऑप्शन का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि इससे यूजर अपनी पसंद के हिसाब से कुछ भी डिज़ाइन कर सकता है 






Open An Existing Presentation (पहले से बनी हुई प्रेजेंटेशन को खोलना )


इस ऑप्शन का प्रयोग कर पहले से बनी हुई तथा कंप्यूटर के सेव की हुई प्रेजेंटेशन को खोला जाता है । आप अपनी प्रेजेंटेशन को डिज़ाइन करके सेव कर सकते है और इस ऑप्शन के द्वारा दुबारा से उपयोग में ले सकते है । 



अंतिम शब्द 

उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट Ms Power Point में Design Template(डिजाइन टेम्पलेट) कैसे करते है ? हिंदी में जाने  जरूर पसंद आई होगी।
Next Post Previous Post