एम.एस. एक्सेल : View Menu (व्यू मेनू) ( EXCEL LEARN IN HINDI ) WHAT IS EXCEL (एक्सेल क्या है )
READ
एम.एस. एक्सेल : View Menu (व्यू मेनू)
View Menu (व्यू मेनू)
इस मेनू में फार्मूला बार और कस्टम व्यू के अलावा अन्य सभी ऑप्शन्स एम.एस.वर्ड की तरह ही है तथा उनका उपयोग का तरीका वैसा ही है ।
Formula Bar (फार्मूला बार):- इस ऑप्शन से फार्मूला बार को प्रदर्शित अथवा गायब किया जा सकता है । आप अपनी आवशयकता अनुसार फार्मूला बार को हिडन (गायब) कर सकते है ।
Custom View (कस्टम व्यू):- इस ऑप्शन के द्वारा एक्सेल शीट के अंदर किसी भी भाग का नाम दिया जाता है और फिर हम इस नाम के माध्यम से उस जगह पर कभी भी आसानी से पहुंच सकते है और उसके डेटा का उपयोग कर सकते है ।