COMPUTER REPAIR IN HINDI SOFTWARE AND HARDWARE REPAIR KAISE KARE IN HINDI

 Computer repair in Hindi:कंप्यूटर रिपेयर करना सीखे आसानी से हिंदी में जाने।


COMPUTER REPAIR IN HINDI SOFTWARE AND HARDWARE REPAIR KAISE KARE IN HINDI


Computer repair in Hindi:कंप्यूटर रिपेयर करना सीखे आसानी से हिंदी में 

कंप्यूटर रिपेयर टूल्स और उनके काम

सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम को ठीक कर आसानी से हिंदी में

LCD डिसप्ले problem को कैसे ठीक कर हिंदी में

SMPS Box Problem को ठीक करे हिंदी में

SMPS बॉक्स को चेक कैसे करे

Motherboard को रिपेयर करे हिंदी में


Computer Repair in Hindi 


कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है ओर इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों की एक कमी होती है ये ख़राब कभी भी ओर कैसे भी हो सकते है एक तो होता है मेरे हाथ से लैपटॉप छूट गया और स्क्रीन चली फुट गयी और दूसरा होता है कि अचानक चलते चलते लैपटॉप की स्क्रीन ही नही आ रही है मतलब कुछ दिखई नही दे रहा है 


तो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का खतरा ख़राब होने के चांसेस ज्यादा होते है 

1.PHYSICAL PROBLEM

2. PRACTICAL PROBLEM I MEAN KHUD SE गिर गया और टूट गया उफ्फ सॉरी 

तो ठीक है स्टार्ट करते है आज का टॉपिक जिसका नाम है Computer repair in Hindi:कंप्यूटर रिपेयर करना सीखे आसानी से हिंदी में, नही तो में ऐसे ही बड़बड़ाता रहूंगा वो क्या है आज कल जितना यूज़ कंप्यूटर का हो रहा है उतना ही ये प्रॉब्लम आ रहा है 



कंप्यूटर की कुछ प्रोब्लम जो अधिकतर होती रहती है 


  • Software problem
  •  Hardware problem                        
  • Motherboard
  • Dead computer
  • SMPS box problem
  • Lcd display
  • Boot problem



 कंप्यूटर में कई तरह की प्रॉब्लम हो सकती है ओर हम लोगो को उसे रिपेयर करवाने में पैसे weast कर देते है मगर आप खुद ही छोटी मोटी प्रॉब्लम को चुटकियो में साल्व्ड कर सकते है आप लोग कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स मतलब इसकी जानकारी के बारे में पढ़े इससे आप अपना कंप्यूटर और लैपटॉप को बार बार किसी दुकान या इंजीनियर के पास नही ले जाना पड़ेगा

 कंप्यूटर की प्रॉब्लम mother board या कंप्यूटर के दूसरे अन्य पार्ट की रिपेयरिंग के लिए जानकरी 


1. Multi meter – multi मीटर se motherboard or pc ke पार्ट  ko check kiya jaata है।


2.    Blower – isse डस्ट ko hataya जाता है।


3.    Oscilloscope- इससे signal ko चैक kiya जाता है।


4.   Cimti – इससे pc ke chote-छोटे parts ko पकड़ते है।


5.  Screwdriver- iski मदद se screw ko खोल जाता है।


6.   De soldering pump –इसकी कीमत बहुत कम होती है आप इसे 35rs में buy कर सकते है use स्क्रू 


7.  De solder wire- isse अगर jyada solder lag jaye to उसको hataya जाता है ।

8.  Solder wire- is wire ka solding karte टाइम  iska use किया जाता  है।


9.   Hot air machine – isme air or temperature ka use karke IC ko remove karne me use kiya जाता है ।

इन सब के अलावा और भी कई सारे टूल्स होते है जो कंप्यूटर और लैपटॉप की रिपेयरिंग करने में आसान होते है 




अब कंप्यूटर का लैपटॉप की रिपेयरिंग करना सीखें 


 1. सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम को ठीक कर आसानी से हिंदी में- Windows Operating System  में अचानक कभी Virus या किसी ओर अन्य प्रॉब्लम खो जाने से सिस्टम बम प्रॉब्लम हो सकती है जिससे आपका कंप्यूटर पर सही तरह से चल नही पता यानी हैंग हो जाता है बार बार इसे ठीक करने के लिए Window को दुबारा इनस्टॉल करना होगा और Window इनस्टॉल हो जायेगीबतो प्रोब्लेम दूर हो जाएगी जिससे कंप्यूटर अच्छे से रन करेगा 


2.     LCD डिसप्ले problem को कैसे ठीक कर हिंदी में - अगर आपके LED स्क्रीन या मोनिटर पे कुछ नज़र नही आ रहा है तो आप सबसे पहले उसकी VGA केबल को अच्छी तरह से चैक करे कहि वो ठीक तरह से तो लगी है या नही या वो केबल ख़राब तो नही हो गयी इसकी आपको जानकरी होनी चाहिए इसके लिए आपको केबल को चैक करना होगा अगर केबल खराब है तो उसे बदल लें ।


ओर यदि केबल को ठीक करने के बाद भी डिस्प्ले पर कुछ नज़र नही आता तो C P U को खोले ओर RAM को पोर्टल से हटा दी उसको अच्छे कपड़े ये साफ करे मतलब उसको साफ करते वक़्त उसके माइक्रो वायर को न रगड़े ओर RAM को साफ करदेने के बाद वापस से RAM को पोर्टल में फिट करदे  अच्छी तरह डिस्प्ले आ जायेगा कभी कभी C P U में धूल कण के चले जाने से भी ये प्रॉब्लम हो सकता है तो C P U को भी साफ रखें


3.     SMPS Box Problem को ठीक करे हिंदी में -कंप्यूटर को पावर सप्लाई देने का काम करता है एसएमपीस (SWITCH MODE POWER SUPPLY)  ये Mother board डीवीडी हार्ड डिस्क USB पोर्ट ओर भी  हार्डवेयर में पावर सप्लाई करता है ।

लेकिन कभी कभी ये किसी फाल्ट या दूसरे कारण से ये ख़राब हो जाता है इसको ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले इसको चैक करके पता लगाना चाहिए कि ये सही से कम कर रहा है या खराब है अगर खराब हो गया है तो उसे चेंज कर दे और दूसरा लाके फिट करदे।


4. SMPS बॉक्स को चेक कैसे करे-


आपको सबसे पहले SMPS को CPU ओर MOTHER BOARD से अलग करे और फिर आपको एसएमपीएस में पावर केबल को लगाना होता हैं। अब 20 या 24 पिन कनेक्टर में या फिर 20 पिन होती है या 24 पिन होगी अब इसमें एक ब्लैक वायर को हरे वायर  के साथ कनेक्ट करने होता है



 और यदि वायर कनेक्ट करने से एसएमपीएस का फैन मूव करने लगता है तो एसएमपीएस चालू है और यदि एसएमपीएस का फैन चालू नही होता तो एसएमपीएस खराब हो चुका है जैसा कि मैने बताया या तो आप buy करले या अगर एसएमपीएस रिपेयर हो जाता है तो रिपेयर करवा लें ।


5. Motherboard को रिपेयर करे हिंदी में-Mother बोर्ड को ठीक करने से पहले mother बोर्ड खराब है या नही इसको चैक किया जाता है mother board को चैक करने के लिए आपको डायग्नोस्टिक कार्ड की जरूरत पड़ती है ।


ओर है Mother Board में पावर सप्लाई को भी चेक करते है उसमें कितना वोल्टेज ओर  सिंगनल को भी चेक किया जाता है ।




Consolation 

उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट कंप्यूटर रिपेयर हिंदी में अच्छा लगा होगा अभी बार यदि आपका कंप्यूटर ऑफ हो जाता है चलता नही या cpu केबल में कोई प्रोब्लेम होती है तो आप खुद सुदारने की कोशिश करे । जब तक करेंगे नही तो सीखेंगे कैसे । 

Next Post Previous Post
4 Comments
  • Ashik Pathan
    Ashik Pathan August 7, 2019 at 11:43 PM

    Any one have Probleam about computer fax then comment

  • Bannu Banna
    Bannu Banna August 12, 2019 at 11:41 PM

    A very nice computer repair post sir mujhe bhut help mili hai

  • Unknown
    Unknown August 17, 2019 at 9:07 AM

    COMPUTER REPAIR IN HINDI SOFTWARE AND HARDWARE REPAIR KAISE KARE IN HINDI

    Nice post

    Computer repair in Hindi:कंप्यूटर रिपेयर करना सीखे आसानी से हिंदी में जाने।


    Visit our web vidcope.blogspot.com

  • Pooja
    Pooja December 22, 2020 at 11:01 AM

    Nice article on Best Essay in Hindi and keep share more blogs.

Add Comment
comment url