ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है पूरा एक्सप्लेनेशन वो भी हिंदी में ।

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है पूरा एक्सप्लेनेशन वो भी हिंदी में । 

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है पूरा एक्सप्लेनेशन वो भी हिंदी में ।

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है पूरा एक्सप्लेनेशन वो भी हिंदी में



 क्या है GMail क्या है EMail जब कोई हमसे ये Question करे तो। हा बहुत से जानते हुए भी इसका सही जवाब नही दे पाते । इन दोनों में कोई फर्क नही है अर्थात EMail ओर GMail एक ही है। तो चाहिए स्टार्ट करते है। 




Hello दोस्तो Aaj कल कोई भी फॉर्म भरते Time मोबाइल Number और mail ID जरूर पूछते है ! तो दोस्तो Mobile नंबर की तरह ही Gmail ID/E Mail ID का भी market में अपना ही craz है ! अत्यधिक काम जैसे की किसी से विचार विमर्श करना हो Business को लेकर या फिर किसी को कुछ जरुरी Document Send करने हो सभी कार्य EMAIL के दुवारा ही किया जाता है But अक्सर लोग Email और Gmaul के बीच में थोडा Confused हो जाते है की ये दोनों Same है या Different2 ? तो आइये जानते हैं की G- MAIL क्या हैं और E MAIL क्या हैं और दोनों में क्या अंतर हैं आखिर दोनों में क्या Difference है क्यों हम EMAIL ओर GMAIL में फर्क समजे ?? 




G MAIL क्या हैं ?? What Is Gmail In Hindi ?? 



G MAILका पूरा Name Google Mail हैं ?? Gmail एक E-mail Service है जो की Google ने बनाया है।और यह फ्री है इसका USE आप किसी भी Person को Email भेजने के लिए कर सकते है मतलब की अगर आपको किसी को E-Mail Send करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक Servise होना जरूरी है जिसकी Help से आप E-mail Send कर सकते है Example के लिए मान लो Post Office एक तरह से जीमेल(Gmail) है जो आपके Latter को एक जगह से दुसरे जगह Send करता है तो Latter को एक जगह से दूसरी जगह Send जीमेल का काम है.




 -E MAIL क्या हैं ?? What Is Email In Hindi ??



 E Mail Electronic मैसेज भेजने का एक माध्यम है जिसे हम Electronic Mail भी कहते हैं यह Computer Network में प्रकाश की गति (light speed)से चालन (travel) करता है इससे हज़ारों KM दूर बैठे किसी भी व्यक्ति को Electronic Message Fastly Send कर सकते हैं| बहुत सी Company हैं जो की E-mail की Services प्रदान करती हैं उनमे से प्रमुख है G-mail (gmail) जो की पूरे World मे सबसे ज्यादा Use किया जाता है| जी-मेल के अलावा HOTMAIL(hotmail),रेडिफ्फमेल (rediff mail),याहूमेल (yahoo mail)भी ईमेल सर्विस प्रदान करती हैं|







 Email और Gmail में आखिर क्या क्या अंतर होता है ?? ( What Is Diffrences Between GMAIL ओर EMAIL ) 



दोस्तों Email और G-mail में कोई अंतर नही है , फिर भी चलिए जानते हैं की दोनों में क्या अंतर हैं - E-Mail को हम एक Brand या Company बोल सकते हैं , और मान लेते है कि इसके अंदर बहोत सारी Company's Mails भेजने का Work करती हैं जैसे की - GMAIL, REDDIFMAIL, HOTMAIL, YAHOOMAIL etc इन सारी Company को हम Email Service बोल सकते हैं और G-mail भी एक प्रकार =का Email Service ही हैं, मान लो आपको किसी ने Email भेजने को कहा तो आप Email भेजने के लिए बहोत सारी Company's से Send कर सकते हैं जैसे की GMAIL, REDDIFMAIL,HOTMAIL, YAHOOMAIL, लेकिन अगर आपको किसी ने Gmail करने को कहा तो सिर्फ आप Google Mail यानी Gmail की Help से ही Mail Send कर सकते हैं ?? ये ही हैं अंतर है Dono के बीच में ?? अगर में Simple Language में कहु तो "Gmail एक Email हैं But Email एक Gmail नहीं Hai ?? 





Read More






 GMAIL का प्रयोग कैसे करते है ???



 जैसे ही हम कोई Browser या Gmail एप्प Open करते तो सबसे पहले Gmail Id बनानी होती है अगर आप ने बना ली है तो आप सीधा Log इन करे लेकिन अगर आप ने अभी तक Gmail Id नही बनाई है तो Create अकाउंट के ऑप्शन पर जाकर एक एक करके सभी डिटेल्स Fill कर दे और और इस आपकी ईमेल I’d और उसका Password जो की आप अपने डाला है उसके के मुताबिक भर सकते है उसे Account बनने के बाद Gmail ID और Password नोट कर ले और जो की हमेसा Kam आएगा आप अपने Gmail अकाउंट में Login करते है तो सबसे पहले आपको बहुत सारे ऑप्शन नज़र आएंगे जिसे मैं निचे बताने जा रहा हूँ 




- Inbox - आपके पास जब भी कोई person आपको मेल send करता है तो वे सारे मेल आपको Inbox ऑप्शन में show करेंगे और जब तक आप इन इनबॉक्स में आये मेल को खुद से Delete नही करते है तो ये इनबॉक्स में ही रहते है।




 Campose - इस ऑप्शन का use अगर आप जब किसी अन्य person को मेल करते है तो Campose का use कर सकते है । जैसे ही आप Campose Option पर क्लिक करते है तो 1 विंडो ओपन होगी उसमे आपको मेल भेजना है To में उस Person का ईमेल ID ओर सब्जेक्ट में आपको क्या MSG देना है वो टाइप करें। आप Compose Option में photo फाइल्स डाक्यूमेंट्स सेंड कर सकते है । 




Starred -यदि आपके पास कोई Important Mail है तो आप जिसे आप अलग से Save रखना चाह रहे तो जहाँ आपके Emails है वहाँ पर Star का Option होता है उसपर Click करने से आपका Mail Starred में Save हो जायेगा | 




Send Mail -इस option का use अगर आपने जो Email किन लोगो को Send करे है या आपको याद नही किन लोगों को mail किया गया है । तो आप Sent Mail में जाकर सभी भेजे हुए Email को Seen कर सकते है चेक कर सकते है की आपने कितने मेल Sent किये है | 




Draft -यह Option का काम यह होता है जब आप कोई कंपोज़ ऑप्शन में किसी को मेल Send कर रहे हो और आप उस मेल को बाद में भेजना चाहते है तो वह मेल Draf में सेव हो जाता हैओ ऑटोमेटिक। या फिर कोई मेल इस Person तक नही पहुँचता है। किसी reason से तो आप ड्राफ्ट में इस मेल को चैक करे और दुबारा से सेंड करे। 




Searching - इस ऑप्शन की मदद से आपबुन मेल को फाइंड कर सकते है जो इम्पोर्टेन्ट है ईमेल के अंदर यह सर्च का ऑप्शन होता है उस पर क्लिक करके आप देख सकते है। All Mail - इस ऑप्शन के अंदर आपको सारे मेल मिल जाएंगे जो आज तक आपको भेजे गए है और ये ईमेल आपको एक साथ मिलेंगे।




 Bin Or, Trash -इस ऑप्शन की सहायता से आप यहाँ आपके द्वारा Delete किये हुए Email होंगे जब आप एक बार आपके किसी Mail को Delete करेंगे तो वह यहाँ आ Jayega लेकिन जब आप यहाँ से Delete कर देंगे फिर वो Mail आपको नहीं Milega,




 Settings -इस ऑप्शन का use यहां पर आकर आप Setting में कुछ Change करना चाहते है तो Change कर सकते है अगर Aap किसी और Gmail Account का Use करना चाहते है तो आप yha से कर सकते है 





Conclusion 



में उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है पूरा एक्सप्लेनेशन वो भी हिंदी में । में समझ मे आया होगा आप दोनों के बीच का डिफरेंस समज गए होंगे ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url