Fused Led Bulb Repair In Hindi Full Details, Led Bulb Repairing ( लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में )
|
Fused Led Bulb Repair In Hindi Full Details, Led Bulb Repairing ( लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में ) |
आज कल Led बल्ब उसे अधिकतर घरो में होता है सभी घरों किचन बाथरूम चोक सब जगह Led बल्ब लगे होते है इनकी Price Nornal बल्ब से ज्यादा होती है लेकिन इनके खराब होने के चांसेस बहुत कम होती है Led बल्ब की एक लिमिट होती है एक टाइम के बाद ये अपने आप रोशनी देना कम कर देते है या फिर ये Karab होने के Kareeb आ जाते है ऐसे में हमे Fir नया Bulb ख़रीदना पड़ता है अगर आप दूसरा न खरीदकर इसे Khud से ठीक कर Skte है मतलब आप घर ही आसानी से Led Bulb को रिपेयर कर सकते है तो जानते है ।
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट computerlivo.shopपर आज हम बात करेंगे कैसे Led Bulb रिपेयर करे आसानी से घर पर हिंदी में तो स्टार्ट करते है Led बल्ब प्रोसेस रिपेयर आपको रिपेयर होने से पहले बता दे आपको 10 से 15 Rs का खर्च करने होंगे Led Bulb को रिपेयर करने के लिए इतने तो आप Led Bulb को रिपेयर करने के लिये ख़र्च कर सकते है ।
Led Bulb के Ander छोटा सर्किट होता है जिसके अंदर की साइड में कुछ ट्रांजिस्टर ओर कपैसिटर लगे हुए होते है जब आप Led बल्ब को ओपन करोगे तो आप को दिख जाएंगे इनके अंदर 15 से 20 या 20 से 25 या 30 से 35 छोटी छोटी Led लगी होती है
हर तरह के Led बल्ब में अलग अलग Led लगी होती है मतलब कम प्राइस वाले में कम और ज्यादा वाले Led बल्ब में ज्यादा Led जब आपका Led Bulb खराब होता है तो इन छोटे Led बल्ब के खराब होने के चांसेस बहुत कम होते है अगर छोटी Led लाइट खराब भी होती है
है तो 2,3 ही खराब होती है । Led बल्ब में तो ज्यादातर खराब होते है और ट्रांजिस्टर ओर कपैसिटर ही Karaab होता है ये एक Dam से Heet होते है और Fut जाते है ओर इन्ही ट्रांजिस्टर ओर कैपेसिटर को Aasani से Repair कर सकते है और Led बल्ब को Repair कर सकते है
Led बल्ब को खराब हुआ है तो पहले ये चेक कर की लेद बल्ब में खराब क्या हुआ है यदि Led बल्ब में ट्रांजिस्टर या कपैसिटर खराब हुआ है तो इसे हमे मार्केट से खरीदना होगा इसकी कीमत 10 से 15 में होती है ।मार्केट से अलग अलग दाम के कैपेसिटर ट्रांजिस्टर होते है। आप 155j400v वाला ट्रांजिस्टर कैपेसिटर खरीदे ये अधिकतर Led Bulb में होता है
Led बल्ब को रिपेयर करने का फुल जानकारी फुल प्रोसेस हिंदी में
सबसे पहले आप Led Bulb को रिपेयर करने के लिए Led बल्ब के ऊपर लगा वाइट ग्लास इसे घुमाकर खोल ले Led बल्ब जैसे ही खुलेगा उसमे Led लगी होगी Led को आराम से बाहर निकाल ले
Led के पीछे की तरफ कैपेसिटर और ट्राजिस्टर है। इनको आप चेक कर ये खराब है या नही जो खराब हुआ होगा वो फट गया होगा आप इन्हें + - से मार्क करके देख ले।
अब Aap सोल्ड़िंग Machine को गर्म करें और जहा पर Connection हो उसे सोल्ड़िंग Machine से अलग कर ले । अब आप जो कपैसिटर ओर ट्रांजिस्टर Laye थे मार्केट से उसे + और - को Dekhakar सोल्ड कर De
सोल्ड करने के बाद बल्ब को उसी तरह बंद कर लें जैसे ओपन किया था। आपका खराब हो चुका Led बल्ब सही हो चुका है। ऐसे ही आप दूसरे बल्ब भी रिपेयर कर सकते हैं।
कैपेसिटर और ट्रांजिस्टर को सोल्ड करने के बाद आप बल्ब को वापस से फोल्ड कर ले जैसे आपने खोल था वैसे फिक्स करले। अब आपका Led बल्ब ठीक हो गया है आप Electronic Plug Light Ka Plug में लगाकर Chek कर Aap ऐसे ही अपने दूसरे Led बल्ब को Thik कर सकते है।
तो कितना Aasan है LED बल्ब को रिपेयर करना Led बल्ब बहुत ज्यादा Cost में आते है आप Asaani से इन्हें घर पर ही Repair करे बहुत ही आसान है Led बल्ब को रिपेयर करना।अगली बार जरूर Repair करके Kharaab होने से अपने Pese बचाये।
Final Word
उम्मीद करता हु आपको हमारी ये पोस्ट Led बल्ब रिपेयर करे आसानी से फुल प्रोसेस इन हिंदी। में जरूर पसंद आई होगी। खुद से घर बैठे आप Led बल्ब रिपेयर करे आसानी से और अपने पैसे बचाये।
Led Bulb,Led bulbThik Krne Ka tariqa
Fused Led Bulb Repair In Hindi Full Details, Led Bulb Repairing ( लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में )
Fused Led Bulb Repair In Hindi Full Details, Led Bulb Repairing ( लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में )
Fused Led Bulb Repair In Hindi Full Details, Led Bulb Repairing ( लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में )
Fused Led Bulb Repair In Hindi Full Details, Led Bulb Repairing ( लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में )
Fused Led Bulb Repair In Hindi Full Details, Led Bulb Repairing ( लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में )
Fused Led Bulb Repair In Hindi Full Details, Led Bulb Repairing ( लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में )
बल्ब के आविष्कार होने से पहले एक समय ऐसा भी था जब लोग रौशनी के लिए दिए, मोहम्बत्ति का इस्तमाल किया करते थे. लेकिन इस प्रकार के चीज़ों का अगर सही तरीके से इस्तमाल नहीं किया गया था बहुत सी दुर्घटनाएं भी हो जाती थी. वहीँ इसके अलावा इनका रख रखाव भी उतना आसान नहीं था.
लेकिन जब थॉमस ऐल्वा एडीसन ने बल्ब का आविष्कार किसने किया और कब (Bulb ka avishkar kisne kiya) कर दिया तब मानो पुरे विश्व का चित्र ही बदल गया. अब लोगों को अँधेरे से और डरने की कोई जरुरत नहीं पड़ती थी. साथ में हम केवल घर नहीं घर के बाहर भी बल्ब का इस्तमाल होने लगा. तो आज के इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे की आखिर बल्ब का आविष्कार किसने किया था और कब किया था. वहीँ उसके अलावा भी कुछ जरुरी जानकारी के विषय में जानेंगे.
Your information is very helpful for me and good Blog thanks
kalyan Matka
Bombay Matka co
Kohinoor Matka
Up news
Best Mba College in Lucknow