G.S.T नंबर कैसे लें Online हिंदी में Full Process कौन कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए ?

G.S.T नंबर कैसे लें Online हिंदी में Full Process कौन कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए ?


G.S.T Number kese le kya kya documents ki jarurat pdti hai , GST Kya Hai, GST Q bnaya Gya Hai, GST KI Jarurat Kyu Hai, GST No Kese Lu Hindi me

G.S.T नंबर कैसे लें Online हिंदी में Full Process कौन कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए ?




हेलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Computerlivo.shop पर  आज हम बात करेंगे G.s.t क्या है और हम कैसे Gst ले सकते है। क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है Gst लेने के लिए।इससे पहले जान लेते है gst क्या है और कैसे काम करता है?





जीएसटी क्या है (What is GST in Hindi)?


जीएसटी(GST) का फुल फॉर्म होता है वस्तु एवं सेवा कर(Goods and services Tax)मतलब की  वस्तु यानी कि गुड्स(Goods) तथा सेवा यानी कि सर्विसेज(Services) पर लगने वाला Taxes। India में जब जीएसटी(GST)  नहीं आया था तो India की Taxes प्रणाली(Tax System) दो भागो में बटी हुई थी- एक डायरेक्ट टैक्स(Direct Tax) और दूसरा  इनडायरेक्ट टैक्स(Indirect Tax)।



तो जानते है 




डायरेक्ट टैक्स ओर इनडाइरेक्ट टैक्स में क्या अंतर है (What Difference On Direct Tax And  Indirect Tax)



डायरेक्ट टैक्स :-  वह Taxes आते थे जो आम जनता द्वारा Govt को सीधे तौर पर दिया जाते थे। जिसके अंतर्गत इनकम टैक्स, हाउस टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स, इंटरेस्ट टैक्सइत्यादि आते थे




इनडायरेक्ट टैक्स(Indirect Tax):- जब कोई भी प्रोडक्ट(products) या सर्विस(services) बाजार में कस्टमर को प्रोवाइड कराई जाती थी तो उस प्रोडक्ट या सर्विस(Products or Services) को मार्केट में लाने के लिए सेल्समैन(salesman) या उसके दुकानदार को भारत सरकार को टैक्स देना पड़ता था और उस टैक्स की भरपाई कस्टमर(customer) के जेब से ही की जाती थी।




तो आप जान ही चुके होंगे GST क्या है और यह कैसे काम करता है। अब बात कर लेते है GST No लेने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है नीचे दिए गए Documents ध्यान पूर्वक पड़े।




और जाने GST के बारे में Read Carefully 




जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। (Important documents for GST registration in Hindi)



GST रजिस्ट्रेशन Process बहुत ही Easy  है। इसके लिए GST रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए Documents कि आवश्यक्ता होती है।




  • आपका PAN कार्ड
  • Business का इनकारपोरेशन सर्टिफिकेट (incorporation certificate)
  • Business ओनर का ID, Address प्रूफ व फोटोग्राफ के साथ
  • Business का रजिस्टर्ड एड्रेस प्रूफ
  • आपका Bank Account स्टेटमेंट
  • क्लास 2 डिजिटल Signature (यदि आप Company या लिमिटेड लायबिलिटी Partnership चलाते हैं)

आपको GST NO के लिए ऊपर दिए गए Documents की आवश्यकता पड़ेगी अब बात करते है कि कैसे GST NO के लिए हम Online Process करते है नीच पूरी Information दी गयी है कृपया पूरी Posts को ध्यानपूर्वक पड़े ताकि आप कोई स्टेप MISS ना कर सको।




  • अगर आप एक अकाउंटेंट बनना चाहते है तो आपकी टैली सॉफ्टवेयर अच्छे तरह से आना चाहिए अगर आप टैली सॉफ्टवेयर चलना नही जानते तो हमारी ये पोस्ट जरूर पड़े इसके एकाउंट के लिए आपको Busy Software की भी जरूरत पड़ती है अगर ये भी सीखना चाहते है तो जरूर पड़े ये पोस्ट् जरूर read करे। 







How To Registration For GST Number In Hindi


Read Carefully


जीएसटी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कें जाने हिंदी में (How to registration for GST number in Hindi)?



नीचे दिए Steps फॉलो कर आप GST रजिस्ट्रेशन Online ही कर सकते हैं।




  • सबसे पहले अपने Browser पर इस Link को खोलें(http://www.gst.gov.in)।  आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। उस पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन(new registration) के लिए फॉर्म GST REG-01 को सेलेक्ट(select) कर लीजिए। आपके सामने एक Form Open हो जाएगा।




  • फॉर्म GST REG-01 में सबसे पहले Part 1 को भरिए। जिसमें आपका नाम, पेन(PAN), मोबाइल(Mobile number) इत्यादि शामिल होता है। फिर Proceed कर दीजिए। आपके सामने एक और Page Open हो जाएगा।(नोट- आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर वेरीफिकेशन पासवर्ड (verification/Password) के तौर पर ओटीपी(OTP) Send किया जाएगा।)




  • इस पेज पर आपके Number पर आए हुए ओटीपी(OTP) को भर कर Verify  करें। फिर Conform कर दें। (नोट- आपके द्वारा दिए गए Mobile नंबर और Email Id पर Application रेफरेंस नंबर(Application Reference Number -APN) भेजा जाएगा। इस APN नंबर को नोट कर लें। यह Number फॉर्म के Part 2 को भरने में काम आएगा।




  • अब आपको GST REG-01 Farm का Part 2 भरना होगा। इस Farm में आपके पहचान और Business  के जरूरी डाक्यूमेंट्स(Documents) की कॉपी शामिल रहेंगे। सारे Documents को ध्यानपूर्वक भरे। इसके बाद अपना APN Number डालकर Part 2 को Submit कर दे। (नोट- सभी डाक्यूमेंट्स(documents) PDF और JPEJ फॉर्मेट(format) में होना चाहिए।)




  • अगर आपके द्वारा दी गई Information के अलावा और अन्य जानकारी की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए Form GST REG-03 जारी किया जाएगा।




  • आपको GST REG-03 प्राप्त होने के बाद 7 दिन के अंदर फॉर्म GST REG-04 को भरकर सबमिट(Submit) करना होगा।




  • अब आपका GST रजिस्ट्रेशनस्ट प्रोसेस (GST registration process) Finish हो गया है। अगर आप का रजिस्ट्रेशन कंफर्म(confirm) होता है तो 3 दिनों के अंदर मे Form GST REG-06 में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(Registration Certificate) जारी कर दिया जाएगा। जिसमें आपका जीएसटी नंबर(GST Number) शामिल होगा। (नोट – यदि अगर आपके द्वारा दिया गया डिटेल(Details) सही नहीं होगा तो आपका रजिस्ट्रेशन फेल हो सकता है, फिर आपको फॉर्म GST REG-05 के जरिए सूचित किया जाएगा।)






Final Words




उम्मीद करता हु आपके ये  पोस्ट जीएसटी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कें जाने हिंदी में (How to registration for GST number in Hindi)? जरूर अच्छी लगी होगी।



Read More Post As You Like 




👉 कम्प्यूटर की पीढ़िया
👉कम्प्यूटर मेमोरी क्या है
👉कम्प्यूटर रैम क्या होती है
👉कम्प्यूटर हार्डवेयर क्या है
👉कम्प्यूटर Mother Board क्या है
👉 कम्प्यूटर एप्पलीकेशन सॉफ्टवेयर
👉कम्प्यूटर C.P.U Processing
👉 What Is Computer 
👉 What Is Super कम्प्यूटर






Ads by Eonads
Next Post Previous Post
1 Comments
  • Ashik Pathan
    Ashik Pathan August 22, 2019 at 6:44 PM

    Read More Post

Add Comment
comment url