एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज और मैक पर Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करे हिंदी में जाने

एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज और मैक पर Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करे हिंदी में जाने 



हेलो दोस्तो आज कल fackbook या other social side से वीडियो डाऊनलोड करना थोड़ा मुश्किल हो गया है लेकिन आज में आपकी ये प्रॉब्लम दूर कर दूंगा


फेसबुक पर किसी मजेदार वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका नहीं जानते तो अब निराश होने की जरूरत नहीं है आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस संबंध में अहम जानकारी देने जा रहे हैं।

अगर आप भी फेसबुक पर किसी मजेदार वीडियो को देखते हैं और आपके मन में उस वीडियो को डाउनलोड करने का ख्याल आता है। लेकिन वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका नहीं जानते तो अब निराश होने की जरूरत नहीं है आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस संबंध में अहम जानकारी देने जा रहे हैं।

कंप्यूटर पर ऐसे करें Facebook वीडियो को डाउनलोड



यदि आप मोबाइल के बजाय कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से फेसबुक को एक्सेस कर रहे हैं तो आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि कैसे आप उस वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। विंडोज, मैक या फिर लिनक्स पर Facebook वीडियो को डाउनलोड करना हो तो ब्राउजर एड-ऑन या फिर एक्सटर्नल ऐप इस काम में आपकी मदद करेंगे।



एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज और  मैक पर Facebook वीडियो  डाउनलोड कैसे करे हिंदी में जाने

वेबसाइट की मदद से विंडोज लैपटॉप पर डाउनलोड करने का तरीका

दर्जनों वेबसाइट हैं जो यह दावा करती हैं कि वह फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने में आपकी मदद करती हैं। fbdown.net इसी का एक उदाहरण है। आइए अब जानते हैं कि वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने हैं।

फुल स्टेप्स


  •  1)सबसे पहला स्टेप, जिस भी वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसपर राइट-क्लिक करें। यहां आपको 'Copy video URL' पर क्लिक करना है।
  • 2) इसके बाद fbdown.net पर जाएं।
  • 3) वीडियो लिंक को पेस्ट करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • 4) डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको एसडी या एचडी क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। 
  • 5) इसके बाद वीडियो पर राइट-क्लिक करें और सेव पर क्लिक करें।


ऐप के जरिए विंडोज लैपटॉप या मैक पर ऐसे करें डाउनलोड
4K Video Downloader एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि यह विंडोज, मैक और लिनक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म सपोर्ट के साथ आता है। इसी के साथ 240 पिक्सल से 2K की वीडियो क्वालिटी को डाउनलोड करने में सक्षम है। यह ऐप फेसबुक वीडियो को 4K में डाउनलोड करने में सक्षम नहीं है, इस ऐप से केवल YouTube की 4K वीडियो ही डाउनलोड की जा सकती हैं।

4K Video Downloader की मदद से ऐसे डाउनलोड करें वीडियो


  • 1) सबसे पहले 4kdownload.com पर जाएं और 4K Video Downloader को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करें।
  • 2) किसी भी ब्राउजर में फेसबुक वीडियो पर राइट-क्लिक करें और फिर Copy video URL पर क्लिक करें।
  • 3) इसके बाद 4के वीडियो डाउनलोडर को खोलें और लिंक को पेस्ट करें।
  • 4) इसके बाद वीडियो क्वालिटी का चयन करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करें।


थर्ड पार्टी ऐप के जरिए फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने की हम सलाह नहीं देंगे। ब्राउजर के जरिए डाउनलोड का तरीका थोड़ा सुरक्षित है

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने का तरीका


  • 1) फेसबुक ऐप या वेबसाइट पर सबसे पहले उस वीडियो को ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • 2) ऐप को ओपन करें और फिर शेयर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद लिंक को कॉपी करें।
  • 3) ब्राउजर पर fbdown.net को खोलें।
  • 4) इसके बाद लिंक को पेस्ट करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • 5) अगर आप क्रोम ब्राउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अगले पेज पर आपको एसडी और एचडी रिजॉल्यूशन में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • 6) वीडियो आपको डाउनलोड फोल्डर में दिखने लगेगी।

         

iPhone और iPad के लिए फेसबुक वीडियो को ऐसे करें डाउनलोड


  • 1) फेसबुक ऐप या वेबसाइट पर सबसे पहले उस वीडियो को ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • 2) ऐप को ओपन करें और फिर शेयर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद लिंक को कॉपी करें।
  • 3) ब्राउजर पर fbdown.net को खोलें। लेकिन सफारी और क्रोम पर नहीं बल्कि आपको Firefox पर लिंक को ओपन करना है।
  • 4)इसके बाद लिंक को पेस्ट करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • 5) अगले पेज पर आपको एसडी और एचडी रिजॉल्यूशन में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • 6) Firefox में डाउनलोड लिंक का चुनाव करें।
  • 7) ब्राउंजर के डाउनलोड सेक्शन में जाएं। फायरफॉक्स में यह आपको hamburger आइकन में मिलेगा जो आपके आईफोन में नीचे की और दाहिनी तरफ दिख रहा होगा। केवल एक बार बार वहां वीडियो को टैप करें और सेव वीडियो पर क्लिक करें।
  • 8) फोटोज़ ऐप के कैमरा रोल में जाएं आपको वीडियो दिखने लगेगी।

फाइनल वर्ड

उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज और मैक पर Facebook वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका हिंदी में पसंद आया होगा कमेन्ट करके जरुर शेयर करे ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url