IRCTC Account में आधार कार्ड नम्बर कैसे जोड़े हिंदी में फुल प्रोसेस

IRCTC Account में आधार कार्ड नम्बर कैसे जोड़े हिंदी में फुल प्रोसेस 

IRCTC Account में आधार कार्ड नम्बर कैसे जोड़े हिंदी में फुल प्रोसेस
IRCTC Account में आधार कार्ड नम्बर कैसे जोड़े हिंदी में फुल प्रोसेस 


अब तक हम और आप अपने IRCTC Account से एक महीने में सर्वाधिक 6 ऑनलाइन टिकटें बुक कर पाते थे। लेकिन भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुक करने की मासिक सीमा 6 से बढ़ाकर 12 कर दी है। ऐसा करने के लिए आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को Aadhaar Card से जोड़ना होगा। IRCTC Account को आधार कार्ड से कैसे जोड़ा जा सकता है? आइए जानें।

ऐसे करें IRCTC को Aadhaar 

से लिंक

1. सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपनी आईडी से लॉग इन कर लें। इसके बाद मायप्रोफाइल टैब में जाएं।

2. यहां पर आधार केवाईसी को चुनें।

3. इसके बाद अगले पेज पर आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा।

4. अब आपके द्वारा Aadhaar Card के साथ रजिस्टर कराए गए मोबाइल नंबर पर वनटाइम पासवर्ड आएगा। इस ओटीपी का इस्तेमाल वैरिफिकेशन के लिए होगा। पेज के निचले हिस्से पर आपको अपने आधार कार्ड के कुछ ब्योरे नज़र आएंगे। इसके बाद नीचे दिख रहे वैरिफाई पर क्लिक कर दें।

5. इसके बाद मैसेज आएगा..."KYC डिटेल को सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया गया है।

6. लेकिन महीने में 6 से ज़्यादा टिकटें बुक करने के लिए इतना काफी नहीं है।
रेलवे का कहना है कि टिकट बुक करने के लिए एक पैसेंजर का भी प्रोफाइल आधार से वैरिफाई होना चाहिए। यहां पर आपके काम आएगा मास्टर लिस्ट।

7. मास्टर लिस्ट भी माय प्रोफाइल टैब में ही मौज़ूद है। यहां पर आपको पैसेंजर का नाम और आधार कार्ड का ब्योरे देकर मास्टर लिस्ट को अपडेट करना होगा।

8. अगर किसी पैसेंजर का नाम पहले से मास्टर लिस्ट में है तो उसके प्रोफाइल को एडिट करके आईडी में आधार नंबर डाल दें।

9. बता दें कि मास्टरलिस्ट को ऑनलाइन टिकट बुक करने से पहले ही अपडेट करना होगा। तभी आप 6 से ज़्यादा टिकटें बुक कर पाएंगे।

बस हो गया। अब आप इस तरह से हर महीने आईआरसीटीसी वेबसाइट से 6 से ज़्यादा टिकटें बुक कर पाएंगे।









Google search Tags

IRCTC Account में आधार कार्ड नम्बर कैसे जोड़े हिंदी में फुल प्रोसेस

 How to Register Mobile Number in Aadhar Card in Hindi - आधार कार्ड में ...

IRCTC Account में आधार कार्ड नम्बर कैसे जोड़े हिंदी में फुल प्रोसेस

 HOW TO LINK IRCTC ACCOUNT WITH AADHAAR || IRCTCअकाउंट को

IRCTC Account में आधार कार्ड नम्बर कैसे जोड़े हिंदी में फुल प्रोसेस

 LinkRegister Mobile Number with Aadhar Card Online Link Your Aadhaar Card ...


IRCTC Account में आधार कार्ड नम्बर कैसे जोड़े हिंदी में फुल प्रोसेस

 How to Generate Aadhaar Virtual ID or VID Online | 16 Digits Virtual ID


IRCTC अकाउंट से आधार वेरिफाइ ऐसे करें लिंक , IRCTC अकाउंट ...
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url