Blogspot Blog Ko Google Me Rank Kaise Karaye

Blogspot Blog Ko Google Me Rank Kaise Karaye


 नए ब्लॉगर ब्लॉग तो बना लेते है और पोस्ट भी कर देते है पर उनकी पोस्ट गूगल में दिखाई ही नहीं देती और ऐसे ही न जाने कितने ब्लॉगर ब्लॉग बना बना कर बैठे है जो मेहनत तो बहुत कर रहे है लेकिन उनकी वेबसाइट न तो गूगल पर दिखाई देती  है औरयदि  गूगल  पर दिख रही है तो उस पोस्ट पर कोई ट्रैफिक ही नहीं आ रहा 

Blogspot Blog Ko Google Me Rank Kaise Karaye


ब्लॉग बनाना आसान है लेकिन ब्लॉग को रैंक करना और ब्लॉग को सफल बनाना इतना आसान नहीं है इसके पीछे गूगल का बहुत बड़ा एल्गोरिथम है  आज गूगल पर हर सेकेण्ड हजारो ब्लॉग बनते है और बंद होते है ब्लॉग्गिंग में इतना कॉम्पटीशन है के नए ब्लॉगर को उस लेवल पर पहुंचने पर सालो लग जाते है 


हेलो दोस्तों में आशिक पठान और स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में अगर आपने नया ब्लॉग बना लिया है बनाया हुआ है पर आपके साथ भी ये प्रोब्लम हो रही है ब्लॉग को गूगल में कैसे रैंक कराये तो में इस लेख  माद्यम से वो जानकारी देने वाला हु जो मेने अनुभव किया है चलिए स्टार्ट करते है 


टॉप लेवल डोमेन रजिस्टर करे 


 न्यू ब्लॉगर ब्लॉग बनता है तो डोमेन नाम पर ध्यान नहीं देता अगर आप अच्छा टॉप लेवल का कम कीवर्ड यानि आपके ब्लॉगर का नाम जितना शार्ट होगा और यूनिक होगा उतना बेहतर होगा आप लोगो को छोटे छोटे बेसिक चीज़ो पर भी ध्यान रखना होगा 

आप पर डेपेंट करता है आप डोमेन कहा से ले ध्यान रहे जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग शुरू कर रहे है डोमेन में उस टॉपिक का नाम जरूर आना चाहिए यदि में बिज़नेस से रेलेटेड ब्लॉग शुरू करू तो डोमेन  बिज़नेस वर्ड जरूर आना चाहिए  ताकि गूगल समज सके और आपकी  वेबसाइट गूगल में रैंक हो 


नीच टॉपिक चुने 


ब्लॉग शुरू करने से पहले ब्लॉग टॉपिक जरूर सेलेक्ट करे न्यू ब्लॉगर हर कोई सा टॉपिक उठा लेते है ये नहीं देखते इस टॉपिक पर कितना कॉम्पटीशन है कितने ब्लॉगर इस टॉपिक पर जानकरी  रहे है 

अगर आपको लगता है आप इनसे आप इनसे बेहतर जानकारी दे सकते है  इस कम्पटीसन में ब्लॉग बना सकते है लेकिन आपको ब्लॉग्गिंग  की ज्यादा जानकारी  नहीं है तो आप ऐसे टॉपिक को सेलेक्ट करे जिनमे कम कॉम्पटीशन हो ताकि आपकी वेबसाइट को रैंक होने में कोई परेशानी ना हो 


हाई क्वालिटी लॉन्ग लेंथ आर्टिकल 


अपने ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखे और ज्यादा  ज्यादा सही जानकारी देने की कोशिश करे जितना ज्यादा आपका आर्टिकल यूनिक होगा उतना जल्दी गूगल में रैंक होगा 

ध्यान रहे आप किसी दूसरे ब्लॉग का कंटेंट चोरी न करे यदि आप ऐसा करते है तो आपका ब्लॉग कभी भी गूगल  शो नहीं करेगा ये गूगल पॉलिसी के खिलाफ है 


लौ कॉम्पटीशन कीवर्ड रिसर्च 


अगर आप ऐसे कीवर्ड को सर्च करते है जिसके ज्यादा सर्च हो और कम्पटीसन कम हो आप अपना काम 50 % पूरा कर लिए हो क्युके जितना कम कम्पटीसन होगा उतना ज्यादा चांस है आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा 

बेस्ट कीवर्ड रिसर्च के लिए आप गूगल से semrush और ahref टूल  इस्तमाल कर सकते है 


अपने ब्लॉग पोस्ट का एसईओ करे 


नए ब्लॉगर को सर्च इंजन ऑप्टिमिज़ेशन की नॉलेज नहीं होती और एसईओ करे अपने  पोस्ट को पब्लिश कर देते है जिसका मुख्य कारण है अपने वेबसाइट  ट्रैफिक का न आना 

जब हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं आएगा तो हमारा ब्लॉग गूगल में कैसे रैंक होगा अपने ब्लॉग पोस्ट का सीईओ करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टाइम दे ताकि आपका ब्लॉग गूगल में इंडेक्स करे 


अपने  Blog Website को Webmaster में Submit जरूर करें


अपने ब्लॉग को वेबमास्टर टूल में जरूर संबित करे ताकि आपका ब्लॉग  में आये यदि आप बगैर वेबमास्टर टूल के अपना ब्लॉग पोस्ट गूगल में पब्लिश कर देते है तो आप कभी भी गूगल में अपनी पोस्ट को देख पाएंगे 

अपने ब्लॉग पोस्ट को पहले वेबमास्टर यूआरएल संबित में जरूर करे नए ब्लॉगर इस प्रोसेस  को नहीं करते इसी वजह से उनकी वेबसाइट गूगल में शो नहीं होती 


हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाये 


अपनी ब्लॉग वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक जरूर बनाये बैकलिंक हाई डोमन ऑथोरिटी वाली वेबसाइट से बनाये जिस साइट पर अच्छा ट्रैफिक आता हो और उस ब्लॉग वेबसाइट का स्पेम स्कोर कम हो 

कोशिश यही करे डू फॉलो बैकलिंक बनाये जितने ज्यादा बैकलिंक होंगे आपकी वेबसाइट उतनी ही जल्दी गूगल में रैंक होगी 


ब्लॉग का प्रमोशन करे 


जब आप ब्लॉग पर जोरो सोरो  स्टार्ट कर दे तो अपने ब्लॉग का प्रमोशन भी करे यदि आप ऐसा नहीं करते आपको बहुत टाइम लग सकता है यदि आपकी किस्मत अच्छी है तो आप खुद से भी गूगल में रैंक हो सकते है क्युके गूगल  का कोई अपना पर्सनल एल्गोरिथम नहीं है 

अपने ब्लॉग का प्रमोसन के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है दुसरो के ब्लॉग पर कमेंट कर सकते है आप खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर ब्लॉग का प्रमोशन कर सकते हो 


ब्लॉग की सेटिंग करे 


ध्यांन रहे अपने ब्लॉग की सेटिंग जरूर करे ये बहुत इम्पोर्टेन्ट होती है आपके ब्लागस्पाट को गूगल में रैंक कराने  जैसे -

बेसिक सेटिंग -

  • ब्लॉग टाइटल 
  • ब्लॉग डिस्क्रिप्सन 
  • ब्लॉग लेंग्वेज 
  • ब्लॉग फ़ेविकॉन 
मेटा टैग जरूर बनाये 

Crawlers And Indexing
  • Enable custom robots.txt
  • Custom robots.txt
  • Enable custom robots header tags
  • Home page tags
  • Archive and search page tags
  • Post and page tags
  • Google Search Console
 
आदि ब्लॉगर सेटिंग को पूरा जरूर करे 



ब्लॉग पर रेगुलर अपडेट रहे 




आप हमेशा ब्लॉग पोस्ट लिखे आपको नियमित रूप से ऐसा करते रहना है में भी अपने ब्लॉग पर डेली अपडेट रहता हु और पोस्ट करते रहता हु आपको ब्लॉग में पूरा टाइम देना होगा ऐसा बिलकुल भी ना करे की आज एक पोस्ट लिखी अब दूसरी अगले महीने लिखंगे 

यदि आप ऐसा करते है तो आप ब्लॉगिंग को छोड़  दे आपका टाइम ही वेस्ट होगा आपको अपने सब्सक्राइब बढ़ाने है  हमेसा उनसे कनेक्ट  उनके सवालो का जवाब जरूर दे 



फाइनल वर्ड 

इस पोस्ट में मेने आपको अपने अनुभव से Blogspot Blog Ko Google Me Rank Kaise Karaye के बारे में बताया है में आपके जैसे एक हु  नियमित रूप से ब्लॉग पर अपडेट हु यदि आपका कोई सवाल है  हमे कमेंट जरूर करे और  पोस्ट को जरूर शेयर 

 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url