Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020

कोरोना की लड़ाई लम्बी है हमें इस आफत से बचने के हर उस तरीके को अपनाना चाहिए जिससे हमे कोई दिक्कत न हो ऐसे में आप जरूर जाने जानलेवा वायरस से बचाव के लिए कौन-सा मास्क है सबसे बेस्ट

 Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020
Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask 


कोरोना वाइरस से बचने के लिए हमारी सरकार हर तरह की गाइड लाइन के मानक बना रही है जैसे की अपनी साफ़ सफाई का अच्छे से ध्यान रखना सोशल डिस्टेंस लेकिन जब हमे बहार जाना होता है इसके लिए सबसे जरूर मास्क लगाना हो जाता है

Covid 19 से बचने के लिए फेस मास्क बहुत जरुरी है मास्क लगाकर ही बहार जाये येमास्क ही आपका पहला कदम है इसके लिए रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र और कई स्वास्थ्य केंद्र मास्क को लगाने के लिए जागरूक कर रहे है

आज सब फेस मास्क का इस्तमाल कर रहे है लेकिन हमारे मन में कहि सवाल सा उठता है आखिर कौन-सा फेस मास्क उनके लिए सबसे बेहतर है? इस समय सब अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग है और खुद को इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से सुरक्षित रखना चाहते है आप भी यह जानना चाहते हैं कि कौन-सा मास्क सबसे सुरक्षित है  जाने -

कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए फेस मास्क क्यों है जरूरी जाने ?


 Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020
 Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020 


हम सब जानते है ये वायरस संक्रमण यानि एक दूसरे के सम्पर्क से फैलता है शुरुआती चरम में यह घातक होता है इसमें खुद रोगी नहीं समझ पता की वः संक्रमित है इस वजह से ये वाइरस बढ़ रहा है इस वायरस को फैलने से बचाने  तरीक़ा मास्क लगाना ही है कई रिसर्च से पता चला है अगर मास्क सभी सही तरीके से इस्तमाल करे तो इस महामारी से बचा जा सकता है


किस तरह के फेस मास्क हैं होते है  बेस्ट?


 Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020


रेस्पिरेटर के साथ आने वाले मास्क को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना गया है यह सील टेस्टेड रेस्पिरेटर्स फाइबर से बनते हैं, ये हवा को आसानी से  फिलटर कर सकते है लेकिन इस मास्क  उपस्थित रेस्पिरेटर व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य राष्ट्रीय संस्थान द्वारा बताए गए मानकों पर खरा उतरना चाहिए।सर्टिफाइड N95 रेस्पिरेटर्स 95 प्रतिशत तक पार्टिकल्स को फिल्टर करने में कारगर होते है ये साँस लेने में सही रहते है

सर्जिकल मास्क-


 Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020
 Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020 


मार्किट में कई तरह के सर्जिकल मास्क मिल जायेंगे ये एक बार इस्तमाल करने के लिए होता है अगर आप इस मास्क का उपयोग कर रहे है तो एक बार से ज्यादा इसका उपयोग न करके बल्कि इसे बंद डिब्बों वाले कचरा पात्र में डाल दे

 रेस्पिरेटर्स की तरह ये फिल्टर्स नहीं कर सकते है ये सर्जिकल मास्क सिर्फ 10 से लेकर 90 फीसदी सुरक्षित होते है लेकिन रेस्पिरेटर जितना सुरक्षित नहीं हो सकता है लेकिन इससे आप अपना बचाव तो कर ही सकते है

कपड़े से बना मास्क


 Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020
 Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020 


सरकार ने घर से बने फेस मास्क को काफी जागरूक किया है है पर कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए इसका प्रभाव बहुत कम है ऐसा इसलिए जब इसका इस्तमाल करते है तो हमारे नाक गाल और जबड़े के बिच में गेप सा बना रहता है इसे छोटे छोटे ड्राप प्लेट्स के आने का खतरा हो सकता है

 लेकिन घर पर बने मास्क क्वालिटी के होने पर डिपेंड करता है किस तरह के कपडा यूज़ किया गया है घर के मास्क मेडिकल पर बने मास्क की तुंलना में कम सुरक्षित हो सकते है लेकिन कोई भी भी मास्क न पहने से अच्छा है इसको जरूर पहने इनको अच्छे मटेरियल वाले कपडे से बनाये और ठीक तरह से पहने

घरेलु मास्क के लिए कौन-सा मटेरियल है बेस्ट?

100 प्रतिशत कॉटन फैब्रिक से बनाया गया और दो लेयर्स के साथ टाइट बनाया गया मास्क बचाव के लिए सही रहता है। इसके 2 लेयर के साथ और कॉफी फ़िल्टर पेपर टॉवल आदि फ़िल्टर का उपयोग करना चाहिए जिससे आप अपने आप का बचाव कर सकते है



फेस मास्क सेफ्टी-टिप्स


 Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020


-फेस मास्क पहनते समय उसे सिर्फ पीछे की तरफ से पकड़ कर निकालें और पहने। उसके आगे के भाग को हाथ न लगाएं।

-फेस मास्क लगाते समय अपने नाक मुँह गले के बिच कोई गेप ना रहे अपने कानो पर टाइट बांध ले

-जब आप मास्क पहनकर जाते है उसे हाथ ना लगाए

-अपने मास्क  सेनेटाइज़ करे

-आपने अपने घर का बनाया हुआ मास्क यूज़ किया है इसे अच्छे से साबुन से धोये और सूखने के बाद इस्तमाल करे

-मास्क को लगाने के बाद या 2 -3 बार लगाने पर उसे किसी ड्राई और सेफ जगह पर रखे

-सर्जिकल मास्क और रेस्पिरेटर मास्क को सेंसेटाइज़ करे और सर्जिकल मास्क का बार बार इस्तमाल ना करे




इस लेख मेने आपको  Coronavirus Se Bachne Ke Liye Face Mask -कोरोना वाइरस से बचने लिए बेस्ट मास्क हिंदी में 2020  के बारे में बताया है आज इस कोरोना  महामारी से हर देश लड़ रहा है इस हाल में हम खुद को सुरक्षित रखे ताकि दूसरे अपने आप सुरक्षित रहे हमने आपको फेस मास्क के बारे में जानकारी दी है बहार जाते वक़्त अच्छी क्वालिटी का मास्क पहने जरुरी काम पड़ने पर ही बहार जाये

घर पर रहे सुरक्षित रहे -
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url