Xender Se bgmi/Pubg File Kese Dale Mobile Phone Me Hindi 2022

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आप भी जानना चाहते है Xender से PUBG GAME फाइल कैसे सेंड करे दूसरे फ़ोन में ? तो आप सही जगह आये है xender प्लेस्टोर से हटा दिया है ये एक चायनीज अप्प था लेकिन यदि आपके मोबाइल में अभी भी इनस्टॉल है 

Xender Se Pubg File Kese Dale Mobile Phone Me Hindi



तो आप इसका उपयोग करके अपने फ़ोन या दोस्तों फ़ोन में pubg फाइल को ट्रांसफर करके खेल सकते है आपको pubg मोबाइल डाउनलोड करने  जरूरत नहीं है आप फाइल को ट्रांसफर करके भी खेल सकते है और आपका मोबाइल डेटा भी बचा सकते है 



Xender से PUBG GAME की फाइल (Apk +Data) कैसे Send करे 



जब PUBG GAME फाइल को किसी दूसरे फ़ोन में Xender  से सेंड  करते  है तो हम केवल APK ही सेंड करते है डाटा फाइल को सेंड न करने पर या गलत फाइल को सेंड करने पर pubg mobile नहीं चलता और दुबारा फाइल को डाउनलोड करने को कहता है 

जब भी आप xender या ShareIT से pubg मोबाइल फाइल को डाले हमेशा ध्यान रहे आपके द्वारा डाटा फाइल सेंड की गयी एक दम सही हो ताकि pubg game को इनस्टॉल करते वक़्त कोई परेशानी न हो 



Xender से Pubg Data फाइल कैसे डाले 


pubg file को डालने के लिए आपके पास xender और ShareIT  जैसे एप्प जरूर इनस्टॉल होना चाहिए जब आप ये दोनों एप्प अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर ले  तो ये भी ध्यान रखे जिस दूसरे फ़ोन में आप pubg फाइल को सेंड कर रहे है उस मोबाइल में भी ये एप्प्स इनस्टॉल हो 

इतना काम कर लेने के बाद इन टॉपिक को ध्यान से पढ़े-

अपने दोनों फ़ोन में Xender या ShareIT  एप्प को ओपन करे यदि आप Xender से फाइल सेंड करना चाहते है तो आपको सेंडर को ओपन करना होगा  

  • अपने दोनों मोबाइल में Xender एप्प को ओपन करे 
  • दोनों मोबाइल को कनेक्ट करे 
  • अब अपने मोबाइल से PUBG apk file को Tranfer करे और उस फ़ोन में pubg apk को इनस्टॉल करले (ध्यान रहे आप इनस्टॉल करने के बाद डारेक्ट गेम प्ले न करे क्युके फाइल डालना बाकि है )
  • अब pubg डाटा फाइल को डालने के लिए Source Phone के Xender में ही File Section में जाईये यह आपको एंड्राइड फोल्डर पर क्लिक करना है 
  • जैसे ही आप क्लिक आपको obb Folder मिलेगा इस फोल्डर पर क्लिक करे आपको pubg data फाइल यानि com.tencent.ig देखने को मिलेगा 


  • com.tencent.ig इस फोल्डर को दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर करे 
  • आपका काम पूरा हो गया आप xender को बंद कर दे 
  • उस दूसरे फ़ोन में नेट जरूर बंद करे जिसमे pubg फाइल को डाला है 
  • अब आपको फाइल मैनेजर  है लास्ट में xender  फोल्डर पर जाकर क्लिक करे 
  • आपको  com.tencent.ig फोल्डर देखने को मिलेगा 
  • com.tencent.ig फोल्डर को मूव करके या कट करके एंड्राइड ऑप्शन में  जाये वह आपको obb फोल्डर में जाकर फाइल  Paste कर दीजिये।
  • अब अपने मोबाइल का नेट ऑन करे 
  • अब pubg app पर जाये और क्लिक करे अब गेम को ओपन होने दे 
  • आपका गेम मोबाइल में चल जायेगा एन्जॉय करे 


दोस्तों उम्मीद करता हु आपको Xender Se Pubg File Kese Dale Mobile Phone Me Hindi लेख जरूर पसंद आया होगा pubg lover के लिए ये लेख लिखकर मुझे अच्छा लगा में खुद pubg game खेलता हु आपको बार बार प्ले स्टोर से pubg को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं आप सेंडर की मदद से दूसरे अपने दोस्तों और pubg खेलने वालो  को लेकर गेम लुफ्त उठा सकते हो 
Next Post Previous Post
6 Comments
  • Anonymous
    Anonymous September 21, 2020 at 11:41 PM

    Thanks for sharing niche currect information

  • Bannu Banna
    Bannu Banna September 23, 2020 at 3:32 PM

    Bhut bhut Supriya Bhai Aapne acchi jankari Di xender se pubg lite dalne Ka triqa

  • Unknown
    Unknown September 28, 2020 at 1:46 PM

    Aapne bhut accha article likha hai xender se pubg file kese dale hindi me thanks

  • Unknown
    Unknown September 28, 2020 at 5:17 PM

    Xender से Pubg Data फाइल कैसे डाले nice article thanks

  • Unknown
    Unknown September 30, 2020 at 4:11 PM

    Xender से Pubg Data फाइल कैसे डाले nice article thanks

  • Unknown
    Unknown December 21, 2020 at 10:46 AM

    Xender से PUBG GAME की फाइल (Apk +Data) कैसे Send करे thanks bro

Add Comment
comment url