गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस- लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
यहाँ में महिलाओ के लिए बिज़नेस आइडियाज लेकर आया हु अगर आप गांव से है और आप खुद का बिज़नेस करके पैसा कामना चाहती है घर बैठे बैठे इस लेख में बताये गए गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज को जरूर पढ़े अगर आपको कोई बिज़नेस करना है जो जरूर सोचे
अभी आप गांव में खेती कर रही है और चाहती है के अलग से कोई छोटा धंधा करके मुनाफा कमाया जाये ये आईडिया आपके आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा गांव में कम लागत में अच्छा बिज़नेस कर सकती है आइये शुरू करते है
- Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाये
- Twitter से पैसे कैसे कमाये
- WhatsAppसे पैसे कैसे कमाये
- Instagram से पैसे कैसे कमाये
- वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए
- Amazon Flex क्या है पैसे कैसे कमाए
- Email Marketing से पैसे कैसे कमाए
- Internet Marketing से पैसे कैसे कमाये
- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
- कम महेनत में ज्यादा पैसे कैसे कमाये
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस
ब्यूटी पार्लर शॉप
महिलाये खुद को सजने सवरने पर सबसे ज्यादा टाइम लेती है जब भी कोई त्यौहार या शादी फक्शन या कोई स्पेशल दिन होता है महिलाये खुद को आकर्षक और खूबसूरत बनाना चाहती है
आज कल सूंदर दिखना तो मानो ट्रेंड में चल रहा है हर कोई सूंदर दिखना चाहता है इसलिए महिलाओ को ब्यूटी पार्लर में आना जाना लगा होता है ताकि वे औरो से ज्यादा सूंदर दिखे
तो आप खुद का पार्लर खोल सकती है और अच्छा पैसा कमा सकती है गांव में जल्द ही आपकी दूकान अच्छी चलेगी यह बिज़नेस हमेशा ट्रेंड में रहेगा
इस बिज़नेस को आप अपने घर के कमरे से सुरु कर सकती है इस बिज़नेस को करने के आपको सामानो की जरुरत होगी जैसे कॉस्मेटिक, बड़ा काँच , कुर्सी , पलंग , (हेयर ड्रायर , वेक्स मटेलियर ,एस्टेटनेर,) आदि जैसी मशीनों की जरूरत होगी
अगर आपको इस बिज़नेस में ज्यादा जानकरी नहीं है आजकल ऐसे बिज़नेस के प्रोफेशनल कोर्स होते है जिन्हे आप करके खुद अनुभवी हो सकती है और अपने काम को कर सकती है
सिलाई बिज़नेस
अधिकतर महिलाये सिलाई के काम में ज्यादा ध्यान नहीं देती है ये इस काम छोटा मोटा काम समझकर छोड़ देती है अगर आपको सिलाई करने का शोक है आपके पास कपड़े सीने की कला है तो आप आज के समय में अच्छा मुनाफा कमा सकती है
आज के समय में सिलाई अलग अलग तरीके रही है इस बिज़नेस में आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद है इस क्षेत्र में नॉलेज रखने वाली महिलाये कम बजट में अपना बिज़नेस कर सकती है
जैसे -
- कढ़ाई का बिज़नेस
- स्कूल ड्रेस बनाने का बिज़नेस
- बच्चो के कपडे सिलाई
- पर्दो की सिलाई
- कपड़ो पर अल्ट्रेशन
- पुराने कपड़ो से माल सिलाई
- पिको और फॉल
- ब्लाउज बनाये
- सिलाई मटेरियल शॉप
पापड़ का बिज़नेस
आचार बिज़नेस
दोना पत्तल बिज़नेस
रेडिमेंट कपड़ो का बिज़नेस
आज कल रेडिमेंट कपड़े कौन नहीं पहनता इसे हर वर्ग के लोग इस्तमाल करते है क्युके घर पर की गयी सिलाई की तुलना में रेडिमेंट कपडे काफी आकर्षक दीखते है
ये सभी रंग डिज़ाइन और साइज के आकर में बने होते है जो ग्रामीण महिलाये कपड़ो की सिलाई नहीं जानती वो कोर्स करके सिलाई सिक सकती है
आज कल सिलाई की ट्रेनिंग आप कहि से भी ले सकती है और खुद रेडिमेंट कपडे बनाकर बेच सकती है और अच्छा पैसा कमा सकती है
रेडिमेंट कपड़े सीने के आलवा आप सूरत जैसे बड़े शहरो में `से सस्ता कपड़ा मगाकर उनकी सिलाई करके भी बिज़नेस को बड़ा सकती है
फल व सब्जियों का बिज़नस
ग्रामीण महिलाये घर की खेती करके फल व सब्जियों की फसल लगाकर फल सब्जी का बिज़नेस कर सकती है सीजन के हिसाब से फसलों की बुवाई करे
फल की खेती जैसे केला पपीता अनार जामुन सीजन के अनुसार फलो की सप्लाई मंडी में थोक रेट पर बेचकर पैसे कमा सकती है
वैसे ही सब्जियों की फसल करते है तो सीधा मंडी में बेच सकते है या फिर आप गांव में भी सब्जियों को बेच सकते है घर की खेती की फल सब्जिया कौन नहीं लेना चाहेगा भला
इस बिज़नेस में कम लगत पर अच्छा पैसा बनाया जा सकता है आपको सीजन के हिसाब से काम करना है ताकि अच्छा फायदा हो सके
होम बेकरी बिजनेस
आपको केक चॉकलेट पेस्टी बनाना आता है तो आप खुद का बेकरी बिज़नेस कर सकती है और अच्छे पैसे के साथ साथ अपना नाम भी कमा सकती है
इसके लिए आपको बेकिंग से संबधित जानकारी होनी चाहिए ताकि आप बेकिंग से जुड़े उन सभी समानो का इस्तमाल कर सके जो आप बनाना चाहते है
अगर आप अच्छी नॉलेज रखती है और इस बिज़नेस चाहती है इसके लिए आपको एफ एस एस आयी का सर्टिफिकेट और जी एस टी नंबर की जरुरत होगी और खुद का बिज़नेस कर सकते हो
मोमबत्ती और अगरबत्ती का बिज़नेस
मोमबत्ती और अगरबत्ती का बिज़नेस आप आसानी से घर बैठे कर सकती है इस काम को करने के लिए आप किसी को भी हायर कर सकती है ताकि आपका बिज़नेस में मुनाफा ज्यादा हो
आप इनको अपने हाथो से या फिर मशीनों के दवारा भी बना सकती है यदि आप मशीन लेने में सक्शम है तो इन्हे ऑटोमेटिक तरीके से भी बनाया जा सकता है
आपको कच्चा मॉल जैसे माउल्ड्स काडी और धागे की जरूरत होगी साथ ही अधिक मात्रा में पानी और बिजली की व्यवस्था भरपूर होनी चाहिए
इस बिज़नेस को करने के लिए लघु उद्योग से सर्टिफिकट और लइसेन्स की जरूरत होगी और आपकी कम्पनी के नाम से जीएसटी पैन कार्ड और और करंट बैंक अकाउंट खुलाना पड़ेगा
चिप्स बनाने का उद्योग
आज कल चिप्स कौन नहीं खाता बड़े या छोटे सब चिप्स को खाना पसंद करते है इसलिए चिप्स की डिमांड हमेसा बनी रहती है
चिप्स स्वादिस्ट चीज़ होती है आपके मन में यह बिज़नेस करने का आ रहा है तो आप घर बैठे इस बिज़नेस को कर सकती है
आप आलू के चिप्स बनाकर गांव में बेच सकती है या फिर किसी आप मार्केट में भी इस को सप्लाई कर सकती है जिससे आपको अच्छा फायदा होगा और अधिक मुनाफा होगा
इन बिज़नेस को करने के लिए सरकार भी आपका प्रोस्ताहन करती है और आपको लोन देती है ताकि आप अपना बिज़नेस कर सके और मेनुफेक्चरिंग भी होती रहे
मेरे द्वारा दी गयी जानकारी में से अगर कोई भी बिज़नेस करने की सोच रही है तो उसका प्रशिक्षण जरूर कर लेना चाहिए ताकि इसे करने में आपको आसानी हो आप थोड़ी सी मेहनत करके अच्छा पैसा कमा सकती है
अगर आपको ये लेख गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस- लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस पसंद आया है तो कमेंट जरूर करे अगर कोई चीज़ समज न आयी तो हमे सम्पर्क भी कर सकते है
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस acchi jankari di hai aapne
hmare pass kai saari mahilaye aati hai jo kahti hai ki koi business chalu krdo jo ghar se ho ske plz call kre9713871001