YouTube Shorts क्या है? | YouTube Shorts का उपयोग कैसे करे

youtube  गूगल सबसे ज्यादा चलने वाला अप्प है आप में और बहुत सारे लोग Youtube से जुड़े हुए है यूट्यूब गूगल का प्रोडक्ट या यु कहे गूगल का प्लेटफार्म है  हाल ही  youtube नया अपडेट लेकर आया है जिसका नाम है ‘YouTube Shorts’ जिसके बारे में आज पूरी जानकारी जानने वाले है 


आज शार्ट वीडियो बनाने का ट्रैंड जोरो शोरो से बढ़ रहा है जब से टिकटोक भारत में  बेन हुआ है टिक टोकर शार्ट वीडियो बनाने के लिए के लिए अप्प या कोई ऐसा प्लेटफार्म ढूंढ रहे थे जहा उनको टिक टोक जैसा फील करा सके 


आज बड़ी बड़ी कम्पनिया जैसे फेसबुक गूगल शार्ट वीडियो बनाने पर जोर कर रही है आपको बता दे फ़ेकबुक कम्पनी ने नया अप्प जिसका नाम रील्स बताया जा रहा है हाल ही में लांच किया गया है 

YouTube Shorts क्या है
YouTube Shorts क्या है


YouTube Shorts क्या है?


यूट्यूब ने अपना शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube Shorts लॉन्च किया है जिससे creators 15 sec और less के video बनाकर upload कर सकते है इसके लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है India में Tiktok ban होने का फायदा हर कोई उठाना चाहता है तो Google इसमें पीछे क्यों रहे 


यूट्यूब शॉर्ट्स पर आप  दो तरह के वीडियो अपलोड कर सकेंगे

1. नए कैमरा Tools का उपयोग करते हुए आप  15 सेकंड्स तक के वीडियो बना सकेंगे या उससे अधिक टाइम के 

2. यदि कैमरा Tools को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो 60 सेकंड्स तक के Vertical वीडियो अपलोड कर उनके टाइटल और डिस्क्रिप्शन में #Shorts लिखना होगा। 

यह Shorts Videos  आप YouTube के होम पेज पर देख सकेंगे , शॉर्ट्स वीडियो शेल्फ में दिखेंगे यह Youtube App में और भी कई जगहों पर दिखेंगे यूट्यूब 60 Sec तक के Vertical वीडियो भी हाइलाइट करेगा। इस समय Youtube  short का बीटा वर्जन उपलब्ध  है और अब ये आ चुका है 

अभी यह Android platform के लिए लॉच किया गया है और जल्दी ही आपको iOS platform के लिए भी देखने को मिल जायेगा 


YouTube Shorts Features:


YouTube shorts पर 15 sec video share करना चाहते है तो आपको 3 बेस्ट फीचर देखने को मिलेंगे 

  • Create

  • Get discovered

  • Watch

क्रिएट - इसका फ़िलहाल बीटा वर्शन लांच किया गया है इसके कुछ बेसिक फीचर है जो वीडियो बनाने में आसान होंगे
 multi-segment camera-  इसमें 1 से ज्यादा वीडियो क्लिप शॉर्ट्स  add कर सकेंगे 
Record with music- इस ऑप्शन का उसे शॉर्ट्स वीडियो बनाने क दौरान कई तरह के music इस्तमाल कर सकते है 
Speed controls- की मदद आप वीडियो शॉर्ट्स का स्लो और फ़ास्ट मॉशन बनाने में इस्तमाल कर सकते है 


गेट डिस्कवर्ड - रिपोर्ट अनुसार यूट्यूब पर हर महीने 2 से 3 बिलियन व्यू आते है ये एक मौका है हम सब के लिए यूट्यूब कम्युनिटी को बढ़ाने का हम इस यूट्यूब शॉर्ट्स के डिस्कवर्ड ऑप्शन से अपने व्यू और कम्युनिटी को बड़ा सकते है जिससे यूट्यूब चैनल का प्रमोशन कर सकते है 

वॉच YouTube shorts के लिए एक नया तरीक़ा होगा जिससे हम वीडियो देखने के अंदाज़ को बदलेंगे पहले लेफ्ट राइट करके स्टोरी को देखना होता था अब आपको वर्टिकल करके इस फीचर का मज़ा लेना है 

YouTube Shorts क्या है

YouTube Shorts का इस्तेमाल कैसे करे?


इसको इस्तमाल करने के लिए आपको कोई अप्प डाउनलोड नहीं करना है जैसा की मेने बताया है आपको सिर्फ यूट्यूब एप्लीकेशन ओपन करनी है 

  • आपको यूट्यूब ऍप्लिकेशन ओपन करना है 
  • आपको प्लस के साइन पर क्लिक करना है जैसा की आप देख सकेंगे 
  • जैसे ही आप साइन यानि अपलोड बटन पर क्लिक करेंगे आपको Live, Upload Video के साथ Create a short video का option मिलेगा.
  • Create a short video इस ऑप्शन  पर click करके आप वीडियो बना सकते है.


उम्मीद करता हु आपको हमारी ये पोस्ट YouTube Shorts क्या है? | YouTube Shorts का उपयोग कैसे करे   जरूर पसंद आयी होगी आप आज से ही YouTube Shorts पर वीडियो बना सकते है जैसा की इसका बीटा वर्शन है धीरे धीरे इस का अपडेट तारिक release कर दी जाएगी जहा हम इस का फुल वर्शन देख सकेंगे और फुल मोड पर वीडियो बना सकेंगे 



Next Post Previous Post
1 Comments
  • Job
    Job November 10, 2020 at 2:13 PM

    यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें ।‌
    यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड करने का तरीका ।

Add Comment
comment url