Laptop/PC Me Screenshot Kaise Le ? – 3 आसान तरीके लैपटॉप/कंप्यूटर में स्क्रीन लेने के जाने ?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज में आपको ऐसे 3  तरीके बताने वाला हु जिनकी मदद से आप आपने लैपटॉप और कंप्यूटर में आसानी से स्क्रीन शॉट ले सकते है झट से तो चलिए शुरू करते है 

आज कल स्क्रीन शॉट लेना अहम हो गया है स्क्रीन शॉट मोबाइल में तो ले लेते है प्लेस्टोरे पर ऐसे बहुत से ऍप्लिकेशन मौजूद है जिनकी मदद से स्क्रीन शॉट लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है 

लेकिन जब बात अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप  आजाये तो हर कोई कन्फ्यूज्ड हो जाता है आखिर कैसे ले  आप गूगल की मदद इस सवाल का जवाब लेने की कोशिश करते है लेकिन आपको वहाँ पर छोटे से टॉपिक पर 1000 शब्द के आर्टिकल मिल जाते है छोटी सी बात के उसको पढ़ने में आपका बहुत सारा टाइम खराब हो जाता है 

में आपको शार्ट तरीका बताने जा रहा हु जिससे आपका टाइम भी बच जायेगा और आप स्क्रीन शॉट भी आसानी से ले सकते है चलिए स्टेप बाय स्टेप  करते है 




स्क्रीन शॉट लेने का तरीका 


स्टेप 1 - यह पहला तरीका है जिससे आप आसानी से लैपटॉप और कंप्यूटर के अंदर स्क्रीन शॉट ले सकते है 

सबसे पहले “Menu All पर क्लिक करे और यहाँ Snipping Tool सर्च करे और क्लिक करके ओपन करे जैसा की फोटो में दिखाया गया है -

LaptopPC Me Screenshot Kaise Le  – 3 आसान तरीके लैपटॉपकंप्यूटर में स्क्रीन लेने के जाने


स्टेप 2 

जैसे ही आप इसको ओपन करेंगे आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसे की फोटो दिखाया गया है अब जो हिस्सा आपको स्क्रीन शॉट में लेना है माउस पॉइंटर का यूज करके सेलेक्ट कर ले और आसानी से स्क्रीन शॉट लेले 

3 आसान तरीके लैपटॉप/कंप्यूटर में स्क्रीन लेने के जाने ?




कंप्यूटर में पूरी स्क्रीन का एक साथ स्क्रीन शॉट कैसे ले


कंप्यूटर और लैपटॉप में स्क्रीन शॉट लेने के लिए आप आपने कीबोर्ड की शार्ट की का भी उपयोग कर सकते है जो मेरे हिसाब से सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है 

स्टेप 1 

Press The Key. कंप्यूटर या Laptop Me Screenshot Ka Shortcut Key Window+Prt Sc Button को एक साथ प्रैस करना है।

कंप्यूटर में पूरी स्क्रीन का एक साथ स्क्रीन शॉट कैसे ले

स्टेप 2 

जैसे ही आप इन कुंजियों का इस्तमाल एक साथ करते है आपके सामने पूरी कंप्यूटर स्क्रीन का एक साथ स्क्रीन शॉट ले सकते है हेना मजेदार ट्रिक 


स्क्रीनशॉट - फुल एंड हाफ स्क्रीन शॉट सॉफ्टवेयर अप्प 


इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप इंटरनेट से किसी भी फोटो और पेज का स्क्रीन शॉट ले सकते है बहुत से लोग फोटो को लॉक करके रखते है जिससे हम उस फोटो का स्क्रीन शॉट नहीं ले पाते थे लेकिन इस एप्प की मदद से आप आसानी से स्क्रीन शॉट ले सकते है 

इसे डाउनलोड करने के लिए -

अपने क्रोम वेब स्टोर को ओपन करे 

यह सर्च में टाइप करे स्क्रीनशॉट - फुल एंड हाफ स्क्रीन शॉट सॉफ्टवेयर अप्प

आप इस अप्प को डाउनलोड करे यह आपके क्रोम एक्सटेंसन में ऐड हो जायेगा 



दोस्तो उम्मीद करता हु आपको ये आर्टिकल 3 आसान तरीके लैपटॉप/कंप्यूटर में स्क्रीन लेने के जाने ? जरूर मदद करेगा आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगती है तो हमे जरूर मोटीवेट करे ताकि ऐसे आर्टिक्ल से आपको फायदा जरूर हो 
Next Post Previous Post
1 Comments
  • Gurpreet Singh
    Gurpreet Singh September 28, 2021 at 4:59 PM

    NicepostBrdr

Add Comment
comment url