कोरोना वायरस क्यों इसे कोविड-19 कहा जाता है? Why is Coronairus named 'Corona'?

 कोरोना वायरस का नाम ‘कोरोना’ ही क्यों रखा गया है? जाने 


अगर पूरे विश्व की बात  करे तो आज कोरोना महामारी से 8.19 करोड़ लोग  इस महामारी से संक्रमित हो चुके है और करीब 4.63 करोड़ लोग इस महामारी पर काबू पा (ठीक हो )चुके है वही 17.9 लाख लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गवा चुके है ये कितना खतरनाक वायरस है इसलिए हमे इस वायरस से बचके रहना चाहिए हर तरह की पूरी कोशिश करनी चाहिए 

Why is Coronairus named 'Corona'? Know

Why is Coronairus named 'Corona'? Know 

If we talk about the whole world, today 8.19 crore people have become wary of this epidemic and about 4.63 crore people have been overpowered (cured) on this epidemic, the same 17.9 lakh people have lost their lives due to this epidemic. . This is such a dangerous virus, so we should stay away from this virus and try our best in every way

नॉवेल कोरोना वायरस (Corona virus) का आधिकारिक नाम विश्व व्यापार संगठन ने “COVID-19” रखा है. इसमें 'CO' का मतलब ‘कोरोना 'VI' का वायरस 'D'का मतलब ‘डिजीज’ और ‘19’ वर्ष को दर्शाता है क्योंकि इसका पहली बार पता वर्ष 2019 में ही लगा था

The official name of the novel coronavirus is "COVID-19" by the World Trade Organization. In this, 'CO' means 'Corona' VI's virus 'D' means 'disease' and '19' year because it was first detected in the year 2019 itself.

आखिर इस वायरस का यह नाम किसने रखा और क्यों रखा?

दरअसल,एक वायरस और उसके कारण फैलने वाला रोग अलग अलग होता है.जैसे;  एचआईवी वह वायरस है जो एड्स रोग का कारण बनता है. इसी प्रकार ‘खसरा’ एक रोग है और इसको फ़ैलाने वाले वायरस का नाम है 'रुबेला’

After all, who named this virus and why? 

Actually, a virus and the disease that causes it are different. HIV is the virus that causes AIDS disease. Similarly, 'measles' is a disease and the name of the virus spreading it is 'rubella'.

बीमारियों का नाम क्यों रखा जाता है? (Why diseases are Named)

बीमारियों को एक विशेष नाम इसलिए दिया जाता है ताकि उसकी संक्रामकता/प्रसार, गंभीरता, रोकथाम और उपचार के लिए टीके के प्रयास सफल दिशा में किया जाएँ. यदि रोग का नाम ही नहीं रखा जायेगा को डॉक्टर्स को यह जानने में परेशानी होगी कि बीमारी क्या हो सकती है और कौन सा इलाज करना है?

Why are diseases named? (Why diseases are Named)

Diseases are given a special name so that the vaccine's efforts for its infectiousness / prevalence, severity, prevention and treatment are made in the successful direction. If the disease will not be named at all, the doctors will have trouble in knowing what the disease may be and what treatment to do?

वायरस का नाम कौन रखता है? (Who gives Name to Virus)

वायरस का नाम; नैदानिक परीक्षणों, टीकों और दवाओं के विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए उनके आनुवंशिक संरचना के आधार पर रखा जाता है. वायरोलॉजिस्ट और अन्य वैज्ञानिक समुदाय इस काम को करते हैं. वायरस का नाम इंटरनेशनल कमिटी ऑन टैक्सोनॉमी ऑफ वायरस (ICTV) द्वारा रखा गया है.

Who gives Name to Virus?

Virus name; To facilitate the development of clinical trials, vaccines and drugs are placed on the basis of their genetic structure. Virologists and other scientific communities perform this work. The virus is named by the International Committee on Taxonomy of Viruses (ICTV).

कोरोना वायरस का नाम कोरोना ही क्यों रखा गया है? (How Corona Named)


कोरोना शब्द का लैटिन भाषा में मतलब होता है क्राउन या मुकुट. 'कोरोना' प्लाज्मा की एक आभा को भी कहा जाता है जो सूर्य और अन्य सितारों के चारों ओर होती है. सूर्य का कोरोना बाहरी अंतरिक्ष में लाखों किलोमीटर तक फैला होता है

और इसे सबसे आसानी से पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान देखा जाता है, लेकिन इसे कोरोनोग्राफ की मदद से भी साफ-साफ देखा जा सकता है.

जब वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप के जरिये देखा तो उन्हें वायरस, क्राउन या सूर्य के करॉना जैसा दिखाई दिया. दरअसल, यह वायरस गोल है और इसकी सतह पर सूर्य के करॉना की तरह प्रोटीन की स्टेन्स यानी शाखाएं उगी हुई हैं; जो हर दिशा में फैलती हुई महसूस होती हैं ठीक जैसी कि सूर्य की आभा की किरणें. इसी कारण इसका नाम कोरोना रखा गया है.


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 30 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम  11 फरवरी, 2020 को "COVID-19" रखा था.

इसमें 'CO' का मतलब कोरोना 'VI' का वायरस 'D' का मतलब डिजीज और 19 इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि इसका पहली बार पता वर्ष 2019 में ही लगा था. उम्मीद है कि अब आप समझ गए गए होंगे कि कोरोना वायरस का नाम कैसे रखा गया है और "COVID-19" शब्द किन-किन शब्दों से मिलकर बना है और इसका क्या अर्थ है? ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें;

Why is the corona virus named corona?

The word corona means in Latin, the crown or crown. 'Corona' is also called an aura of plasma that surrounds the Sunv and other stars. The corona of the Sun spans millions of kilometers in outer space And it is most easily seen during a full solar eclipse, but it can also be seen clearly with the help of a coronograph.

When scientists looked at the corona virus with an electron microscope, they looked like the virus, the crown, or the corona of the sun. In fact, the virus is round and has stained branches of proteins like the sun's karona on its surface; Which feels like spreading in every direction, just like the rays of the sun's aura. For this reason, it has been named Corona.

The World Health Organization (WHO) officially named the coronavirus on January 30, 2020, "COVID-19" on February 11, 2020. In this, 'CO' means Corona 'VI' virus 'D' means disease and 19 has been added because it was first detected in the year 2019 itself. Hopefully you have now understood how the corona virus is named and what the words "COVID-19" consist of and what it means? Click below to read more similar articles;

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url