गीजर रिपेयर कैसे करें हिंदी में

सर्दियों का टाइम शुरू हो चूका है और सब ठन्डे पानी से डरने लगे है लेकिन अब आपको डरने की जरुरत नहीं है और जीने सिर्फ गर्म पानी से नहाने की आदत है वे लोग गीज़र से गर्म पानी करके इस्तमाल कर सकते है लेकिन क्या हो जब गीज़र गर्म पानी नहीं कर रहा हो ऐसे में हमे मुश्किलात होने लगती है इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कैसे गीजर रिपेयर करते है हिंदी में 




गीज़र एक घरेलु उपकरण है जिसका इस्तमाल गर्म पानी करने में किया जाता है गर्म पानी से से आप स्नान सफाई और धुलाई में कर सकते है जल ताप एक सरल थर्मोडायनामिक प्रक्रिया है जहां ऊर्जा का स्रोत जैसे बिजली, प्राकृतिक गैस या सौर ऊर्जा का उपयोग पानी को गर्म करने के लिए किया जाता है।

गीज़र में आने वाली समस्याए 

1. गर्म पानी नहीं होना 

2. गीज़र का पानी हल्का या कम गर्म होना

3. गर्म पानी का कम प्रेसर होना 

4. गीजर का शोर प्रॉब्लम 

5. गीजर से पानी टपकना या लीक करने की प्रॉब्लम जंग आदि की समस्या हो सकती है 


गीजर से गर्म पानी नहीं हो रहा है क्या करे ?

ये एक नॉर्मल प्रॉब्लम है जो गीजर में होती रहती है गीजर में 2 हिटिंग तत्व पाए जाते है जिसके कारण पानी गर्म होता है आपके घर पर बिजली आपूर्ति  ठीक है परन्तु गीजर से पानी गर्म नहीं हो पाया है इसका मतलब है की हिटिंग तत्व काम नहीं कर रहे है दूसरा कारण थर्मोस्टेट है  उपकरण होता है गीजर के अंदर जो बिजली की आपूर्ति को कम करके गीजर के पानी को गर्म नहीं होने देता हैं इसलिए आपको गीजर में हीटिंग वाले तत्वों को ठीक कराये ताकि गीजर का पानी गर्म हो जाये 


 गीज़र का पानी हल्का या कम गर्म होना

थर्मोस्टेट गीजर से पानी को गर्म रखता है सभी गीजर में 40-75 डिग्री सेल्सियस तापमान होता है। जब थर्मोस्टेट की स्तापना कम हो जाती है तो बिजली की आपूर्ति अपने आप कम हो जाती है और यही कारण होता है की पानी पूरी तरह से गर्म नहीं हो पता है इसलिए आप थर्मोस्टेट की जाँच कराये लेकिन कभी कभी कम ताप पर थर्मोस्टैट दोष होता है इसलिए थर्मोस्टैटको बदलना चाहिए या इसकी मरम्मत करवानी चाहिए 


गर्म पानी का कम प्रेसर में आना

गर्म पानी के कम आने का कारण आउटलेट वाल्व में पानी के पाइप,जंग आदि की समस्या हो सकती है जैसे जैसे गीजर पुराना होता जाता है गीजर के अंदर खनिज लवण जमा हो जाते है जिसके कारण ये जल के प्रवाह को कम कर देते है जंग धीरे धीरे पाइप को खींचते है और गर्म पानी का कम प्रेसर आने लगता है  


गीजर का शोर प्रॉब्लम 

गीजर के इस्तमाल के दौरान गीजर में जोर से गुनगुनाना फुफकार जैसे आवाजे सुनाई देती है इसका मुख्य कारण वाटर हीट टेंक के अंदर खनिज नमक का जमा होना है धीरे धीरे समय के साथ हाई वाटर में मौजूद चुना और पैमाना टैंक के नीचने हिस्सों में हीटिंग के तत्वों और इलेक्ट्रोड पर होता है और यही कारण होता है गीजर के शोर करने का इस प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए पानी के टैंक को साफ करना चाहिए 


गीजर से पानी टपकना या लीक करने की प्रॉब्लम जंग आदि की समस्या हो सकती है 

गीजर से पानी टपकना या लीक करने की प्रॉब्लम ढीले नाली के वाल्व  या अधिक प्रेसर के कारण हो सकता है यह तापमान और दबाव रिसाव का कारण हो सकता है अगर अपनी कुछ ज्यादा ही टपक रहा है तो इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए आपको पलम्बर को बुलाना चाहिए ढीले हो रहे वाल्व को कस के रखना चाहिए यदि वाल्व डैमेज हो गया है तो इसे चेंज करवाए 


Conclusion

उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट गीजर रिपेयर कैसे करें हिंदी में पसंद आयी होगी गीजर में समस्याए आम है जो होती रहती है इस समस्याए के लिए आपको गीजर रिपेयर करने वालो को बुला लेना चाहिए ताकि सर्दी में आपको कोई मुश्किल ना हो 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url