डैंड्रफ के लिए घरेलू इलाज-Home remedies for dandruff

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटरलीवो में जहाँ हम बात करेंगे डैन्ड्रफ रिमूव टिप्स के बारे में कैसे हम सिर में खुजली के उपाय को कर सकते है 





आमतौर पर हम इस समस्या को गंभीर नहीं लेते है लेकिन अगर आप इस समस्या पर ध्यान नहीं देंगे तो ये समस्या और भी बढ़ जाती है रूसी की समस्या सर्दियों में जाता होती है बहुत से एंटी-डैंड्रफ शैंपू मौजूद हैं लेकिन अगर इनका इस्तमाल करते है तो बालों के रूखा होने का खतरा बना रहता है.

इसलिए आपके लिए बेस्ट होगा के आप डैंड्रफ के लिए घरेलू इलाज को अपनाये आप इन उपाय को इस्तमाल करने  बाद इस रूसी की समस्या से छुटकारा पा सकते है -



डैंड्रफ के लिए घरेलू इलाज-Home remedies for dandruff



नींबू का रस (Lemon juice)


रूसी की समस्या को दूर करने  के लिए आप नींबू  का इस्तमाल कर सकते है नींबू मार्किट में आपको आसानी  से मिल जायेगा 

डैंड्रफ के लिए घरेलू इलाज-Home remedies for dandruff



इस्तमाल ऐसे करे - आपको इसका इस्तमाल ध्यान से करना होगा वरना आपके बाल रूखे  सकते है आप सरसो या फिर खोपरे के तेल में  नीम्बू जूस को अच्छे से निचोड़ लेना है इसमें आपको इस्क्लेप की मसाज करनी है हलकी और थोड़ी देर के लिए छोड़ देना है और आपको अपने बालो को अच्छे से धो लेना है आपको सफ्ताह में कम से कम दो बार इस उपाय को अपनाना है 

नीम और तुलसी का पानी


आप नीम और तुलसी के पानी से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते है नीम और तुलसी के पत्ते आपको आसानी से मिल जायेंगे 

डैंड्रफ के लिए घरेलू इलाज-Home remedies for dandruff



इस्तमाल ऐसे करे -नीम और तुलसी की पत्तियों को आप पानी में अच्छे से उबाले और जब तक उबाले जब तक के बर्तन का पानी आधा न रह जाये अब आप इसे ठंडा होने के लिए रख दे फिर इसके बाद आप इसे छान ले इस पानी से आप अपने बालो को धोये इसके कुछ इस्तमाल करने के बाद आपके डेंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी 
 

मुल्तानी मिट्टी


मुल्तानी मिटटी के वैसे कई फायदे है लेकिन  एक ये भी फायदा है के आप डैंड्रफ ट्रीटमेंट शैम्पू भी बना सकते है 

इस्तमाल ऐसे करे
मुल्तानी मिट्टी पाउडर ले लें इसमें apple cider vinegar मिला लीजिये ,आप इसका इस्तमाल शेम्पू की तरह कर है इसे आप सफ्ताह में कम से कम दो बार इस्तमाल करे डेंड्रफ आपकी खत्म हो सकती है 

दही का घोल


डेंड्रफ रुसी की समस्या  में दही के मिश्रण से भी दूर की जा सकती है और ये आप होता है के बालो के लिए भी बहुत पोषित और फायदेमंद होता है 

इस्तमाल ऐसे करे
आपको एक छोटे कप में दही ले लेना है इसमें बेकिंग सोडा मिला ले फिर आपको इसका इस्तमाल थोड़ा थोड़ा करके कुछ दिनों तक लगाए आपके बाल घने और डेंड्रफ से मुक्त हो जायेंगे  


टीट्री ऑयल रूसी दूर करने में


टी-ट्री ऑइल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल आयल होता है ऐसे में आप रुसी के लिए कारगर साबित हो  सकता है 

इस्तमाल ऐसे करे
आपको बाल  धोते वक़्त सेम्पु में इस आयल की कुछ बुँदे मिलाकर बालो को धोना है आपके रुसी की समस्या दो या पांच बार के इस्तमाल से ही दूर हो जाएगी या या फिर  कोकोनट के आयल में भी इस आयल की दो बूँद डालके आप इससे छुटकारा पा सकते है 



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url