हेलो दोस्तों कैसे है, स्वागत करता हु आपका अपनी वेबसाइट में आप लोग Pubg Lite Me Free Royal Pass कैसे ले ? ये जानने के लिए मेरी पोस्ट को पढ़ने आये है और फ्री रॉयल पास लेना चाहते है उम्मीद करता हु आपको वो सब जानकारी दूंगा जिससे मेने खुद अप्लाई करके इस ट्रिक की मदद से मेने फ्री में रॉयल पास का मज़ा लिया है
आज के टाइम पर pubg सबसे लोकप्रिय है और इसके बढ़ते यूजर pubg mobile को और ख़ास बनाते है ये अलग बात है इसके बढ़ते साइड इफ़ेक्ट भी बहुत है govt सरकार के द्वारा इसे भारत में बैन प्रतिबंद लगा दिया है लेकिन pubg चाहने वाले vpn का इस्तमाल करके खेल रहे है
pubg के बढ़ने से चाइना कंपनी को काफी अच्छा मुनाफा हुआ है और तो और pubg के अंदर आये आकर्षक सूट और लिजेंड्री आइटम से लोग रॉयल पास खरीद रहे है पैसे खर्च करके जो की खुद को प्रो प्लेयर फील हो लेकिन अच्छा खेलना भी आना चाहिए खैर ये बाते जानके हमे कोई मतलब नहीं है खैर हमे तो कुछ और जानना है
Pubg Lite फ्री अनलिमिटेड Bc Tricks
Pubg lite यानी Tencent ने ओके क्रेडिट कंपनी से स्पॉन्सरशिप ले रखी है आप लोगो को मालूम है pubg में ads show होते है यानि हम ads देखते है और फायदा ओके क्रेडिट को होता है ओके क्रेडिट pubg यानि tencent को पैसे देता है और pubg हमे फ्री में bc कॉइन देता है यानि हमारे पास bc earn करने के लिए ads देखना जरुरी है pubg ने ads देखने की सीमा रख रखी है हम 1 दिन में केवल 5 ads ही देख सकते है वो अलग बात है जब हमें 10 ads देखने को मिलते थे आप को बता दू पहले हमे 10 ads देखने के फ्री में 10 bc मिलते थे लेकिन अभी सिर्फ हमे 5 ads ही देखने को मिलते है और हमे सिर्फ दिन के 5bc ही मिलते है इस तरफ आप फ्री में अनलिमिटेड Bc earn कर सकते है
Pubg Lite Me Free Royal Pass कैसे ले ?
अब बात आती है फ्री रॉयल पास कैसे ले अब आपको करना क्या है डेली 10 ads देखने है और 10 bc earn करने है अगर आप दिन में 10 bc earn करते है अगर आप 1 महीने तक सबर करते है तो 30x10=300Bc और pubg lite में रॉयल पास 280 bc में मिल जाता है मेने खुद अपने bc पे फोकस किया मेने बे वजह bc बर्बाद नहीं किये
आपको बता दू अगर आप एक बार रॉयल पास ले लेते है तो आपको बार बार ये प्रोसेस करने की जरुरत नहीं है pubg lite हमे मिशन करने पर वापस से फ्री bc दे देता है
Pubg Lite Me रॉयल पास लेने का तरीक़ा
आपको गेम को ओपन कर लेना है और फिर मिशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की फोटो में दिखाया गया है-
2 Comments
Bhai bautacha hay
ReplyDeletehttps://computerlivo.blogspot.com/2021/12/pubg-lite-high-damage-0-recoil-config.html
DeleteHigh damage file