बर्ड फ्लू क्या है हिंदी में - लक्षण, कारण और इलाज

हेलो दोस्तों  स्वागत है आपका अपने ब्लॉग कंप्यूटरलीवो में आज देश में आ रही नई नई मुसीबते हमारी हालत  को और गंभीर कर रही है अभी हम  कोरोना जैसी महामारी से निपटे ही नहीं थे की फिर से  बर्ड फ्लू जैसी बीमारी वापस से दस्तक देती है जिससे हजारो पक्षी बे मौत मारे जाते है 


क्या होता है बर्ड फ्लू

 

 बर्ड फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) भी कहते हैं. ये एक पक्षी से दूसरे पक्षियों में फैलता है. बर्ड फ्लू का सबसे जानलेवा स्ट्रेन H5N1 होता है. H5N1 वायरस से संक्रमित पक्षियों की मौत भी हो सकती है. ये वायरस संक्रमित पक्षियों से अन्य जानवरों और इंसानों में भी फैल सकता है और इनमें भी ये वायरस इतना ही खतरनाक है.


इंसानों में बर्ड फ्लू का पहला मामला 1997 में हॉन्ग कॉन्ग में आया था. उस समय इसके प्रकोप की वजह पोल्ट्री फार्म में संक्रमित मुर्गियों को बताया गया था. 1997 में बर्ड फ्लू से संक्रमित लगभग 60 फीसदी लोगों की मौत हो गई थी. ये बीमारी संक्रमित पक्षी के मल, नाक के स्राव, मुंह की लार या आंखों से निकलने वाली पानी के संपर्क में आने से होती है.


बर्ड फ्लू के लक्षण

 

  • हमेशा कफ रहना
  •  नाक बहना
  •  सिर में दर्द रहना
  • गले में सूजन 
  • मांसपेशियों में दर्द
  •  दस्त होना
  •  हर वक्‍त उल्‍टी-उल्‍टी सा महसूस होना 
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना
  •  सांस लेने में समस्या
  •  सांस ना आना
  • निमोनिया होने लगता है। 
  • आंख में कंजंक्टिवाइटिस

इंसानों में कैसे फैलता है बर्ड फ्लू

 

सामान्यतया इंसान में यह बीमारी मुर्गियों या संक्रमित पक्षी के बेहद निकट रहने से फैलती है। मुर्गी से अगर अपका संपर्क किसी प्रकार से होता है और वह इस वायरस के चपेट में होती है तो यह आपको भी हो जाता है। इंसानों में बर्ड फ्लू का वायरस आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है।

बर्ड फ्लू का इलाज

 

अलग-अलग तरह के बर्ड फ्लू का अलग-अलग तरीकों से इलाज किया जाता है लेकिन ज्यादातर मामलों में एंटीवायरल दवाओं से इसका इलाज किया जाता है. लक्षण दिखने के 48 घंटों के भीतर इसकी दवाएं लेनी जरूरी होती हैं. बर्ड फ्लू से संक्रमित व्यक्ति के अलावा, उसके संपर्क में आए घर के अन्य सदस्यों को भी ये दवाएं ली जाने की सलाह दी जाती है, भले ही उन लोगों में बीमारी के लक्षण ना हों.

0 Comments