ATM CARD vs DEBIT CARD vs CREDIT CARD तीनो में फर्क जाने
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटरलीवो में आज में बताने वाला हूं क्या फर्क होता है एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इन तीनों में क्या डिफरेंस होता है दोस्तों इन कार्ड का इस्तमाल हम दैनिक जीवन में जरूर करते है आखिर इन तीनो में क्या फर्क होता है जानगे इस पोस्ट में
एटीएम कार्ड - ATM CARD
एटीएम कार्ड का उपयोग हम एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए करते मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको एक 4 अंकों का पिन डालना पड़ता है एटीएम कार्ड
आपके बैंक खाते से लिंक होता है एटीएम की सेवा के लिए बैंक आपसे वार्षिक शुल्क वसूल करता यानी कि आपको हर साल उनको कुछ पैसे भी देने पड़ेंगे
डेबिट कार्ड -DEBIT CARD
डेबिट कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह ही काम करता है लेकिन यह एटीएम कार्ड से कुछ एडवांस है एडवांस क्या है डेबिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने के साथ ही आप ऑनलाइन पेमेंट
और मर्चेंट शॉप पर भी कार्ड स्वाइप करके भी पेमेंट कर सकते तो यह बात याद रखेगा दोस्तों एटीएम कार्ड से फोन नहीं कर सकते लेकिन डेबिट कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं
और टाइप कर के भी पैसे दे सकते इसमें भी आपको एक 4 अंकों का भी पिन भी मिलता है जिसकी जरूरत पड़ती है और डेबिट कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से ही लिंक होता है
इस उपयोग करने से इसे हमारे खाते में बैलेंस मौजूदा होना चाहिए अगर हमारे खाते में बैलेंस है तब इसका उपयोग हम कर सकते हैं डेबिट कार्ड कई प्रकार के होते हैं जैसे कि रुपे डेबिट कार्ड विजा डेबिट कार्ड और मास्टर डेबिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड CREDIT CARD
क्रेडिट कार्ड का उपयोग हम ऑनलाइन शॉपिंग और पीओएस टर्मिनल पर कर सकते रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए आपके बैंक में बैलेंस होना जरूरी नहीं है
लेकिन क्योंकि क्रेडिट कार्ड से आप उधर शॉपिंग करते हैं याद रखिए क्रेडिट मतलब उधार उधार शॉपिंग करते हैं क्रेडिट कार्ड आसानी से नहीं बनता दोस्तों इसके लिए आपको ज्यादा शर्ते पूरी करनी पड़ती है तो
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु आपको हमारी ये पोस्ट ATM CARD vs DEBIT CARD vs CREDIT CARD तीनो में फर्क जाने जरूर पसंद आयी होगी पोस्ट को जरूर शेयर करे
आपके पास कौन सा कार्ड एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड है मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आप कौन सा कार्ड यूज करते हो तो
Nice article, thank you for sharing wonderful information. I am happy to found your blog on the internet.
You can also check - Debit & Credit Card Difference