Capital Gain Tax Kya Hota Hai - Short Term And Long Term Capital Gain Tax Explain in Hindi

 हम जानेंगे कि कैपिटल गेन टैक्स क्या होता है साथ ही हम यह भी जानेंगे कि लोंग टर्म कैपिटल गैन ओर शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन किसको कहते हैं तो यह सब जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर देखिएगा चलिए शुरू करते है 


Capital Gain Tax Kya Hota Hai - Short Term And Long Term Capital Gain Tax Explain in Hindi


 कैपिटल गैन टैक्स क्या होता है 


सब लोग अपना कुछ पैसा इन्वेस्ट करते हैं यानी कि कहीं पर निवेश करते हैं जैसे कि स्टॉक मार्केट में उन्होंने निवेश किया या फिर गोल्ड में या फिर कुछ लोग प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं तो हम जो भी पैसा कहीं पर इन्वेस्ट करते हैं

 जिससे हमें ब्याज मिलता है या फिर हमारे पैसे पर हमें प्रॉफिट मिलता है तो इस प्रॉफिट पर यानी कि हमारे कमाए गए मुनाफे पर हमें सरकार को टैक्स देना होता है इसे कैपिटल गेन टैक्स कहते हैं


  कैपिटल गेन टैक्स दो तरह के होते हैं


  •   शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन टैक्स
  •  लोंग टर्म कैपिटल गैन टैक्स 


शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स क्या होता है


दोस्तों शेयर या फिर किसी म्यूचुअल फंड में लगाया गया पैसा 1 साल से पहले निकालने पर आपको पंद्रह पर्सेंट तक का टैक्स लगेगा जो कि आप सरकार को शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन टैक्स चेक करते हो यह टेक्स्ट अभी टैक्स स्लैब वालों के लिए लगता है 

तो दोस्तों मान लीजिए कि अगर आपके कोई शेयर आज खरीदा या फिर किसी म्यूचल फंड में आपने कोई पैसा आज के दिन में डाला और उसे आप 6 महीने के अंदर निकाल देते हो यानी कि आपने 1 साल पूरा नहीं होने दिया तो

 इसमें जो आपने प्रॉफिट कमाया उसके ऊपर आपको शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा जोकि 15 पर्सेंट का है 

उदहारण  - अगर आपने ₹10000 का प्रॉफिट कमाया है और अपने शेयर या फिर अपने म्युचुअल फंड को अपने 1 साल होने से पहले ही बेच दिया है और आपने अगर उस पर ₹10000 का प्रॉफिट कमाया है

 तो आपको उसका पंद्रह पर्सेंट यानि की डेढ़ हजार रुपे का आपको शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स भरना होगा 


लोंग टर्म कैपिटल गेन टैक्स क्या होता है  


लोंग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में पहले साल  ₹100000 तक के मुनाफे पर आपके ऊपर कोई भी टैक्स नहीं लगता है लेकिन अग तो दोर आप का मुनाफा ₹100000 से ज्यादा हो जाता है तो उस पर आपको 10% का टैक्स लगता है 

जो कि आपका लोंग टर्म कैपिटल गेन टैक्स है तो सो लोंग टर्म कैपिटल गैन टैक्स ओं प्रॉपर्टी बैंक की एफडी आप की ज्वेलरी बोन वगैरा और स्टॉक मार्केट से हुए मुनाफे पर आपको कैपिटल गैंस टैक्स लगता है

 मतलब आपने कोई स्टॉक मार्केट पर मार्केट में या फिर मुचल फंड में अपना कोई भी पैसा इन्वेस्ट किया था उसको आपने 1 साल से ज्यादा रख रखा है और फिर अगर आप उस पर बेचते हो तो अगर आपके पास ₹100000 तक का मुनाफा होता है 

तो आप पर कोई टैक्स नहीं लगता है लेकिन आपका जो मुनाफा है वह एक लाख से ज्यादा है तो बाकी के जो पैसे है उसके ऊपर आप को 10.00 पर्सेंट के हिसाब से टैक्स देना होगा जिसे हम लोंग टर्म कैपिटल गेन टैक्स कहते है 


निष्कर्ष 


आज के इस पोस्ट में मेने आपको Capital Gain Tax Kya Hota Hai - Short Term And Long Term Capital Gain Tax  के बारे में बताया है अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url