इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोले, - Electronic Shop Business In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटेरलीवो में आज हम बात करेंगे  इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोले  -How To Open Electronic Shop Business In Hindi के बारे में यदि आप खुद का इलक्ट्रोनिक शौरूम खोलकर बिज़नेस करना चाहते है तो आपके लिए ये पोस्ट है इसे ध्यान से पूरा पड़े चलिए शुरू करते है 


इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोले,  -How To Open Electronic Shop Business In Hindi
इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोले,  -How To Open Electronic Shop Business In Hindi



इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप बिजनेस क्या होता  है


 इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप बिजनेस में इलेक्ट्रॉनिक के प्रोडक्ट जैसे कि टीवी फ्रिज मोबाइल और माइक्रोवेव वगैरह बेचे जाते हैं जैसे प्रोडक्ट को सेल करने का बिजनेस यह होता है इसमें आप शोरूम खोल कर अलग-अलग कंपनी केयर प्रोडक्ट भेज सकते हैं जैसा कि आप अगर किसी बाजार में स्टोर पर जाते इलेक्ट्रिक स्टोर पर तो सेम वही यह बिजनेस है और इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं 

 बिजनेस कि शुरुआत कैसे करें


इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको इस बिजनेस के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिज़नेस एक बड़ी बिजनेस होती है इसको स्टार्ट करने में लागत इलाकों में लगता है इसलिए यह बहुत जरूरी है 

कि आपको यह बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए आप यह जानकारी किसी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में कुछ दिन रहकर या फिर कुछ दिन काम कर कर भी ले सकते हो या फिर अपने किसी करीबी से जान सकते हैं जो कि खुद इस काम से जुड़ा हुआ है तो इस तरह से आप जानकारी इस बिजनेस की हासिल कर सकते हो 


दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको अपने मिशन और विजन को जानना बहुत ही जरूरी होता है यानी कि आपको आपके लक्ष्य को जानना है

 कि आप क्या करने जा रहे हो आपका पूरा बिजनेस प्लान किया है आपका बजट क्या है आप अपने बिजनेस को कितना आगे तक ले कर जाना चाहते हो

 आप के टारगेट कस्टमर कौन-कौन होंगे यह सारी चीजें आपको पूरा प्लान तैयार करके जाननी होगी वह भी इस बिजनेस को शुरू करने से पहले

 सही जगह का चुनाव 


 दोस्त आप बात करते हैं कि आपको सही जगह का चुनाव करना है तो वह आप कैसे करेंगे दोस्तों ध्यान रखें इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप बिजनेस के लिए जानकारी और पूरे बिजनेस प्लान के बाद ही आप शॉप  या शोरूम के लिए सही जगह का चुनाव करें

 आपका शॉप  या शोरूम किसी अच्छे और बड़े मार्केट में होना चाहिए दोस्तों जहां लोगों का शॉपिंग के लिए ज्यादा आना जाना होता है क्योंकि ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए किसी बड़े मार्केट या फिर बड़े दुकान की तरफ भी जाते हैं

 इसलिए आप इस बात का खास ध्यान दें कि आपका शॉप या शोरूम सही जगह पर हो दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप खोलने के लिए आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ती है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे कि फ्रीज वाशिंग मशीन माइक्रोवेव जैसे प्रोडक्ट ज्यादा स्पेस लेते हैं 

यानी कि ज्यादा जगह ले लेते हैं इसलिए इन चीजों को स्टोर करने के लिए आपको कम से कम 1000 स्क्वायर फीट की जरूरत पड़ेगी तो अच्छी तरह से डेकोरेशन और फर्नीचर के साथ होना चाहिए 

दोस्तों क्योंकि आप यह शोरूम खोल रहे हैं क्योंकि इस बिजनेस के लिए टोपिया शोरूम का अच्छा दिखना भी बहुत जरूरी होता है दोस्तों के कस्टमर आएगा आपको तो पी उसको अच्छी नहीं लगेगी तो वह आपसे यहां से सामान खरीदेगा ही नहीं तो इस बात का ध्यान रखें हमेशा 


लाइसेंस और कुछ पंजीकरण


इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप खोलने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया को आप को पूरा करना होगा जिसके लिए कुछ चीजों की जैसे कि लाइसेंस और पंजीकरण की जरूरत पड़ती है जैसे कि 

  • आपको करना होगा शॉप का एक अच्छा सा नाम आपको रखना होगा 
  • उसके बाद कंपनी का चुनाव करना है क्या आप इसे प्राइवेट लिमिटेड करना चाहते हैं या फिर एलएलपी में खोलना चाहते हैं 
  •  जीएसटी रजिस्ट्रेशन आपको कराना होगा जीएसटी नंबर लेना होगा 
  • उसके बाद दोस्तों शॉप खोलने का रजिस्ट्रेशन आपको कराना होगा
  •  उसके बाद ISO तो लाइसेंस सर्टिफिकेट भी लगेगा
  •  अगर खुद का जमीन हो तो आप बिल्डिंग की परमिट भी ले
  •  उसके बाद ट्रेड लाइसेंस भी आपको लगेगा 
  • उसके बाद एमएसएमई लाइसेंस भी आपको जरूरत होगी
  •  उसके बाद दोस्तो एबी आईएस यानी कि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड इसका लाइसेंस भी आपको लेना पड़ेगा 
  • उसके बाद करंट अकाउंट आपका खुलवाना पड़ेगा क्योंकि बैंक में खुलता है तो करंट अकाउंट आप जरूर खुलवा आइए 
  • उसके बाद अगर किसी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं आप तो उसकी कागजी प्रक्रिया को भी आपको पूरा करना होगा 


सही कलेक्शन क्या होगा 


इलेक्ट्रॉनिक आइटम ऐसा आइटम है जो एक-एक प्रोडक्ट बहुत ही सारे कंपनियों का अलग-अलग दाम का मार्केट में उपलब्ध होता है तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास हर प्रकार का और हर बजट का आइटम हो

 क्योंकि सब लोगों का अलग अलग बजट भी होता है और उनका मांग भी अपने बजट के अनुसार ही होता है आप कलेक्शन में अच्छे कंपनी का माल ज्यादा रखें जो मार्केट में ज्यादा प्रचलित है और जिस पर लोगों का भरोसा भी काफी ज्यादा हो उस कंपनी का माल आप ज्यादा रखें दोस्तों यहां पर मैं कुछ कंपनियां है जैसे

  • SONY
  • SAMSUNG
  • GODREJ
  • HAIER
  • LG
  • WHIRLPOOL
  • SYSKA
  • ONIDA
  • PANASONIC
  • SANSUI
  • VOLTAS 


सेट कंपनियां दोस्तों इन कंपनी का माल ज्यादा से ज्यादा रखें क्योंकि यह कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुनिया में ज्यादा प्रचलित है और लोगों का भरोसा इन कंपनियों के प्राइवेट प्रोडक्ट पर ज्यादा है उसके बाद दोस्तों बात करते के कौन से प्रोडक्ट आप भेज सकते हैं 


कौनसे प्रोडक्ट बेचे

Electronics shop में 


  •  electronic appliances
  • electronic mobile ke product aur mobile ki accessories 
  •  electronic lighting 
  •  electronic fancy lighting 
  • electronic hardware 
  • electronic computer and laptop bag 

इन्वेस्टमेंट कितना होगा 


आपका अगर आप यह बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो दोस्तों यह रेंट और सिक्योरिटी यानी कि मनी और एरिया पर निर्भर करता है वैसे रेंट एक अच्छे शहर में देखा जाए तो 20000 तक भी आपको रैट पर पड़ सकता है अगर आप दुकान किराए से लेते हैं 

तो और कंप्यूटर काउंटर डेकोरेशन फर्नीचर वर्क फॉर इलेक्ट्रिक वर्क पर आपका ₹100000 तक भी लग सकता है या फिर उससे ज्यादा भी हो सकता है यह आप पर निर्भर करता है दोस्त अब बिजली कनेक्शन उसके साथ में बिजली बिल जो 1 महीने का होगा वह ₹10000 तक होगा

 साथ ही  दोस्त आप 2 कर्मचारी आपको रखने पड़ेंगे जिससे अगर आप 10000 भी महीने का हिसाब से तनख्वाह देते हैं तो ₹20000 महीने के ऊपर हो गए साथी दोस्तों आपका माल लेने में खर्च करना होगा जो कि आपको ₹1000000 तो लग ही जाएगा 

उसके बाद मिसलेनियस के लिए आपको ₹10000 और एडवरटाइजिंग के लिए भी आपको ₹10000 खर्च करने चाहिए आप चाहे तो खर्च कर सकते हैं इस तरह कुल लागत आपकी 15 लाख तक हो सकती है और इससे ज्यादा भी आ सकती है तू इस बात का हमेशा ध्यान रखें क्योंकि आप एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम खोलने जा रहे हैं 

कितनी कमाई होगी 


दोस्तों अगर मुनाफे की बात करें तो बी गैप लाइन से जैसे टीवी फ्रिज वॉशिंग मशीन इन पर आपको 20 से 30% का मार्जिन मिल जाता है इतना आप कमा सकते हो इन प्रोडक्ट से वहीं अगर लैपटॉप और मोबाइल फोन पर बात करें तो आपको 10 से 20% आपको मार्जिन लगता है

 इसके लिए उसके बाद लाइटिंग थे जो आइटम होती है उस पर 25 से 40% तक का आपका मार्जिन लगेगा यानी कि आपका 25% पैसा कमा सकते हो उसके बाद मोबाइल की जो ऐसे शरीर से और दूसरे भी प्रोडक्ट है उस में 30 से लेकर 50% तक का आप मार्जिन के साथ भेज सकते हो 

और कमा सकते हो इसके अलावा मुनाफा दोस्तों इस बात पर भी निर्भर करता है कि ग्राहक एक बार पेमेंट करके सामान ले रहा है या फिर आपसे वह सामान इंस्टॉलमेंट पर खरीद रहा है क्योंकि दोस्तों स्टॉलमेंट पर लेने से आपका मर्जी और भी ज्यादा बढ़ जाएगा या ज्यादा कमाओगे 

  

माल कहा से लेना चाहिए


तो इसके लिए दोस्तों हर हरिया में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट प्रोडक्ट का $1 होता है या होलसेल मार्केट भी होता है जहां से संपर्क करके आप माल ले सकते हैं इसके अलावा आप कंपनी का फ्रेंचाइजी लेकर भी प्रोडक्ट देख सकते हैं

 उसको छोटी-मोटी मशीन या ऐसे सर इसके लिए आप बड़े शहरों में जाइए बड़े-बड़े शहरों की होलसेल मार्केट में चाहिए जैसे कि दिल्ली-मुंबई वगैरह या तो आप प्रोडक्ट विदेश से भी इंपोर्ट कर सकते हैं

 दोस्तों इन में आपको माल सस्ता भी मिलता है और आप ज्यादा मार्जिन लगाकर उन्हें भेज भी सकते हैं 


सेल को ज्यादा कैसे बढ़ाये

सेल के लिए जरूरी है कि आप सही प्रोडक्ट के साथ ग्राहक का भरोसा भी जीते यह सबसे अच्छा तरीका है सेल को बढ़ाने का दोस्तों ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक आइटम में वारंटी गारंटी भी होती है

 दोस्तों इस स्थिति में प्रोडक्ट खराब होने पर आसानी से ग्राहक को यह सुविधा दें ताकि वह आप से जुड़ा रहे दोस्तों फेस्टिवल के मौके पर ग्राहक को ओपन देते रहिए आप हमेशा साथ ही आसान इंस्टॉलमेंट की सुविधा भी आप रखें 

ताकि जो लोग इस कमेंट पर खरीदना चाहते हैं वह लोग आपसे खरीदें और आप ट्राई कीजिए कि आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भी जोड़ें ताकि लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं 

वह भी आपसे माल ले सके और ज्यादा से ज्यादा अपनी दुकान का प्रचार कीजिए यह सबसे अच्छी बात है सेल को बढ़ाने के लिए 


निष्कर्ष 

दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोले,  -How To Open Electronic Shop Business In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमें कमेंट करके जरूर बताये 






Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url