घर और किचन से चीटियां कैसे भगाये

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटरलीवो में आज हम आपको बताने वाले है घर या किचन या घर के किसी भी हिस्से से चीटियां कैसे भगाये 

How to get ants out of home and kitchen in Hindi


 चीटियां आपको हर घर और किचन में आसानी से मिल जाती है और हम कोई मीठी चीज जहां कहीं पर खुले में छोड़ देते हैं यह हजारों की संख्या में पहुंच जाती है अगर चीनी का डब्बा थोड़ा सा खुला रह जाता है तो डिब्बे में चीटियों का हमला हो जाता है फिर इन्हें आसानी से कैसे भगाया जाए परेशान हो जाते हैं आइए जानते हैं चीटियों को आसानी से कैसे भगाएं


नींबू से चीटियां कैसे भगाये


How to get the ants out of the lemon


निम्बू से भगाये दोस्तों हम मानव को नींबू को जितना ही पसंद है उतना ही चीटियों को उतना ही नापसंद है बल्कि 1 शब्दों में कहा जाए तो नींबू चीटियों का दुश्मन होता है अगर नींबू के छिलके या नींबू के पत्ते जहां चींटी होगी वहां अगर आप डाल देते हैं तो चींटी अपने आप भाग जाएंगे 


तेज पत्ता से चीटियां कैसे भगाये


How to get ants out of bay leaves


तेज पत्ते को  गरम मसाले के रूप में करते हैं या दाल में तड़का लगाते हैं   लेकिन यह आपके किचन में चीटियों को भी भगाने में काम करता है जहां पर भी किचन में आपको चींटी दिखे वहां पर तेज पत्ते  के टुकड़े डाल दीजिए या आप अपने डोर और कैबिनेट में तेज पत्ते  का एक टुकड़ा डाल दीजिए यकीन मानिए की चीटियां  भाग जाएगी 


सिरका से चीटियां कैसे भगाये


How to get the ants out of the vinegar



सिरके का इस्तमाल  अचार में इसका प्रयोग में भी किया जाता है लेकिन आज हम आपको चींटी भगाने में भी कैसे इस्तेमाल होता है यह बताते हैं आप सफेद सिरका लीजिए और बराबर मात्रा में पानी में मिला दीजिए जहां पर आपको चींटी दिखे वहां इसको स्प्रे कर दीजिए या उसके पानी से आपको पोछा लगा दीजिए इससे निकलने वाला खुसबू से चींटी खत्म हो जाएंगे और चींटी अपना रास्ता भटक जाएंगी 


लौंग से चीटियां कैसे भगाये


How to get the ants out of the cloves



लौंग का प्रयोग गरम मसाले के रूप में या अगर हमारे दांत में दर्द हो तो हम लॉन्ग का तेल का प्रयोग करते हैं लेकिन आज हम बता रहे हैं आपको कि लॉन्ग से आप कैसे चीटियों को भगा सकते  हैं और खाने-पीने की मीठी चीज पर चीटियां आ जाती है  जैसे बिस्किट या और भी कई सारी चीज होती है तो आप उस  अंदर ही एक या 2 लॉन्ग डाल कर रखे जो भी आपकी मीठी चीज़े है उनमे लॉन्ग को डाल दे चीटिया नहीं आएगी 


निष्कर्ष 

 उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट घर और किचन से चीटियां कैसे भगाये  जरूर पसंद आयी होगी दोस्तों अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमें कम्मेंट करके जरूर बताये 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url