घर और किचन से चीटियां कैसे भगाये
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटरलीवो में आज हम आपको बताने वाले है घर या किचन या घर के किसी भी हिस्से से चीटियां कैसे भगाये
चीटियां आपको हर घर और किचन में आसानी से मिल जाती है और हम कोई मीठी चीज जहां कहीं पर खुले में छोड़ देते हैं यह हजारों की संख्या में पहुंच जाती है अगर चीनी का डब्बा थोड़ा सा खुला रह जाता है तो डिब्बे में चीटियों का हमला हो जाता है फिर इन्हें आसानी से कैसे भगाया जाए परेशान हो जाते हैं आइए जानते हैं चीटियों को आसानी से कैसे भगाएं
नींबू से चीटियां कैसे भगाये
निम्बू से भगाये दोस्तों हम मानव को नींबू को जितना ही पसंद है उतना ही चीटियों को उतना ही नापसंद है बल्कि 1 शब्दों में कहा जाए तो नींबू चीटियों का दुश्मन होता है अगर नींबू के छिलके या नींबू के पत्ते जहां चींटी होगी वहां अगर आप डाल देते हैं तो चींटी अपने आप भाग जाएंगे
तेज पत्ता से चीटियां कैसे भगाये
तेज पत्ते को गरम मसाले के रूप में करते हैं या दाल में तड़का लगाते हैं लेकिन यह आपके किचन में चीटियों को भी भगाने में काम करता है जहां पर भी किचन में आपको चींटी दिखे वहां पर तेज पत्ते के टुकड़े डाल दीजिए या आप अपने डोर और कैबिनेट में तेज पत्ते का एक टुकड़ा डाल दीजिए यकीन मानिए की चीटियां भाग जाएगी
सिरका से चीटियां कैसे भगाये
सिरके का इस्तमाल अचार में इसका प्रयोग में भी किया जाता है लेकिन आज हम आपको चींटी भगाने में भी कैसे इस्तेमाल होता है यह बताते हैं आप सफेद सिरका लीजिए और बराबर मात्रा में पानी में मिला दीजिए जहां पर आपको चींटी दिखे वहां इसको स्प्रे कर दीजिए या उसके पानी से आपको पोछा लगा दीजिए इससे निकलने वाला खुसबू से चींटी खत्म हो जाएंगे और चींटी अपना रास्ता भटक जाएंगी
लौंग से चीटियां कैसे भगाये
लौंग का प्रयोग गरम मसाले के रूप में या अगर हमारे दांत में दर्द हो तो हम लॉन्ग का तेल का प्रयोग करते हैं लेकिन आज हम बता रहे हैं आपको कि लॉन्ग से आप कैसे चीटियों को भगा सकते हैं और खाने-पीने की मीठी चीज पर चीटियां आ जाती है जैसे बिस्किट या और भी कई सारी चीज होती है तो आप उस अंदर ही एक या 2 लॉन्ग डाल कर रखे जो भी आपकी मीठी चीज़े है उनमे लॉन्ग को डाल दे चीटिया नहीं आएगी
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट घर और किचन से चीटियां कैसे भगाये जरूर पसंद आयी होगी दोस्तों अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमें कम्मेंट करके जरूर बताये